प्रयागराज : शंकरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित नारीबारी में प्रयागराज-रीवा रोड पर रविवार देर रात दो बाइक सवारों ने व्यापारी पर बम से हमला कर दिया. चलती कार पर बम से हुए हमले से क्षेत्र में दहशत फैल गई. हमले में चाकघाट के रहने वाले व्यापारी रवि केशरवानी और उनके दोस्त वेद द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कार में सवार रवि बाल-बाल बच गए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.
बमबाजी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, पुलिस जांच में जुटी : नारी बारी में देर रात चाक घाट के व्यापारी रवि केशरवानी पुत्र देवदास निवासी चाकघाट अपने दोस्तों विक्की केशरवानी और वेद द्विवेदी के साथ प्रयागराज निमंत्रण के लिए जा रहे थे. अपने जीजा राकेश केशरवानी के यहां पहुंचने वाले थे, तभी उनके घर के पास प्रयागराज की तरफ से आए दो बाइक सवारों ने बम से हमला कर दिया. बम चलने पर रवि केशरवानी ने कार रोक दी और सभी नीचे उतरे. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बम से हमले के बाद मौके पर धुआं फैल गया.
कार से उतरने से पहले ही फरार हो गए बाइक सवार : हमले में रवि केशरवानी और वेद द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय लाया गया. घटना की जानकारी नारी बारी चौकी पर दी गई. मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज और सिपाहियों ने हालात को देखने के बाद तत्काल आला अधिकारियों को सूचित किया, जिसमें बाद में एसीपी बारा भी मौके पर पहुंच गए. मौका मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी. जिस जगह हमला हुआ उस घर के सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई.
कार पर बम से हमले के इस वीडियो ने लोगों को 24 फरवरी 2023 को राजू पाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल हत्याकांड की याद दिला दी. उमेश पाल पर भी इसी तरह से गुड्डू मुस्लिम ने टारगेट कर बम से ताबड़तोड़ बम से हमला किया था. इसके बाद हमलावरों ने उमेश पाल और उसके दो गनर्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
डीसीपी बोले–घटना की जांच की जा रही है, जल्द पकड़े जाएंगे हमलावर : डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि घटना के सीसीटीवी फुटेज और रवि केशरवानी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. रवि केशरवानी से भी पूछताछ की जा रही है कि उनकी किसी से कोई विवाद या दुश्मनी तो नहीं है.