अब सुखराम चौधरी चर्चा में भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में पिछली दो बरसातों में सड़कों को भारी नुकसान हुआ है. उन सड़कों की मरम्मत के लिए पैसे का प्रावधान किया जाए. उन्होंने कहा प्रदेश में जो प्राकृतिक आपदा आई है, हमारे विधानसभा क्षेत्र में नुकसान की भरपाई के लिए पैसा ही नहीं दिया जा रहा है.
HIMACHAL BUDGET SESSION: 'PWD के बजट में 731 करोड़ की हुई कटौती', रणधीर शर्मा ने कटौती प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उठाए सवाल - HP VIDHAN SABHA BUDGET SESSION


By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : March 25, 2025 at 11:18 AM IST
|Updated : March 25, 2025 at 1:41 PM IST
शिमला: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र का 13वां दिन है. ये सत्र 28 मार्च तक चलेगा. बीते कल भी सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच विभिन्न मुद्दों पर तीखी बहस देखने को मिली थी. आज भी सदन में गहमागहमी होने के पूरे आसार है. कल विधानसभा में कानून व्यवस्था पर लाया गया कटौती प्रस्ताव गिर गया था. विपक्ष ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सदन से वॉकआउट भी किया था.
LIVE FEED
पिछली दो बरसातों में सड़कों को भारी नुकसान हुआ: सुखराम चौधरी
PWD के बजट में 731 करोड़ की कटौती हुई: रणधीर शर्मा
अब चर्चा में रणधीर शर्मा भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में PWD एक महत्वपूर्ण विभाग है. सरकार ने इस विभाग के बजट में कटौती कर दी ही. पिछले साल वर्ष 2024-25 में सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए बजट में 2168 करोड़ का प्रावधान था, लेकिन इस बार यही बजट अब 1492 करोड़ रह गया है. यानी सड़क और पुलों के निर्माण के लिए बजट में 676 करोड़ की कटौती हुई है. उन्होंने कहा का PWD के ओवरऑल बजट में भी कटौती की गई है. पिछली साल वर्ष 2024-25 में PWD का ओवरऑल बजट 3945 करोड़ था. जो इस बार 3214 करोड़ रह गया है. यानी 731 करोड़ की कटौती हुई है.
सड़क पुल एवं भवन निर्माण पर कटौती प्रस्ताव पर चर्चा
सदन में अब लोक निर्माण सड़क पुल एवं भवन पर कटौती प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. इसमें विपिन सिंह परमार भाग ले रहे हैं. विपिन सिंह परमार ने कहा कि हिमाचल में 42 हजार करोड़ की लागत से पांच फोरलेन बन रहे हैं, जिससे हिमाचल में लोगों का सफर और भी आसान हो जाएगा. फोरलेन में टनलों की भी व्यवस्था की गई है. जिससे एक स्थान से दूसरे स्थान तक की दूरी कम होगी
पिछली सरकार ने की थी आम आदमी की चिंता: दलीप सिंह
सरकाघाट के विधायक चर्चा में भाग लेते हुए दलीप सिंह ने कहा कि, पिछली सरकार ने बहुत सी योजनाएं सहारा, हिमकेयर और आयुष्मान योजना लाई थी.सरकार ने गरीब आदमी की चिंता की थी.
ये बजट शहरों और बड़े संस्थानों के लिए: जनकराज
बीजेपी विधायक जनक राज ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि इस बार का बजट शहरों और बड़े संस्थानों के लिए है. छोटे संस्थानों की बेहतरी के लिए प्रभावी कदम नहीं है. अस्पताल में जितने जरूरी डॉक्टर हैं उतना ही जरूरी दूसरा स्टाफ भी है.
विनोद कुमार ने उठाया पैट मशीनों का मुद्दा
नाचन के विधायक विनोद कुमार ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि, बजट में हर बार बेहतर सुविधाओं की जाती है, लेकिन इस पर अमल नहीं होता. प्रदेश में पैट स्कैन की सुविधा नहीं है. गरीबों को 108 एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल रही.
बलवीर वर्मा ने उठाया एंबुलेंस चालकों के वेतन का मुद्दा
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर कटौती प्रस्ताव में चर्चा के दौरान चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने कहा कि 102 और 108 एंबुलेंस में करीब 1500 ड्राइवर सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन इनका वेतन को बढ़ाने के लिए बजट में कोई चर्चा नहीं हुई हैं.
पूर्व सीएम जयराम ने खनन पर लीज के लिए दी गई जमीन का मुद्दा उठाया
प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर नालागढ़ में खनन के लिए लीज पर दी गई जमीन को लेकर कहा कि आपकी पार्टी में ऐसे लोग हैं, जिनको 600 बीघा जमीन लीज पर है. विधानसभा सदन में अधिकारी सूचना दे रहे हैं ये सही नहीं है. ये ठीक की जानी चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इस पर कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने जो तथ्य सदन में लाए हैं. मैं इस रिकॉर्ड को देखूंगा.
टांडा मेडिकल कॉलेज में सृजित होंगे रेजिडेंट डॉक्टर के पद
विधायक आरएस बाली के सवाल के जवाब में सीएम सुक्खू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि एक साल के अंदर आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं को विकसित किया जाएगा. टांडा में रेजिडेंट डॉक्टर के पद भी सृजित किए जाएंगे.
शिमला: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र का 13वां दिन है. ये सत्र 28 मार्च तक चलेगा. बीते कल भी सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच विभिन्न मुद्दों पर तीखी बहस देखने को मिली थी. आज भी सदन में गहमागहमी होने के पूरे आसार है. कल विधानसभा में कानून व्यवस्था पर लाया गया कटौती प्रस्ताव गिर गया था. विपक्ष ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सदन से वॉकआउट भी किया था.
LIVE FEED
पिछली दो बरसातों में सड़कों को भारी नुकसान हुआ: सुखराम चौधरी
अब सुखराम चौधरी चर्चा में भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में पिछली दो बरसातों में सड़कों को भारी नुकसान हुआ है. उन सड़कों की मरम्मत के लिए पैसे का प्रावधान किया जाए. उन्होंने कहा प्रदेश में जो प्राकृतिक आपदा आई है, हमारे विधानसभा क्षेत्र में नुकसान की भरपाई के लिए पैसा ही नहीं दिया जा रहा है.
PWD के बजट में 731 करोड़ की कटौती हुई: रणधीर शर्मा
अब चर्चा में रणधीर शर्मा भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में PWD एक महत्वपूर्ण विभाग है. सरकार ने इस विभाग के बजट में कटौती कर दी ही. पिछले साल वर्ष 2024-25 में सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए बजट में 2168 करोड़ का प्रावधान था, लेकिन इस बार यही बजट अब 1492 करोड़ रह गया है. यानी सड़क और पुलों के निर्माण के लिए बजट में 676 करोड़ की कटौती हुई है. उन्होंने कहा का PWD के ओवरऑल बजट में भी कटौती की गई है. पिछली साल वर्ष 2024-25 में PWD का ओवरऑल बजट 3945 करोड़ था. जो इस बार 3214 करोड़ रह गया है. यानी 731 करोड़ की कटौती हुई है.
सड़क पुल एवं भवन निर्माण पर कटौती प्रस्ताव पर चर्चा
सदन में अब लोक निर्माण सड़क पुल एवं भवन पर कटौती प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. इसमें विपिन सिंह परमार भाग ले रहे हैं. विपिन सिंह परमार ने कहा कि हिमाचल में 42 हजार करोड़ की लागत से पांच फोरलेन बन रहे हैं, जिससे हिमाचल में लोगों का सफर और भी आसान हो जाएगा. फोरलेन में टनलों की भी व्यवस्था की गई है. जिससे एक स्थान से दूसरे स्थान तक की दूरी कम होगी
पिछली सरकार ने की थी आम आदमी की चिंता: दलीप सिंह
सरकाघाट के विधायक चर्चा में भाग लेते हुए दलीप सिंह ने कहा कि, पिछली सरकार ने बहुत सी योजनाएं सहारा, हिमकेयर और आयुष्मान योजना लाई थी.सरकार ने गरीब आदमी की चिंता की थी.
ये बजट शहरों और बड़े संस्थानों के लिए: जनकराज
बीजेपी विधायक जनक राज ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि इस बार का बजट शहरों और बड़े संस्थानों के लिए है. छोटे संस्थानों की बेहतरी के लिए प्रभावी कदम नहीं है. अस्पताल में जितने जरूरी डॉक्टर हैं उतना ही जरूरी दूसरा स्टाफ भी है.
विनोद कुमार ने उठाया पैट मशीनों का मुद्दा
नाचन के विधायक विनोद कुमार ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि, बजट में हर बार बेहतर सुविधाओं की जाती है, लेकिन इस पर अमल नहीं होता. प्रदेश में पैट स्कैन की सुविधा नहीं है. गरीबों को 108 एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल रही.
बलवीर वर्मा ने उठाया एंबुलेंस चालकों के वेतन का मुद्दा
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर कटौती प्रस्ताव में चर्चा के दौरान चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने कहा कि 102 और 108 एंबुलेंस में करीब 1500 ड्राइवर सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन इनका वेतन को बढ़ाने के लिए बजट में कोई चर्चा नहीं हुई हैं.
पूर्व सीएम जयराम ने खनन पर लीज के लिए दी गई जमीन का मुद्दा उठाया
प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर नालागढ़ में खनन के लिए लीज पर दी गई जमीन को लेकर कहा कि आपकी पार्टी में ऐसे लोग हैं, जिनको 600 बीघा जमीन लीज पर है. विधानसभा सदन में अधिकारी सूचना दे रहे हैं ये सही नहीं है. ये ठीक की जानी चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इस पर कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने जो तथ्य सदन में लाए हैं. मैं इस रिकॉर्ड को देखूंगा.
टांडा मेडिकल कॉलेज में सृजित होंगे रेजिडेंट डॉक्टर के पद
विधायक आरएस बाली के सवाल के जवाब में सीएम सुक्खू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि एक साल के अंदर आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं को विकसित किया जाएगा. टांडा में रेजिडेंट डॉक्टर के पद भी सृजित किए जाएंगे.