जैसलमेर: 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 38वीं वाहिनी ने शुक्रवार को 10 किलोमीटर लंबी प्रेरणादायक पद यात्रा का आयोजन किया. यह यात्रा जैसलमेर स्थित वाहिनी मुख्यालय से शुरू होकर गड़ीसर झील होते हुए हनुमान चौराहा तक पहुंची. इस आयोजन का नेतृत्व कार्यवाहक कमांडेंट इंद्रेश कुमार यादव ने किया, जो क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर उत्तर के उपमहानिरीक्षक योगेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में संपन्न हुआ.
पद यात्रा में BSF के 100 से अधिक अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों ने भाग लिया. यात्रा के दौरान न केवल राष्ट्रभक्ति की भावना झलकी, बल्कि स्थानीय नागरिकों में भी विशेष उत्साह देखा गया. रास्ते में जवानों का स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
कार्यवाहक कमांडेंट इंद्रेश कुमार यादव ने कहा कि 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है. इसे वर्ष 2015 में आरंभ किया गया था. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश के विविध समाजों के बीच सांस्कृतिक एकता, आपसी समरसता और राष्ट्रीय अखंडता को प्रोत्साहित करना है.
पढ़ें: बीएसएफ डीआईजी बोले- 'ऑपरेशन सिंदूर' अब भी एक्टिव मोड में, सीमा पर जवान सतर्क
उन्होंने कहा कि यह पद यात्रा केवल एक प्रतीकात्मक आयोजन नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य स्थानीय लोगों में यह संदेश फैलाना है कि भारत की विविधता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है. अलग-अलग राज्यों, भाषाओं, संस्कृतियों और खानपान से परिपूर्ण यह देश एकता के सूत्र में बंधा है और यही भावना इसे 'श्रेष्ठ भारत' बनाती है.
इस तरह की पहल न केवल सुरक्षा बलों और आम नागरिकों के बीच विश्वास और संवाद को मजबूत करती है, बल्कि एक सशक्त, समरस और जागरूक भारत के निर्माण की दिशा में भी अहम योगदान देती है. यह पहल जैसलमेर में एक प्रेरणा का स्रोत बनी और आने वाले समय में भी ऐसी गतिविधियां सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने में मदद करेंगी.