प्रयागराज : भाजपा नेता के घर बमबाजी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है. जमीन के कमीशन को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था. मामले से जुड़ा एक ऑडियो भी सामने आया है.
करछना के सरपतीपुर गांव निवासी विजय बिंद भाजपा युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी हैं. बुधवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने उनके घर में बम फेंक दिया था. बम दीवार से टकराने के बाद धमाके के साथ फट गया था. घटना में घर के बाहर खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई थी.
घटना उस वक्त हुई थी, जब भाजपा नेता परिवार के साथ घर में टीन शेड के नीचे बैठे थे. आरोपी मौके से फरार हो गए था. घर के बाहर परिवार के किसी सदस्य के मौजूद न होने से कोई जनहानि नहीं हुई थी. भाजपा नेता की शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. शुक्रवार को पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दोनों आरोपियों की पहचान की.
पुलिस के अनुसार मामले से जुड़ा एक ऑडियो भी सामने आया है. इसमें एक आरोपी कमीशन मांग रहा था. वहीं विजय बिंद ने बताया कि 2 महीने पहले उन्होंने सरपतीपुर गांव में डेढ़ बिस्वा जमीन का सौदा 4 लाख रुपये में किया था. इस सौदे में चिंतामणी बिंद और अनिल बिंद बिचौलिए थे. दोनों ने कमीशन के तौर पर 10 हजार मांगे थे. उन्हें 5 हजार रुपये दिए थे.
सरायइनायत एसएचओ विश्वजीत सौर्यन ने बताया कि ऑडियो सामने आने के बाद आरोपियों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने एक आरोपी चिंतामणी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अनिल बिंद फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. कमीशन न मिलने पर इस घटना को अंजाम दिया गया था.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में भाजपा नेता के घर पर बम से हमला, घर की दीवार टूटी, इलाके में मची दहशत