कुरुक्षेत्रः बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार के दोनों बेटों ने अपने पिता की आत्मा की शांति के लिए कुरुक्षेत्र के पिहोवा में रविवार को पिंडदान किया. कुरुक्षेत्र के पिहोवा स्थित सरस्वती तीर्थ पर हजारों-लाखों लोग हर साल अपने परिवार के दिवंगत सदस्यों के पिंडदान के लिए आते हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता मनोज कुमार के बेटे अपने पिता की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करने के लिए पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने पूजा पाठ की और अपने पिता की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया.
4 अप्रैल को हुआ था मनोज कुमार का निधनः बॉलीवुड स्टार रहे मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में 4 अप्रैल 2025 को देहांत हो गया था. उनके देहांत के बाद आज मनोज कुमार के बेटे कुणाल और विशाल पिहोवा में पूजा करने के लिए पहुंचे थे. सबसे पहले उन्होंने सरस्वती तीर्थ पर अपने पिता की आत्मा की शांति के लिए पूजा अर्चना की और पिंडदान किया. उसके बाद उन्होंने पिहोवा के मंदिरों का भ्रमण किया और कार्तिकेय के मंदिर में भी विशेष तौर पर वह दर्शन करने के लिए गए, वहां पर उन्होंने तेल अर्पित किया. महादेव के मंदिर में भी वह दर्शन करने के लिए गए. उनके पुरोहित ने कुणाल और विशाल को मंदिरों के दर्शन करवाए. दर्शन करने के उपरांत उन्होंने अपने वंश की वंशावली देखी.
