कैमूर: बिहार के कैमूर में शादी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दूल्हा धूमधाम से बारात लेकर अपनी दुल्हन लेने पहुंचा था. शादी की शहनाई के बीच सारे रस्म-ओ-रिवाज से शादी हो रही थी. फिर बारी आई दुल्हन की मांग भरने की, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हा संग सारे बाराती थाना पहुंच गए.
सिंदूर लगाने के दौरान हिला हाथ तो..: दरअसल सिंदूर दान के समय दूल्हे का हाथ कांप रहा था जिसके बाद दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. दूल्हा पक्ष ने दुल्हन पक्ष को काफी समझाया लेकिन बात नहीं बनी. दुल्हन का कहना है कि "लड़का पागल है. शादी नहीं करेंगे."
"शादी करने गए थे. सिंदूर लगाने के समय हाथ हिल गया तो लड़की भाग गई. बोली लड़का पागल है, शादी नहीं करेंगे."- दूल्हा
हो चुकी थी शादी के सारी रस्मे: बता दें कि भभुआ थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है. दूल्हा बारात लेकर शादी करने आया हुआ था. द्वार पूजा की रस्में पूरी कर ली गई थी. बरनेत चढ़ा दिया गया.जब सिंदूर दान की बारी आई तो लड़के का सिंदूर करने के समय हाथ नहीं उठा तो लड़की और उसके परिजनों ने शादी करने से इनकार कर दिया.
पुलिस ने समझाया लेकिन नहीं बनी बात: वहीं जब डायल 112 पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस घटनास्थल पहुंच कर दोनों पक्षों को भभुआ थाना जाने की सलाह दी. जिसके बाद दोनों पक्ष थाना पहुंचे. काफी देर तक मान मनौवल और समझौता होता रहा, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अंत में दूल्हे को बिना दुल्हन वापस बारात लेकर घर लौटना पड़ा.
दहेज का पैसा वापस करने की मांग: लड़के पक्ष के लोगों ने बताया कि सिंदूर दान के समय हाथ हिलने पर लड़की ने लड़के को पागल बताते हुए शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद लड़की पक्ष के लोग लड़के पक्ष से दहेज में दिया पैसा वापस मांगने लगे.
"एक लाख रुपए में शादी तय हुआ था, हमको 90 हजार रुपए नगद मिला था. जिसमें 30 हजार रुपए का गहना खरीदे. 20 हजार रुपए का साड़ी, 10 हजार रुपए का डीजे, और बाकी पैसे का छोटे वाहन से बारात लेकर आए हैं, जिसमें सारा पैसा खर्च हो गया."- दूल्हे के पिता
"सब रस्म हो गया था. सिंदूर लगाने के समय लड़का का हाथ हिल गया तो शादी से मना कर दी. लड़की बोलने लगी कि लड़का पागल है. शोर शराबे के कारण लड़का का हाथ हिल गया था. लड़की वाले पैसा मांगने लगे. फिर थाना आए हैं लेकिन लड़की शादी के लिए तैयार नहीं है."- दूल्हे का परिजन
"शादी के वक्त लड़की ने शादी से मना कर दिया था. जिसके बाद दोनों पक्ष भभुआ थाना आए थे, जहां थाना के द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया. उसके बाद भी लड़की पक्ष के लोग नहीं माने और सभी फिर वापस लौट गए. हालांकि अभी तक कोई पक्ष आवेदन नहीं दिए हैं."- मुकेश कुमार, भभुआ थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें
मौत से पहले शॉपिंग की, दुल्हन को फोटो भेजा, बारात निकलने से 4 घंटे पहले दूल्हे ने दी जान
बिहार में शादी के मंडप में दूल्हे के दोस्त ने पूछा सवाल.. घंटों बैठी रह गई दुल्हन, मचा हड़कंप
लाल जोड़े में दूल्हे का इंतजार करती रह गई दुल्हन, मंडप से उठा ले गये किन्नर, जानें मामला