ETV Bharat / state

बिहार में BPSC शिक्षक का अपहरण, जबरन करा दी शादी, पुलिस जांच में नई कहानी का खुलासा - TEACHER KIDNAPPING

बिहार में पकड़ौआ विवाह के लिए का बीपीएससी शिक्षक का अपहरण कर लिया गया. पुलिस ने इसकी जांच की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ.

Pakadua Vivah In Bihar
बिहार में पकड़ौआ विवाह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 11, 2025 at 3:40 PM IST

9 Min Read

दरभंगा: बिहार दरभंगा के रहने वाले राकेश कुमार बीपीएससी शिक्षक हैं. जिले के मध्य विद्यालय ढंगा किरतपुर में इनकी ड्यूटी लगी है. राकेश कुमार रोज कुशेश्वर स्थान के चतरा गांव से अपने किराये के मकान से स्कूल जाते थे, लेकिन बीते मंगलवार 8 अप्रैल को वे स्कूल नहीं पहुंचे.

स्कूल के प्रधानाचार्य काफी देर इंतजार करने के बाद राकेश कुमार को कॉल किए लेकिन उनका फोन स्वीच ऑफ बताया. इसके बाद फिर कुछ देर इंतजार करने के बाद फिर कॉल किया गया लेकिन कॉल नहीं लग पाया. इसके बाद प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने परिजनों को इसकी जानकारी दी.

परिजनों को बताया कि "राकेश का फोन नहीं लग रहा हैं. स्कूल भी नहीं आए हैं. हमलोग भी चिंतित हो गए. उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो कुछ देर बाद पता चला कि राकेश का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है."

ये भी पढ़ें: बिहार में फिर पकड़ौआ विवाह, जमुई से युवक को अगवा कर शेखपुरा में करा दी जबरन शादी

परिजनों को सारा माजरा समझ में आ गया, क्योंकि बीपीएससी शिक्षक बहाली के बाद कई ऐसे शिक्षक हैं जिनका अपहरण कर पकड़ौआ विवाह करा दिया गया है. परिजनों को भी इसी बात की आशंका होने लगी. परिजन इसके बारे में पता लगाने लगे. परिजनों का शक यकीन में बदल गया.

Pakadua Vivah In Bihar
बिहार में पकड़ौआ विवाह (Concept Image)

शिक्षक के बहनोई अशोक कुमार यादव ने पुलिस में साले का अपहण की प्राथमिकी दर्ज करायी और पकड़ौआ विवाह की आशंका जतायी. बताया कि राकेश कुमार मंगलवार सुबह 6 बजे स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में 6 की संख्या में आए लोगों ने उनका अपहरण कर लिया.

बहनोई ने बताया कि बीते माह में लड़की के मामा ने शादी के लिए धमकी दी थी. दरअसल, फरवरी में लड़की वालों ने शादी के लिए स्कूल में जाकर शिक्षक को देखा था. शिक्षक के पिता नहीं है इसलिए इनके बहनोई ही सारा देखभाल करते हैं. बहनोई भी राकेश कुमार के लिए उक्त लड़की दो देखने गए थे.

ये भी पढ़ें: छात्र को अगवा कर रातों-रात बनाया दूल्हा, सुबह पुलिस में पहुंचा मामला, जानें क्या है बिहार की पकड़ौआ विवाह

बहनोई को लड़की पसंद नहीं आयी तो इन लोगों ने शादी करने से मना कर दिया और घर आ गए. इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने फोन कर धमकी दी थी कि लड़का का अपहरण कर शादी करा देंगे. हुआ भी कुछ ऐसा ही. शिक्षक राकेश कुमार का अपहरण कर लिया गया.

राकेश कुमार के अपहरण की जानकारी कुशेश्वर स्थान के उसड़ी निवासी नरेश कुमार ने दी थी. इसके बाद शिक्षक के बहनोई ने लड़की के मामा बबलू यादव, अनिल यादव, गणेश यादव, दिनेश यादव, सुनील यादव और नरेश यादव के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी.

ये भी पढ़ें:समस्तीपुर 'पकड़ौआ विवाह'! रेलकर्मी प्रेमी की जबरन कराई शादी, नौकरी के बाद मांग रहा था 10 लाख और बुलेट

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी. इसी बीच तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस फोटो में शिक्षक राकेश कुमार दूल्हा बने दिख रहे हैं. पास में एक दुल्हन भी है. एक तस्वीर में दुल्हन दूल्हा का पैर छू रही है. राकेश कुमार(दूल्हा) उसे आशीर्वाद दे रहे हैं. इससे पुलिस का भी शक यकीन में बदल गया.

इस दौरान पुलिस ने एक शख्स को थाना बुलाया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसकी भतीजी की शादी कराने के लिए शिक्षक का अपहरण कल लिया गया. इसके बाद पुलिस ने बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी की. विथान थाना क्षेत्र से शिक्षक को बरामद कर लिया गया.

Pakadua Vivah In Bihar
बिहार में पकड़ौआ विवाह (Concept Image)

थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि इसके बाद छानबीन में पता चला कि शिक्षक राकेश कुमार दरभंगा-समस्तीपुर सीमावर्ती क्षेत्र विथान के इलाके में छुपा कर रखा गया है. शिक्षक को गुरुवार को थाना लाया गया. पता चला कि उनकी शादी हो गयी है. इस मामले में परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है.

"परिजनों की ओर से दिए गये आवेदन के आधार पर थाने में एक कांड दर्ज कर अपहृत शिक्षक की बरामदगी के लिए जांच शुरू कर दी थी. गुरुवार को शिक्षक थाने पर सकुशल आए. उनकी शादी हो चुकी है." - राहुल कुमार, थानाध्यक्ष, जमालपुर थाना

ये भी पढ़ें:BPSC शिक्षक बनते ही मन बदला, शादी से किया इंकार, लड़की के परिजनों ने पकड़ा और भरवा दी मांग

इधर थानाध्यक्ष राहुल कुमार का मानना है कि जिस लड़की से शिक्षक राकेश कुमार की शादी हुई है. उससे पहले से बातचीत होती थी. हालांकि पुलिस आवेदन के आलोक में जांच कर रही है. परिजनों को भरोसा दिलाया है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

पकड़ौआ विवाह क्या है?: पकड़ौआ विवाह यानि लड़के का अपहरण कर किसी लड़के से जबरन शादी करा दी जाती है. 80 के दशक में उत्तर बिहार खासकर दबंग इलाका के रूप में विख्यात बेगूसराय से इस तरह के मामले सामने आते थे. गांवों में इसका गिरोह चलता था. जो लड़का अच्छा कमाने वाले या संपत्ति वाला था उसका पकड़ कर शादी करा दी जाती थी.

Pakadua Vivah In Bihar
बिहार में पकड़ौआ विवाह (Concept Image)

साल 2020 में बिहार में कुल 33 पकड़ुआ विवाह हेतु अपहरण के मामले दर्ज हुए थे. 2021 में 14 मामले दर्ज हुए थे और साल 2022 के शुरुआत के 3 महीने जनवरी, फरवरी और मार्च में अब तक महज तीन ही मामले ऐसे दर्ज हुए हैं.

ये भी पढ़ें: कोर्ट से घर लौट रहे मुंशी हुए पकड़ौआ विवाह के शिकार, बीच रास्ते से उठाकर ले गए मंडप

साल 2020 में सर्वाधिक पटना जिले में 11, मधेपुरा जिले में 5, लखीसराय जिले में 4 और वर्ष 2021 में सर्वाधिक के पटना जिला में 3, नालंदा में 2 और साल 2022 में औरंगाबाद, सारण और अररिया में 1-1 मामले दर्ज हुए हैं.

राष्ट्रीय क्राइम ब्यूरो के मुताबिक 2015 में बिहार में 18 से 30 साल के युवक का अपहरण सबसे अधिक हुआ है. देश में एज ग्रुप में अपहरण का लगभग 16 प्रतिशत है.

Pakadua Vivah In Bihar
बिहार में पकड़ौआ विवाह के आकड़े (ETV Bharat)

पटना हाईकोर्ट: किसी का अपहरण कर जबरन दुल्हन की मांग में सिंदुर लगवाना गैर कानूनी है. हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत यह शादी वैध नहीं है. जबतक दुल्हा अपने मर्जी से पवित्र अग्नि के चारो ओर फेरे ना लें यह शादी अमान्य होगा.

पकड़ौआ विवाह के चर्चित केस:

  • इंजीनियर विनोद कुमार की जबरन शादी का वीडियो 2017 दिसंबर में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. दबंगों के लाख डराने धमकाने के बाद भी विनोद ने शादी मानने से इनकार कर दिया. विनोद ने पटना के परिवार न्यायालय में शादी की वैधता को चुनौती दी. मई 2019 में प्रिंसिपल जज कृष्ण बिहारी पाण्डेय ने इस शादी को अमान्य ठहरा दिया.
  • 2013 में शेखपुरा के रवीन्द्र कुमार झा के 15 साल के बेटे की शादी जबरन 11 साल की बच्ची से करा दी गई. रवीन्द्र कुमार झा ने शादी मानने से इनकार किया तो लड़की वालों ने उनके परिवार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस कर दिया. कोर्ट ने रवीन्द्र झा के परिवार को अग्रिम जमानत दे दी लेकिन, तकनीकी दिक्कतों के चलते शादी को अमान्य करार नहीं दिया गया.
  • दरभंगा की वाली कमला के पिता ने उसका पकड़ुआ विवाह कराया था. सामाजिक दबाव में ससुराल वालों ने कमला को अपना लिया लेकिन वह आज भी डरी रहती है. महिलाएं आए दिन ताने मारती हैं. कमला मजबूरी में ऐसी जिंदगी जी रही है.
  • सहरसा के आलोक को मई 2012 में अपहरण कर लिया गया. दोस्त पार्टी का लालच देकर अपने साथ ले गए थे फिर बंदूक के बल पर पकड़ौआ विवाह करा दिया.
  • 2021 में बेगूसराय के शिवम कुमार को बिहट खेमकरणपुर पूर्वी टोला के रहने वाले यदुनंदन सिंह ने गांव के लोगों ने अगवा कर लिया. युदुनंदन अपनी बेटी प्रिया भारती से जबरन शादी करवा रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय दोनों पक्षों को समझा बुझाकर दोनों की शादी करवा दी.

ये भी पढ़ें:

दरभंगा: बिहार दरभंगा के रहने वाले राकेश कुमार बीपीएससी शिक्षक हैं. जिले के मध्य विद्यालय ढंगा किरतपुर में इनकी ड्यूटी लगी है. राकेश कुमार रोज कुशेश्वर स्थान के चतरा गांव से अपने किराये के मकान से स्कूल जाते थे, लेकिन बीते मंगलवार 8 अप्रैल को वे स्कूल नहीं पहुंचे.

स्कूल के प्रधानाचार्य काफी देर इंतजार करने के बाद राकेश कुमार को कॉल किए लेकिन उनका फोन स्वीच ऑफ बताया. इसके बाद फिर कुछ देर इंतजार करने के बाद फिर कॉल किया गया लेकिन कॉल नहीं लग पाया. इसके बाद प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने परिजनों को इसकी जानकारी दी.

परिजनों को बताया कि "राकेश का फोन नहीं लग रहा हैं. स्कूल भी नहीं आए हैं. हमलोग भी चिंतित हो गए. उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो कुछ देर बाद पता चला कि राकेश का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है."

ये भी पढ़ें: बिहार में फिर पकड़ौआ विवाह, जमुई से युवक को अगवा कर शेखपुरा में करा दी जबरन शादी

परिजनों को सारा माजरा समझ में आ गया, क्योंकि बीपीएससी शिक्षक बहाली के बाद कई ऐसे शिक्षक हैं जिनका अपहरण कर पकड़ौआ विवाह करा दिया गया है. परिजनों को भी इसी बात की आशंका होने लगी. परिजन इसके बारे में पता लगाने लगे. परिजनों का शक यकीन में बदल गया.

Pakadua Vivah In Bihar
बिहार में पकड़ौआ विवाह (Concept Image)

शिक्षक के बहनोई अशोक कुमार यादव ने पुलिस में साले का अपहण की प्राथमिकी दर्ज करायी और पकड़ौआ विवाह की आशंका जतायी. बताया कि राकेश कुमार मंगलवार सुबह 6 बजे स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में 6 की संख्या में आए लोगों ने उनका अपहरण कर लिया.

बहनोई ने बताया कि बीते माह में लड़की के मामा ने शादी के लिए धमकी दी थी. दरअसल, फरवरी में लड़की वालों ने शादी के लिए स्कूल में जाकर शिक्षक को देखा था. शिक्षक के पिता नहीं है इसलिए इनके बहनोई ही सारा देखभाल करते हैं. बहनोई भी राकेश कुमार के लिए उक्त लड़की दो देखने गए थे.

ये भी पढ़ें: छात्र को अगवा कर रातों-रात बनाया दूल्हा, सुबह पुलिस में पहुंचा मामला, जानें क्या है बिहार की पकड़ौआ विवाह

बहनोई को लड़की पसंद नहीं आयी तो इन लोगों ने शादी करने से मना कर दिया और घर आ गए. इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने फोन कर धमकी दी थी कि लड़का का अपहरण कर शादी करा देंगे. हुआ भी कुछ ऐसा ही. शिक्षक राकेश कुमार का अपहरण कर लिया गया.

राकेश कुमार के अपहरण की जानकारी कुशेश्वर स्थान के उसड़ी निवासी नरेश कुमार ने दी थी. इसके बाद शिक्षक के बहनोई ने लड़की के मामा बबलू यादव, अनिल यादव, गणेश यादव, दिनेश यादव, सुनील यादव और नरेश यादव के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी.

ये भी पढ़ें:समस्तीपुर 'पकड़ौआ विवाह'! रेलकर्मी प्रेमी की जबरन कराई शादी, नौकरी के बाद मांग रहा था 10 लाख और बुलेट

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी. इसी बीच तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इस फोटो में शिक्षक राकेश कुमार दूल्हा बने दिख रहे हैं. पास में एक दुल्हन भी है. एक तस्वीर में दुल्हन दूल्हा का पैर छू रही है. राकेश कुमार(दूल्हा) उसे आशीर्वाद दे रहे हैं. इससे पुलिस का भी शक यकीन में बदल गया.

इस दौरान पुलिस ने एक शख्स को थाना बुलाया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसकी भतीजी की शादी कराने के लिए शिक्षक का अपहरण कल लिया गया. इसके बाद पुलिस ने बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी की. विथान थाना क्षेत्र से शिक्षक को बरामद कर लिया गया.

Pakadua Vivah In Bihar
बिहार में पकड़ौआ विवाह (Concept Image)

थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि इसके बाद छानबीन में पता चला कि शिक्षक राकेश कुमार दरभंगा-समस्तीपुर सीमावर्ती क्षेत्र विथान के इलाके में छुपा कर रखा गया है. शिक्षक को गुरुवार को थाना लाया गया. पता चला कि उनकी शादी हो गयी है. इस मामले में परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है.

"परिजनों की ओर से दिए गये आवेदन के आधार पर थाने में एक कांड दर्ज कर अपहृत शिक्षक की बरामदगी के लिए जांच शुरू कर दी थी. गुरुवार को शिक्षक थाने पर सकुशल आए. उनकी शादी हो चुकी है." - राहुल कुमार, थानाध्यक्ष, जमालपुर थाना

ये भी पढ़ें:BPSC शिक्षक बनते ही मन बदला, शादी से किया इंकार, लड़की के परिजनों ने पकड़ा और भरवा दी मांग

इधर थानाध्यक्ष राहुल कुमार का मानना है कि जिस लड़की से शिक्षक राकेश कुमार की शादी हुई है. उससे पहले से बातचीत होती थी. हालांकि पुलिस आवेदन के आलोक में जांच कर रही है. परिजनों को भरोसा दिलाया है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

पकड़ौआ विवाह क्या है?: पकड़ौआ विवाह यानि लड़के का अपहरण कर किसी लड़के से जबरन शादी करा दी जाती है. 80 के दशक में उत्तर बिहार खासकर दबंग इलाका के रूप में विख्यात बेगूसराय से इस तरह के मामले सामने आते थे. गांवों में इसका गिरोह चलता था. जो लड़का अच्छा कमाने वाले या संपत्ति वाला था उसका पकड़ कर शादी करा दी जाती थी.

Pakadua Vivah In Bihar
बिहार में पकड़ौआ विवाह (Concept Image)

साल 2020 में बिहार में कुल 33 पकड़ुआ विवाह हेतु अपहरण के मामले दर्ज हुए थे. 2021 में 14 मामले दर्ज हुए थे और साल 2022 के शुरुआत के 3 महीने जनवरी, फरवरी और मार्च में अब तक महज तीन ही मामले ऐसे दर्ज हुए हैं.

ये भी पढ़ें: कोर्ट से घर लौट रहे मुंशी हुए पकड़ौआ विवाह के शिकार, बीच रास्ते से उठाकर ले गए मंडप

साल 2020 में सर्वाधिक पटना जिले में 11, मधेपुरा जिले में 5, लखीसराय जिले में 4 और वर्ष 2021 में सर्वाधिक के पटना जिला में 3, नालंदा में 2 और साल 2022 में औरंगाबाद, सारण और अररिया में 1-1 मामले दर्ज हुए हैं.

राष्ट्रीय क्राइम ब्यूरो के मुताबिक 2015 में बिहार में 18 से 30 साल के युवक का अपहरण सबसे अधिक हुआ है. देश में एज ग्रुप में अपहरण का लगभग 16 प्रतिशत है.

Pakadua Vivah In Bihar
बिहार में पकड़ौआ विवाह के आकड़े (ETV Bharat)

पटना हाईकोर्ट: किसी का अपहरण कर जबरन दुल्हन की मांग में सिंदुर लगवाना गैर कानूनी है. हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत यह शादी वैध नहीं है. जबतक दुल्हा अपने मर्जी से पवित्र अग्नि के चारो ओर फेरे ना लें यह शादी अमान्य होगा.

पकड़ौआ विवाह के चर्चित केस:

  • इंजीनियर विनोद कुमार की जबरन शादी का वीडियो 2017 दिसंबर में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. दबंगों के लाख डराने धमकाने के बाद भी विनोद ने शादी मानने से इनकार कर दिया. विनोद ने पटना के परिवार न्यायालय में शादी की वैधता को चुनौती दी. मई 2019 में प्रिंसिपल जज कृष्ण बिहारी पाण्डेय ने इस शादी को अमान्य ठहरा दिया.
  • 2013 में शेखपुरा के रवीन्द्र कुमार झा के 15 साल के बेटे की शादी जबरन 11 साल की बच्ची से करा दी गई. रवीन्द्र कुमार झा ने शादी मानने से इनकार किया तो लड़की वालों ने उनके परिवार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस कर दिया. कोर्ट ने रवीन्द्र झा के परिवार को अग्रिम जमानत दे दी लेकिन, तकनीकी दिक्कतों के चलते शादी को अमान्य करार नहीं दिया गया.
  • दरभंगा की वाली कमला के पिता ने उसका पकड़ुआ विवाह कराया था. सामाजिक दबाव में ससुराल वालों ने कमला को अपना लिया लेकिन वह आज भी डरी रहती है. महिलाएं आए दिन ताने मारती हैं. कमला मजबूरी में ऐसी जिंदगी जी रही है.
  • सहरसा के आलोक को मई 2012 में अपहरण कर लिया गया. दोस्त पार्टी का लालच देकर अपने साथ ले गए थे फिर बंदूक के बल पर पकड़ौआ विवाह करा दिया.
  • 2021 में बेगूसराय के शिवम कुमार को बिहट खेमकरणपुर पूर्वी टोला के रहने वाले यदुनंदन सिंह ने गांव के लोगों ने अगवा कर लिया. युदुनंदन अपनी बेटी प्रिया भारती से जबरन शादी करवा रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय दोनों पक्षों को समझा बुझाकर दोनों की शादी करवा दी.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.