ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा बीजापुर बॉर्डर पर नक्सल मुठभेड़ का अपडेट, महिला नक्सली रेणुका 45 लाख की थी इनामी - BOUNTY FEMALE NAXALITE KILLED

महिला माओवादी पर छत्तीसगढ़ और तेलंगाना शासन की तरफ से इनाम रखा गया था.

NAXAL ENCOUNTER IN DANTEWADA
दंतेवाड़ा में महिला नक्सली ढेर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : March 31, 2025 at 6:07 PM IST

Updated : March 31, 2025 at 7:46 PM IST

4 Min Read

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को कामयाबी मिली है. सोमवार को नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी, बस्तर फाइटर्स ने इनामी महिला नक्सली को ढेर किया है.

नक्सल एनकाउंटर पर दंतेवाड़ा एसपी का बयान: दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि दंतेवाड़ा, बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्रांतर्गत थाना गीदम के ग्राम नेलगोड़ा, इकेली, बेलनार के बीच जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 30 मार्च को टीम निकली थी. इसमें दंतेवाड़ा डीआरजी, बस्तर फाईटर्स की टीम शामिल थी. सोमवार सुबह सर्चिंग के दौरान माओवादी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई.

दंतेवाड़ा नक्सल एनकाउंटर अपडेट (ETV BHARAT)

महिला माओवादी का शव बरामद: फायरिंग बंद होने पर सभी टीमों ने सर्च किया, जिसमें 1 महिला माओवादी का शव बरामद किया गया. शिनाख्त करने पर महिला माओवादी की पहचान गुम्माडिवेली रेणुका उर्फ भानु उर्फ चैते उर्फ सरस्वती उर्फ दमयन्ती के रूप में हुई है.

उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप ने बताया कि ''महिला माओवादी सेन्ट्रल रीजनल ब्यूरो (सीआरबी) प्रेस टीम इंचार्ज, सम्पादक प्रभात पत्रिका (डीकेएसजेडसीएम) थी.'' इस नक्सली पर छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से 25 लाख और तेलंगाना शासन की तरफ से 20 लाख का इनाम था, यानी महिला नक्सली पर कुल 45 लाख रुपए का इनाम था. उसने एलएलबी किया था. वह ग्राम कड़वेन्डी, देवरपल्ली, जिला वारंगल, तेलंगाना की निवासी थी.

"टॉप नक्सली के साथ काम कर चुकी नक्सली रेणुका": दंतेवाड़ा पुलिस ने बताया कि महिला माओवादी ने साल 1996 में नक्सल संगठन में भर्ती होकर आंध्रप्रदेश में SZCM कृष्ण अन्ना के साथ काम किया. साल 2003 में DVCM के पद पर उसे पदोन्नत किया गया. साल 2006 में दक्षिण बस्तर में CCM दुला दादा उर्फ आनन्द के साथ काम किया. पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि साल 2013 में माड़ क्षेत्र में आकर SZCM रमन्ना के साथ काम किया. रमन्ना की कोरोना से मृत्यु हो जाने के बाद साल 2020 में DKSZCM बनाकर उसे सेंट्रल रीजनल ब्यूरो (CRB) का प्रेस टीम इंचार्ज बनाया गया.

नक्सलियों की प्रिंटिंग का काम संभालती थी नक्सली रेणुका: नक्सल संगठन की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी करना और विभिन्न पत्रिका जैसे प्रभात, महिला मार्गम, आवामी जंग, पीपुल्स मार्च, पोडियारो पोल्लो, झंकार, संघर्षरत महिला, पितुरी, मिडंगुर, भूमकाल संदेश का मुद्रण और प्रकाशन का काम करती थी.

रेणुका का भाई भी नक्सल संगठन में था: महिला माओवादी के भाई SZCM जी वी के प्रसाद उर्फ सुखदेव उर्फ गुड़सा उसेंडी ने वर्ष 2014 तेलंगाना में सरेंडर किया. वर्ष 2005 में सेन्ट्रल कमेटी मेंबर (CCM) शंकामुरी अप्पाराव उर्फ रवि के साथ शादी हुई थी, जो 2010 के नलमल्ला मुठभेड़ (आंध्र प्रदेश) में मारा गया.बरामद हथियार/सामाग्री: इस मुठभेड़ में पुलिस ने इंसास राइफल, मैगजीन, गोला बारूद, लैपटॉप, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की है.पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि सरकार के मंशा के तहत बस्तर में शांति के लिए फोर्स का एक्शन चल रहा है.

गौरव राय ने कहा कि नक्सलियों के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है, इसलिए माओवादी संगठन से अपील है कि वे तत्काल हिंसात्मक गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुडे़ं अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें.

दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने यह भी बताया कि साल 2025 में बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से माओवादी विरोधी अभियान संचालित किये जाने की वजह से 92 दिनों में कुल 119 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं.

सुकमा एनकाउंटर की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट, 2 किलोमीटर के दायरे में हुई थी मुठभेड़

दुर्ग पुलिस का धोखाधड़ी पर एक्शन, एक साथ दो ठगों पर कार्रवाई

दंतेवाड़ा बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़, 25 लाख की इनामी महिला नक्सली का मिला शव

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को कामयाबी मिली है. सोमवार को नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी, बस्तर फाइटर्स ने इनामी महिला नक्सली को ढेर किया है.

नक्सल एनकाउंटर पर दंतेवाड़ा एसपी का बयान: दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि दंतेवाड़ा, बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्रांतर्गत थाना गीदम के ग्राम नेलगोड़ा, इकेली, बेलनार के बीच जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 30 मार्च को टीम निकली थी. इसमें दंतेवाड़ा डीआरजी, बस्तर फाईटर्स की टीम शामिल थी. सोमवार सुबह सर्चिंग के दौरान माओवादी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई.

दंतेवाड़ा नक्सल एनकाउंटर अपडेट (ETV BHARAT)

महिला माओवादी का शव बरामद: फायरिंग बंद होने पर सभी टीमों ने सर्च किया, जिसमें 1 महिला माओवादी का शव बरामद किया गया. शिनाख्त करने पर महिला माओवादी की पहचान गुम्माडिवेली रेणुका उर्फ भानु उर्फ चैते उर्फ सरस्वती उर्फ दमयन्ती के रूप में हुई है.

उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप ने बताया कि ''महिला माओवादी सेन्ट्रल रीजनल ब्यूरो (सीआरबी) प्रेस टीम इंचार्ज, सम्पादक प्रभात पत्रिका (डीकेएसजेडसीएम) थी.'' इस नक्सली पर छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से 25 लाख और तेलंगाना शासन की तरफ से 20 लाख का इनाम था, यानी महिला नक्सली पर कुल 45 लाख रुपए का इनाम था. उसने एलएलबी किया था. वह ग्राम कड़वेन्डी, देवरपल्ली, जिला वारंगल, तेलंगाना की निवासी थी.

"टॉप नक्सली के साथ काम कर चुकी नक्सली रेणुका": दंतेवाड़ा पुलिस ने बताया कि महिला माओवादी ने साल 1996 में नक्सल संगठन में भर्ती होकर आंध्रप्रदेश में SZCM कृष्ण अन्ना के साथ काम किया. साल 2003 में DVCM के पद पर उसे पदोन्नत किया गया. साल 2006 में दक्षिण बस्तर में CCM दुला दादा उर्फ आनन्द के साथ काम किया. पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि साल 2013 में माड़ क्षेत्र में आकर SZCM रमन्ना के साथ काम किया. रमन्ना की कोरोना से मृत्यु हो जाने के बाद साल 2020 में DKSZCM बनाकर उसे सेंट्रल रीजनल ब्यूरो (CRB) का प्रेस टीम इंचार्ज बनाया गया.

नक्सलियों की प्रिंटिंग का काम संभालती थी नक्सली रेणुका: नक्सल संगठन की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी करना और विभिन्न पत्रिका जैसे प्रभात, महिला मार्गम, आवामी जंग, पीपुल्स मार्च, पोडियारो पोल्लो, झंकार, संघर्षरत महिला, पितुरी, मिडंगुर, भूमकाल संदेश का मुद्रण और प्रकाशन का काम करती थी.

रेणुका का भाई भी नक्सल संगठन में था: महिला माओवादी के भाई SZCM जी वी के प्रसाद उर्फ सुखदेव उर्फ गुड़सा उसेंडी ने वर्ष 2014 तेलंगाना में सरेंडर किया. वर्ष 2005 में सेन्ट्रल कमेटी मेंबर (CCM) शंकामुरी अप्पाराव उर्फ रवि के साथ शादी हुई थी, जो 2010 के नलमल्ला मुठभेड़ (आंध्र प्रदेश) में मारा गया.बरामद हथियार/सामाग्री: इस मुठभेड़ में पुलिस ने इंसास राइफल, मैगजीन, गोला बारूद, लैपटॉप, नक्सली साहित्य और दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की है.पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि सरकार के मंशा के तहत बस्तर में शांति के लिए फोर्स का एक्शन चल रहा है.

गौरव राय ने कहा कि नक्सलियों के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है, इसलिए माओवादी संगठन से अपील है कि वे तत्काल हिंसात्मक गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुडे़ं अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें.

दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने यह भी बताया कि साल 2025 में बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से माओवादी विरोधी अभियान संचालित किये जाने की वजह से 92 दिनों में कुल 119 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं.

सुकमा एनकाउंटर की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट, 2 किलोमीटर के दायरे में हुई थी मुठभेड़

दुर्ग पुलिस का धोखाधड़ी पर एक्शन, एक साथ दो ठगों पर कार्रवाई

दंतेवाड़ा बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़, 25 लाख की इनामी महिला नक्सली का मिला शव

Last Updated : March 31, 2025 at 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.