ETV Bharat / state

प्रयागराज में भाजपा नेता के घर पर बम से हमला, घर की दीवार टूटी, इलाके में मची दहशत - BOMB ATTACK

भाजपा ने विजय बिंद के घर पर देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने फेंका बम, पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही

बम हमले के बाद जांच करती पुलिस.
बम हमले के बाद जांच करती पुलिस. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 10, 2025 at 12:00 PM IST

Updated : April 10, 2025 at 12:07 PM IST

2 Min Read

प्रयागराजः संगमनगरी में एक बार फिर बम से हमला किया गया है. इस बार भाजपा नेता को निशाना बनाया गया है. बाइक सवार बदमाशों ने सराय इनायत क्षेत्र में बम से हमला कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना करने के बाद जांच कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार दो बदमाशों ने सराय इनायत थाना क्षेत्र के सरपति पुर गांव में बुधवार देर रात भाजपा नेता विजय बिंद के घर पर बम फेंक दिया. दीवार से टकराने के बाद बम फट गया, जिससे इलाके में दहशत मच गई. वहीं, घर के बाहर खड़ी कार का शीशा टूट गया. गनीमत यह थी कि घर के बाहर कोई बैठा नहीं था. बम की आवाज सुनकर घर के लोग दहशत में आ गए. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. जब तक पुलिस घटनास्थल तक पहुंची तब तक हमलावर भाग चुके थे. पुलिस ने घर के सीसीटीवी के अलावा आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

सराय इनायत एसएचओ विश्वजीत सौर्यन ने बताया कि भाजपा OBC मोर्चा गंगापार के जिला मीडिया प्रभारी विजय बिंद के घर बम चलने की सूचना मिलते ही डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. एसएचओ ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर बम चलाने वालों की पहचान कर उनतक पहुंचने का प्रयास कर रहे है. बम क्यों फेका, यह हमलावर के पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा.

इसे भी पढ़ें-हेलो...अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बम लेकर सफर कर रही महिला, सूचना मिलते ही जंघई स्टेशन पर खंगाली गई पूरी ट्रेन

प्रयागराजः संगमनगरी में एक बार फिर बम से हमला किया गया है. इस बार भाजपा नेता को निशाना बनाया गया है. बाइक सवार बदमाशों ने सराय इनायत क्षेत्र में बम से हमला कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना करने के बाद जांच कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार दो बदमाशों ने सराय इनायत थाना क्षेत्र के सरपति पुर गांव में बुधवार देर रात भाजपा नेता विजय बिंद के घर पर बम फेंक दिया. दीवार से टकराने के बाद बम फट गया, जिससे इलाके में दहशत मच गई. वहीं, घर के बाहर खड़ी कार का शीशा टूट गया. गनीमत यह थी कि घर के बाहर कोई बैठा नहीं था. बम की आवाज सुनकर घर के लोग दहशत में आ गए. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. जब तक पुलिस घटनास्थल तक पहुंची तब तक हमलावर भाग चुके थे. पुलिस ने घर के सीसीटीवी के अलावा आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

सराय इनायत एसएचओ विश्वजीत सौर्यन ने बताया कि भाजपा OBC मोर्चा गंगापार के जिला मीडिया प्रभारी विजय बिंद के घर बम चलने की सूचना मिलते ही डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. एसएचओ ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर बम चलाने वालों की पहचान कर उनतक पहुंचने का प्रयास कर रहे है. बम क्यों फेका, यह हमलावर के पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा.

इसे भी पढ़ें-हेलो...अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बम लेकर सफर कर रही महिला, सूचना मिलते ही जंघई स्टेशन पर खंगाली गई पूरी ट्रेन

Last Updated : April 10, 2025 at 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.