ETV Bharat / state

मायावती ने राहुल गांधी से वक्फ संशोधन बिल पर चुप्पी को लेकर पूछा सवाल - WAQF AMENDMENT BILL

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. कहा, भाजपा कार्यकर्ताओं को मिली है छूट.

बसपा सुप्रीमो मायावती.
बसपा सुप्रीमो मायावती. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 12, 2025 at 11:58 AM IST

1 Min Read

लखनऊ: लोकसभा सत्र के दौरान पेश हुए वक्फ संशोधन बिल की चर्चा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चुप्पी साधने पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ने निशाना साधा है. मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर राहुल गांधी के चुप्पी साधने पर सवाल पूछा है.

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 'वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में हुई लंबी चर्चा में नेता प्रतिपक्ष द्वारा कुछ नहीं बोलना अर्थात सीएए की तरह संविधान उल्लंघन का मामला होने के विपक्ष के आरोप के बावजूद इनका चुप्पी साधना क्या उचित है? इसे लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश व इंडिया गठबंधन में भी बेचैनी स्वाभाविक है'.

आगे लिखा 'वैसे भी देश में बहुजनों के हित, कल्याण एवं सरकारी नौकरी व शिक्षा आदि में इन वर्गों के आरक्षण के अधिकार को निष्प्रभावी और निष्क्रिय बनाकर इन्हें वंचित बनाए रखने के मामले में कांग्रेस, बीजेपी आदि यह पार्टियां बराबर की दोषी है. धार्मिक अल्पसंख्यकों को भी इनके छलावे से बचना जरूरी है. इनके ऐसे रवैया के कारण उत्तर प्रदेश में भी बहुजनों की स्थिति हर मामले में काफी बदहाल व त्रस्त है, जबकि भाजपाइयों को कानून हाथ में लेने की छूट है. साथ ही बिजली व अन्य सरकारी विभागों में बढ़ते हुए निजीकरण से हालात चिंतनीय बने हैं. सरकार जन कल्याण का संवैधानिक दायित्व सही से निभाए'.

यह भी पढ़ें: पौधे को पेड़ बनाओ, तभी मिलेगी PHD की डिग्री; BBAU ने शुरू की नई व्यवस्था

लखनऊ: लोकसभा सत्र के दौरान पेश हुए वक्फ संशोधन बिल की चर्चा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चुप्पी साधने पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ने निशाना साधा है. मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर राहुल गांधी के चुप्पी साधने पर सवाल पूछा है.

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 'वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में हुई लंबी चर्चा में नेता प्रतिपक्ष द्वारा कुछ नहीं बोलना अर्थात सीएए की तरह संविधान उल्लंघन का मामला होने के विपक्ष के आरोप के बावजूद इनका चुप्पी साधना क्या उचित है? इसे लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश व इंडिया गठबंधन में भी बेचैनी स्वाभाविक है'.

आगे लिखा 'वैसे भी देश में बहुजनों के हित, कल्याण एवं सरकारी नौकरी व शिक्षा आदि में इन वर्गों के आरक्षण के अधिकार को निष्प्रभावी और निष्क्रिय बनाकर इन्हें वंचित बनाए रखने के मामले में कांग्रेस, बीजेपी आदि यह पार्टियां बराबर की दोषी है. धार्मिक अल्पसंख्यकों को भी इनके छलावे से बचना जरूरी है. इनके ऐसे रवैया के कारण उत्तर प्रदेश में भी बहुजनों की स्थिति हर मामले में काफी बदहाल व त्रस्त है, जबकि भाजपाइयों को कानून हाथ में लेने की छूट है. साथ ही बिजली व अन्य सरकारी विभागों में बढ़ते हुए निजीकरण से हालात चिंतनीय बने हैं. सरकार जन कल्याण का संवैधानिक दायित्व सही से निभाए'.

यह भी पढ़ें: पौधे को पेड़ बनाओ, तभी मिलेगी PHD की डिग्री; BBAU ने शुरू की नई व्यवस्था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.