ETV Bharat / state

देहरादून में BSC के छात्र को लगी गोली, हालत नाजुक, हर एंगल से जांच कर रही पुलिस - STUDENT SHOT HIMSELF

देहरादून में बीएससी छात्र को गोली लग गई. छात्र झारखंड का रहने वाला है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

STUDENT SHOT HIMSELF
देहरादून में BSC के छात्र ने खुद को मारी गोली (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 16, 2025 at 11:09 PM IST

2 Min Read

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक छात्र को गोली लग गई. घटना की जानकारी छात्र के दोस्तों ने ही पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने पिस्टल को कब्जे में ले लिया है. छात्र झारखंड का रहने वाला है. परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है.

थाना प्रेमनगर के मुताबिक, झारखंड रामगढ़ निवासी शशि शेखर देहरादून के झाझरा के पास पीजी में रहकर प्रेमनगर नंदा चौकी के पास स्थित कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा है. बुधवार देर शाम पिस्टल चलने की आवाज से पीजी के अन्य छात्र शशि के कमरे में पहुंचे तो वो घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. छात्रों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना के समय छात्र अकेला था.

सूचना मिलते ही थाना प्रेमनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करते हुए पीजी के अन्य छात्रों से पूछताछ की. छात्र द्वारा ऐसा कदम उठाने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

घटनास्थल से पुलिस ने पिस्टल बरामद की है. छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिवार झारखंड से निकल चुका है. सुबह तक देहरादून आने के बाद पिस्टल के बारे में जानकारी मिल पाएगी. साथ ही छात्र के दोस्तों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.
- मोहन सिंह, प्रभारी,थाना प्रेमनगर -

वाइन शॉप में चोरी करने वाला गिरफ्तार: वहीं, देहरादून नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में वाइन शॉप का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को नेहरू कॉलोनी पुलिस ने बाइपास फ्लाईओवर के नीचे रेलवे पटरी के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने चोर के पास से घटना में चोरी की गई नकदी बरामद की. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है और घटना से 1 दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था.

ये भी पढ़ें: सास को कमरे में बंद कर ससुराल से भागी दुल्हन, प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी, 15 दिन पहले ही हुई थी शादी

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक छात्र को गोली लग गई. घटना की जानकारी छात्र के दोस्तों ने ही पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने पिस्टल को कब्जे में ले लिया है. छात्र झारखंड का रहने वाला है. परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है.

थाना प्रेमनगर के मुताबिक, झारखंड रामगढ़ निवासी शशि शेखर देहरादून के झाझरा के पास पीजी में रहकर प्रेमनगर नंदा चौकी के पास स्थित कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा है. बुधवार देर शाम पिस्टल चलने की आवाज से पीजी के अन्य छात्र शशि के कमरे में पहुंचे तो वो घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. छात्रों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना के समय छात्र अकेला था.

सूचना मिलते ही थाना प्रेमनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करते हुए पीजी के अन्य छात्रों से पूछताछ की. छात्र द्वारा ऐसा कदम उठाने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

घटनास्थल से पुलिस ने पिस्टल बरामद की है. छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिवार झारखंड से निकल चुका है. सुबह तक देहरादून आने के बाद पिस्टल के बारे में जानकारी मिल पाएगी. साथ ही छात्र के दोस्तों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.
- मोहन सिंह, प्रभारी,थाना प्रेमनगर -

वाइन शॉप में चोरी करने वाला गिरफ्तार: वहीं, देहरादून नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में वाइन शॉप का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को नेहरू कॉलोनी पुलिस ने बाइपास फ्लाईओवर के नीचे रेलवे पटरी के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने चोर के पास से घटना में चोरी की गई नकदी बरामद की. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है और घटना से 1 दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था.

ये भी पढ़ें: सास को कमरे में बंद कर ससुराल से भागी दुल्हन, प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी, 15 दिन पहले ही हुई थी शादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.