ETV Bharat / state

कानपुर में बॉलीवुड सिंगर पापोन का शो; एक के बाद एक गीत सुनाकर लोगों को झुमाया, बच्ची के साथ किया डांस - SINGER PAPON PERFORMED

कानपुर क्लब में सिंगर पापोन के परफॉर्मेंस पर दर्शकों ने जमकर बजाईं तालियां, देर रात तक थिरकते रहे.

सिंगर पापोन ने कानपुर में बांधा समां
सिंगर पापोन ने कानपुर में बांधा समां (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 8, 2025 at 4:36 PM IST

3 Min Read

कानपुर: बॉलीवुड के मशहूर गायक पापोन शनिवार को कानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कानपुर क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में परफॉर्मेंस दिया. देर शाम जैसे ही उन्होंने स्टेज पर कदम रखा तो दर्शक दीर्घा में मौजूद उनके फैंस ने तालियां और सीटी बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने फिल्म "याराना" के गीत "सारा जमाना हसीनों का दीवाना" को अपने अंदाज में गुनगुनाना शुरू किया तो दर्शक खुद को रोक नहीं पाए और गीतों पर जमकर झूमते हुए नजर आए.

जानकारी के अनुसार, कानपुर क्लब में शनिवार शाम करीब 7 बजे शुरू हुए पापोन के एक के बाद एक शानदार गीतों का सिलसिला देर रात तक चलाता रहा. उनकी एक झलक पानी के लिए फैंस काफी ज्यादा व्याकुल नजर आए. उन्होंने जैसे ही "मैं भी नाचू रिझाऊं सोने यार को करूं न परवाह बुलहया" गुनगुनाना शुरू किया तो दर्शक कुछ पल के लिए खुद को रोक नहीं पापाए और वह पापोन के सुर से सुर मिलाने लगे.

सिंगर पापोन ने कानपुर में बांधा समां (Video Credit: ETV Bharat)

वहीं, पापोन ने भी दर्शकों के बीच पहुंचकर एक के बाद एक नए और पुराने दोनों तर्ज के गीतों को अपनी आवाज में गुनगुनाया. इस बीच दर्शकों में भी काफी ज्यादा जोश और उत्साह देखने को मिला. उन्होंने "अजीब दास्तां है ये कहां शुरू कहा खत्म".... और "तू जो मिला लो हो गया मैं काबिल"...समेत के गाने उन्होंने गुनगुनाए.

पार्श्व गायक पापोन ने जब सुल्तान फिल्म का गाना "बुलैया" सुनाया तो दर्शक इस कदर दीवाने हो गए की गायक को खुद कई बार लोगों के बीच जाकर उनका उत्साह वर्धन करना पड़ा. वही अपने पसंदीदा गायक को इतने करीब से देख कर फैंस भी खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने अपने मोबाइल फोन निकाल कर पापोन के साथ जमकर सेल्फी ली और इस यादगार लम्हे को अपने फोन में कैद कर लिया.

नन्ही फैंस के साथ पापोन ने किया डांस: वहीं, गायक पापोन का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह अजीब दास्तां है यह कहां शुरू कहां खत्म गीत पर अपनी एक नन्ही फैंस के साथ इस स्टेज से ही उसका हाथ पकड़ कर झूमते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ पल के लिए वह नन्ही फैंस इस कदर खो गई कि उसे पता ही नहीं चला कि उसके पसंदीदा गायक पापोन उसके साथ डांस कर रहे हैं. नन्ही फैंस इस बीच काफी ज्यादा खुश और उत्साहित नजर आई और उसने इस खास मोमेंट को जमकर एंजॉय भी किया. देर रात चले गीतों के इस सिलसिले मे पापोन की आवाज पर कनपुरिया श्रोता जमकर थिरकते हुए नजर आए.

यह भी पढ़ें: WATCH : न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर पर छाया पापोन का बिहू सॉन्ग, सिंगर बोले- Go Listen And Dance

यह भी पढ़ें: फिल्म मेकर बने सिंगर पापोन, दो फिल्मों की घोषणा

कानपुर: बॉलीवुड के मशहूर गायक पापोन शनिवार को कानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कानपुर क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में परफॉर्मेंस दिया. देर शाम जैसे ही उन्होंने स्टेज पर कदम रखा तो दर्शक दीर्घा में मौजूद उनके फैंस ने तालियां और सीटी बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने फिल्म "याराना" के गीत "सारा जमाना हसीनों का दीवाना" को अपने अंदाज में गुनगुनाना शुरू किया तो दर्शक खुद को रोक नहीं पाए और गीतों पर जमकर झूमते हुए नजर आए.

जानकारी के अनुसार, कानपुर क्लब में शनिवार शाम करीब 7 बजे शुरू हुए पापोन के एक के बाद एक शानदार गीतों का सिलसिला देर रात तक चलाता रहा. उनकी एक झलक पानी के लिए फैंस काफी ज्यादा व्याकुल नजर आए. उन्होंने जैसे ही "मैं भी नाचू रिझाऊं सोने यार को करूं न परवाह बुलहया" गुनगुनाना शुरू किया तो दर्शक कुछ पल के लिए खुद को रोक नहीं पापाए और वह पापोन के सुर से सुर मिलाने लगे.

सिंगर पापोन ने कानपुर में बांधा समां (Video Credit: ETV Bharat)

वहीं, पापोन ने भी दर्शकों के बीच पहुंचकर एक के बाद एक नए और पुराने दोनों तर्ज के गीतों को अपनी आवाज में गुनगुनाया. इस बीच दर्शकों में भी काफी ज्यादा जोश और उत्साह देखने को मिला. उन्होंने "अजीब दास्तां है ये कहां शुरू कहा खत्म".... और "तू जो मिला लो हो गया मैं काबिल"...समेत के गाने उन्होंने गुनगुनाए.

पार्श्व गायक पापोन ने जब सुल्तान फिल्म का गाना "बुलैया" सुनाया तो दर्शक इस कदर दीवाने हो गए की गायक को खुद कई बार लोगों के बीच जाकर उनका उत्साह वर्धन करना पड़ा. वही अपने पसंदीदा गायक को इतने करीब से देख कर फैंस भी खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने अपने मोबाइल फोन निकाल कर पापोन के साथ जमकर सेल्फी ली और इस यादगार लम्हे को अपने फोन में कैद कर लिया.

नन्ही फैंस के साथ पापोन ने किया डांस: वहीं, गायक पापोन का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह अजीब दास्तां है यह कहां शुरू कहां खत्म गीत पर अपनी एक नन्ही फैंस के साथ इस स्टेज से ही उसका हाथ पकड़ कर झूमते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ पल के लिए वह नन्ही फैंस इस कदर खो गई कि उसे पता ही नहीं चला कि उसके पसंदीदा गायक पापोन उसके साथ डांस कर रहे हैं. नन्ही फैंस इस बीच काफी ज्यादा खुश और उत्साहित नजर आई और उसने इस खास मोमेंट को जमकर एंजॉय भी किया. देर रात चले गीतों के इस सिलसिले मे पापोन की आवाज पर कनपुरिया श्रोता जमकर थिरकते हुए नजर आए.

यह भी पढ़ें: WATCH : न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर पर छाया पापोन का बिहू सॉन्ग, सिंगर बोले- Go Listen And Dance

यह भी पढ़ें: फिल्म मेकर बने सिंगर पापोन, दो फिल्मों की घोषणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.