शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को अपना तीसरा बजट पेश किया. इस बजट में सीएम सुक्खू ने किसानों, बागवानों और पशुपालकों के लिए अहम घोषणाएं की हैं जिनकी जानकारी इस तरह से है.
पशुपालकों के लिए घोषणाएं
- दूध का बढ़ाया गया समर्थन मूल्य
- गाय के दूध का दाम 45 रुपये से बढ़ाकर किया गया 51 रुपये प्रति लिटर
- भैंस का दूध 55 रुपये से बढ़ाकर किया गया 61 रुपये प्रति लिटर
किसानों के लिए घोषणाएं
- फसलों पर भी बढ़ाया गया MSP
- प्राकृतिक मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य 30 रुपये से किया गया 40 रुपये प्रति किलो
- प्राकृतिक गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 40 से किया गया 60 रुपये प्रति किलो
- कच्ची हल्दी का न्यूनतम समर्थन मूल्य किया गया 90 रुपये प्रति किलो
- ऊना जिले में 20 करोड़ रुपए की लागत से पोटेटो प्रोसेसिंग यूनिट होगी स्थापित
- फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए ‘मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना’ के तहत सोलर फैंसिंग में की जाएगी सहायता
- हमीरपुर में स्पाइस पार्क का किया जाएगा निर्माण
मछुआरों के लिए घोषणा
- मछुआरों को नई नाव खरीदने पर 40 से 60 प्रतिशत तक मिलेगा अनुदान
- 20 हजार से अधिक मछुआरों और मछली पालक किसानों की रॉयल्टी दर 15 प्रतिशत से घटाकर की गई 7.5 प्रतिशत
- हिमाचल में 120 नई ट्राउट यूनिट की होगी स्थापना
बागवानों के लिए घोषणाएं
- यूनिवर्सल कार्टन का होगा इस्तेमाल
- शिवा परियोजना में 100 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च
- ये भी पढ़ें: हिमाचल बजट 2025-26: फूड वैन पर मिलेगी 30 प्रतिशत सब्सिडी, प्रदेश में खोले जाएंगे फाइव-स्टार नेचुरल केयर सेंटर
- ये भी पढ़ें: Himachal Budget 2025 Live: सीएम सुक्खू ने सबसे बड़ा बजट किया पेश, जानें हर 100 रुपये में से कितनी रकम कहां होगी खर्च