पटना: बिहार के पटना में एक बार फिर शिक्षक अभ्यर्थी का हंगामा देखने को मिला. इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प हो गई और पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. घटना में कई अभ्यर्थियों को हल्की चोटें आई हैं. पुनाइचक के पास सभी अभ्यर्थियों को रोक दिया और बल प्रयोग किया. जब दोबारा अभ्यर्थियों ने हंगामा किया तो पुलिस ने फिर से सभी पर लाठीचार्ज कर दिया.
पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज: दरअसल बीपीएससी के तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 3 ) में वन कैंडिडेट वन रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर सोमवार को आयोग कार्यालय के बाहर शिक्षक अभ्यार्थियों ने प्रदर्शन किया. पुलिस ने अभ्यर्थियों को आयोग कार्यालय नहीं पहुंचने दिया और अभ्यर्थियों को आयोग कार्यालय से पहले ही भगना शुरू कर दिया. छात्र नेता दिलीप के नेतृत्व में चल रहे प्रदर्शन पर पुलिस ने आयोग कार्यालय पर पहुंचने से रोकने के लिए लाठी चार्ज किया, जिसमें दिलीप और कई शिक्षक अभ्यार्थियों को चोटें भी आई. पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने के लिए दिलीप को हिरासत में ले लिया.
1 कैंडिडेट 1 रिजल्ट की मांग: छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि शिक्षक बहाली फेस 1 और फेस 2 में मल्टीप्ल रिजल्ट दिया गया. इसके कारण काफी सीटें खाली रह गई. वह चाहते हैं कि तीसरे फेस की शिक्षक बहाली में ऐसा ना हो इसलिए वह लोग वन कैंडिडेट वन रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने कहा कि वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग है और इसी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
"हमारे प्रदर्शन को पुलिस ने लाठी चार्ज करके दबाने का काम किया है. दिव्यांग अभ्यर्थियों के हक को छीना जा रहा है. इसी का विरोध करने हम आज पहुंचे थे और शांतिपूर्ण तरीके से आयोग के अध्यक्ष से मिलकर अपनी बातों को कहना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है. क्योंकि पुलिस ने लाठी चार्ज किया है. इसमें हमारे कई साथी चोटिल हुए हैं."- दिलीप कुमार,छात्र नेता
इसी महीने के अंत तक आएगा रिजल्ट: शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण का रिजल्ट इसी अगस्त महीने के अंत तक निकलने की संभावना है. आयोग के आधिकारिक सूत्रों की माने तो स्वतंत्रता दिवस के बाद परीक्षा का आंसर की जारी होना शुरू हो जाएगा. प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने यह भी मांग किया कि रिजल्ट से पहले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जाए क्योंकि रिजल्ट के बाद काउंसलिंग होने से हजारों सीटें वैकेंसी में खाली रह जाती हैं.
87774 पदों के लिए निकली है वैकेंसी: बीपीएससी द्वारा तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में 87774 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई है. चार दिन तक चली इस परीक्षा में 4 लाख के करीब छात्र उपस्थित हुए. इसमें प्राथमिक में 28,026 पद, मध्य में 19645 पद, माध्यमिक के 16970 पद और उच्च माध्यमिक में 22,373 पद है.
ये भी पढ़ें
BPSC अभ्यर्थियों का हंगामा, TRE 2.0 सप्लीमेंट्री रिज़ल्ट जारी करने की मांग
BPSC कार्यालय के सामने शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, कहा -'सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करे आयोग'