देहरादून: उत्तरकाशी की चर्चित सिलक्यारा टनल के आर-पार होने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. बुधवार यानी 16 अप्रैल यानी आज उत्तराखंड की सबसे लंबी चार किमी निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का ब्रेकथ्रू होने जा रहा है. साथ ही बाबा बौखनाग के भव्य मंदिर में विधिवत रूप से बाबा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी टनल ब्रेकथ्रू और प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मौजूद रहेंगे.
12 नवंबर 2023 को उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसा हुआ था. टनल के प्रवेश द्वार से करीब 400 मीटर पर भूस्खलन होने से करीब 41 मजदूर टनल में फंस गए थे. 41 मजदूरों को टनल से सुरक्षित बहार निकालने के लिए करीब 17 दिन तक कई रेस्क्यू अभियान चले. रेस्क्यू ऑपरेशन में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया. आखिर में 28 नवंबर 2023 को रैट माइनर्स की सहायता से सभी मजदूरों का सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया. सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों और उनके परिजनों के दर्द और पीड़ा को उत्तराखंड कभी नहीं भूल सकता.
वर्ष 2023 में जब सिलक्यारा टनल हादसा हुआ था, तब संकट की उस घड़ी में बाबा बौखनाग के आशीष से बिना किसी जनहानि के रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 15, 2025
अब बाबा की कृपा और श्रमिकों के अथक परिश्रम से टनल आर-पार हो चुकी है। टनल के समीप बाबा बौखनाग का भव्य मंदिर भी बनकर तैयार… pic.twitter.com/7AbHmxyizC
इस हादसे में सभी ने बाबा बौखनाग देवता पर अटूट आस्था दिखाई थी. वहीं अब टनल के मुहाने के पास ही बाबा बौखनाग देवता का मंदिर बनकर तैयार हो गया है. सिलक्यारा टनल निर्माणदायी संस्था की ओर से मंदिर का निर्माण किया गया है. जहां कल बाबा बौखनाग की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.
वहीं, सीएम धामी के जारी कार्यक्रम के मुताबिक, 16 अप्रैल 2025 को सुबह 11:40 बजे सीएम धामी स्यालना हैलीपेड पर उतरने के बाद दोपहर 12 बजे सिलक्यारा टनल के ब्रेकथ्रू होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम, सुरंग का निरीक्षण और नवनिर्मित बाबा बौखनाथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोपहर 1:50 बजे वापस देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे.
बता दें कि वर्ष 2018-19 में यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा से पोल गांव करीब 853.79 करोड़ रुपए की लागत से करीब चार किमी लंबी सुरंग का निर्माण शुरू किया था.
ये भी पढ़ें: