प्रयागराजः संगमनगरी में एक बार फिर बम से हमला किया गया है. इस बार भाजपा नेता को निशाना बनाया गया है. बाइक सवार बदमाशों ने सराय इनायत क्षेत्र में बम से हमला कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना करने के बाद जांच कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार दो बदमाशों ने सराय इनायत थाना क्षेत्र के सरपति पुर गांव में बुधवार देर रात भाजपा नेता विजय बिंद के घर पर बम फेंक दिया. दीवार से टकराने के बाद बम फट गया, जिससे इलाके में दहशत मच गई. वहीं, घर के बाहर खड़ी कार का शीशा टूट गया. गनीमत यह थी कि घर के बाहर कोई बैठा नहीं था. बम की आवाज सुनकर घर के लोग दहशत में आ गए. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. जब तक पुलिस घटनास्थल तक पहुंची तब तक हमलावर भाग चुके थे. पुलिस ने घर के सीसीटीवी के अलावा आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.
सराय इनायत एसएचओ विश्वजीत सौर्यन ने बताया कि भाजपा OBC मोर्चा गंगापार के जिला मीडिया प्रभारी विजय बिंद के घर बम चलने की सूचना मिलते ही डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. एसएचओ ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर बम चलाने वालों की पहचान कर उनतक पहुंचने का प्रयास कर रहे है. बम क्यों फेका, यह हमलावर के पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा.