ETV Bharat / state

मायावती की भतीजी के दहेज उत्पीड़न का मामला; बसपा जिलाध्यक्ष ने सास-ससुर और पति को पार्टी से निकाला - HAPUR NEWS

हापुड़ बसपा जिलाध्यक्ष ने पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी, श्रीपाल सिंह, विशाल सिंह को पार्टी से बाहर कर दिया.

बसपा सुप्रीमो मायावती की भतीजी एलिस और पति विशाल सिंह.
बसपा सुप्रीमो मायावती की भतीजी एलिस और पति विशाल सिंह. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 11, 2025 at 7:43 AM IST

Updated : April 11, 2025 at 9:19 AM IST

2 Min Read

हापुड़: बसपा सुप्रीमो मायावती की भतीजी की प्रताड़ना मामले में पार्टी ने एक्शन लिया है. बसपा के जिलाध्यक्ष डॉ. एके कर्दम ने हापुड़ नगर पालिका की अध्यक्ष और बीएसपी से जुड़ी पुष्पा देवी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इतना ही नहीं पार्टी ने पुष्पा देवी के पति श्रीपाल सिंह और उनके बेटे विशाल सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने व पार्टी में अनुशासनहीनता के कारण पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.




बता दें कि पुष्पा देवी बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती की भतीजी एलिस की सास हैं. श्रीपाल सिंह ससुर और विशाल सिंह उनके बेटे हैं. मायावती की भतीजी ने इनके अलावा कुल 7 लोगों पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है.



पार्टी विरोधी गतिविधियों का दिया हवाला: जिला अध्यक्ष डॉ. एके कर्दम ने लेटर जारी करते हुए बताया कि बहुजन समाज पार्टी जिला यूनिट द्वारा श्रीपाल सिंह व पुष्पा देवी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हापुड़ और उनके बेटे विशाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने व पार्टी में अनुशासनहीनता के कारण बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इनको पार्टी विरोधी गतिविधियों व पार्टी में अनुशासनहीनता के बारे में कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद इनकी गतिविधियों व कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया. इसकी वजह से पार्टी व मूवमेंट हित में इनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.



2023 में हुई थी शादी: पुलिस को दी तहरीर में मायावती की भतीजी बताया कि उसकी शादी 9 नवंबर 2023 को हापुड़ के रामलीला ग्राउंड निवासी विशाल सिंह के साथ दिल्ली के होटल हयात में हुई थी. शादी के बाद से ही उसके पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी, जेठ भूपेंद्र उर्फ मोनू, जेठानी निशा, नंद शिवनी, मौसा ससुर अखिलेश एक साथ मिलकर इंदिरापुरम गाजियाबाद में एक फ्लैट और 50 लाख रुपए नगद दहेज की मांग करते थे. कहते थे कि तुम्हारी बुआ मायावती बहुजन समाज पार्टी की कर्ताधर्ता हैं और तुम्हारे पास बहुत पैसा है. तुम एक फ्लैट में 50 लाख रुपये की व्यवस्था कर दो. मना करने पर सभी लोग पीड़िता के साथ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देते थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: मायावती की भतीजी दहेज के लिए प्रताड़ित, ससुरालियों ने 50 लाख रुपये और फ्लैट की डिमांड पूरी न होने पर पीटा

हापुड़: बसपा सुप्रीमो मायावती की भतीजी की प्रताड़ना मामले में पार्टी ने एक्शन लिया है. बसपा के जिलाध्यक्ष डॉ. एके कर्दम ने हापुड़ नगर पालिका की अध्यक्ष और बीएसपी से जुड़ी पुष्पा देवी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इतना ही नहीं पार्टी ने पुष्पा देवी के पति श्रीपाल सिंह और उनके बेटे विशाल सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने व पार्टी में अनुशासनहीनता के कारण पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.




बता दें कि पुष्पा देवी बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती की भतीजी एलिस की सास हैं. श्रीपाल सिंह ससुर और विशाल सिंह उनके बेटे हैं. मायावती की भतीजी ने इनके अलावा कुल 7 लोगों पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है.



पार्टी विरोधी गतिविधियों का दिया हवाला: जिला अध्यक्ष डॉ. एके कर्दम ने लेटर जारी करते हुए बताया कि बहुजन समाज पार्टी जिला यूनिट द्वारा श्रीपाल सिंह व पुष्पा देवी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हापुड़ और उनके बेटे विशाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने व पार्टी में अनुशासनहीनता के कारण बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इनको पार्टी विरोधी गतिविधियों व पार्टी में अनुशासनहीनता के बारे में कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद इनकी गतिविधियों व कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया. इसकी वजह से पार्टी व मूवमेंट हित में इनको पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.



2023 में हुई थी शादी: पुलिस को दी तहरीर में मायावती की भतीजी बताया कि उसकी शादी 9 नवंबर 2023 को हापुड़ के रामलीला ग्राउंड निवासी विशाल सिंह के साथ दिल्ली के होटल हयात में हुई थी. शादी के बाद से ही उसके पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी, जेठ भूपेंद्र उर्फ मोनू, जेठानी निशा, नंद शिवनी, मौसा ससुर अखिलेश एक साथ मिलकर इंदिरापुरम गाजियाबाद में एक फ्लैट और 50 लाख रुपए नगद दहेज की मांग करते थे. कहते थे कि तुम्हारी बुआ मायावती बहुजन समाज पार्टी की कर्ताधर्ता हैं और तुम्हारे पास बहुत पैसा है. तुम एक फ्लैट में 50 लाख रुपये की व्यवस्था कर दो. मना करने पर सभी लोग पीड़िता के साथ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देते थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: मायावती की भतीजी दहेज के लिए प्रताड़ित, ससुरालियों ने 50 लाख रुपये और फ्लैट की डिमांड पूरी न होने पर पीटा

Last Updated : April 11, 2025 at 9:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.