लखनऊः लखनऊ में एक देवर खरीदारी के बहाने भाभी को होटल ले गया और लस्सी में दवा मिलाकर पिला दी. इसके बाद उसने भाभी से रेप किया. इस दौरान उसके अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिए. बाद में उन्हीं वीडियो से ब्लैकमेल कर उसे अकेला पाने पर अक्सर रेप करने लगा. पीड़िता का आरोप है कि उसने जबरन साथ ले जाकर अपने घर पर रख लिया. परिजनों के विरोध पर जान से मारने की धमकी दी. मायके वालों ने इस मामले में दखल दिया तो धमकी देकर छोड़ दिया. पुलिस पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
पीड़िता के मूताबिक़ वह लखनऊ के एक मोहल्ले में रहती है. चचेरा देवर हरचंदरपुर निवासी करीब छह माह पहले घर आया था. उसे बेटी की शादी की खरीदारी के बहाने नाका ले गया. वहां एक जगह लस्सी में नशीली दवा मिलाकर पिला दी. इसके बाद चारबाग स्थित होटल गोल्ड पैलेस ले गया. वहां पर बातों में फंसाकर रेप किया और अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर घर छोड़ गया.
पीड़िता के मुताबिक आरोपी मौका पाकर वीडियो दिखाकर रेप करने लगा. पीड़िता का आरोप है कि बीती 10 जनवरी को पति छोटे बेटे को परीक्षा दिलाने ले गए थे. बड़ा बेटा काम से बाहर गया था. इसी दौरान आरोपी घर पहुंचा और जबरन उसे लेकर गया. अपने घर पर बंधक बनाकर कई दिनों तक रेप किया, जब पति तलाश करते हुए आरोपी के घर पहुंचे तो धमकी देकर भगा दिया. इसकी जानकारी होने पर मुंबई निवासी उसके भाई जब लखनऊ आए तब वह आरोपी के चंगुल से मुक्त हो सकी. पीड़िता ने इस मामले की शिकायत थाने में की.
सरोजनीनगर इंस्पेक्टर राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल कर आगे की कारवाई की जा रही है.
गाजीपुर में पिता पर मासूम बेटी से रेप का आरोपः जिले के एक गांव में रहने वाले शख्स पर 4-5 साल की मासूम बेटी से रेप का आरोप लगा है. मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार सुबह जब वह उठी तो बेटी के बिस्तर पर खून के धब्बे देखे. पूछने पर मासूम ने पिता की करतूत के बारे में बताया. पुलिस से इसकी शिकायत की है. थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.
गाजीपुर में रेप की अफवाह पर मचा हड़कंपः गाजीपुर में एक विक्षिप्त महिला ने डॉयल 112 पर रेप और हत्या की सूचना दी. सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी तत्काल बताए गए घटना स्थल पर पहुंचे, जहां कुछ भी ऐसे नहीं मिला. मोबाइल नंबर की मदद से सूचना देने वाले के पास पहुंचे तब महिला के विक्षिप्त होने की बात पता चली.
ये भी पढ़ेंः CM योगी की 3.56 लाख किसानों को सौगात, गेहूं बेचने में मिली ये बड़ी राहत