ETV Bharat / state

सिरसा के सनमीत ने बॉडी बिल्डिंग में रचा इतिहास, अमेरिका में आयोजित मिस्टर ओलंपिया प्रतियोगिता में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व - BODYBUILDER SANMEET SINGH GILL

सिरसा के सनमीत सिंह गिल ने अमेरिका में बॉडी बिल्डिंग में भारत प्रो शो का खिताब जीता और गोल्ड मेडल पर कब्जा किया.

सिरसा के सनमीत ने रचा इतिहास
सिरसा के सनमीत ने रचा इतिहास (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : June 9, 2025 at 11:47 AM IST

Updated : June 9, 2025 at 12:25 PM IST

3 Min Read

सिरसा: हरियाणा में सिरसा के बॉडी बिल्डर सनमीत सिंह गिल ने भारत प्रो शो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. इस जीत के साथ वह प्रतिष्ठित मिस्टर ओलंपिया प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले सिख एथलीट बन गए हैं. अक्टूबर में होने वाली इस इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए आईएचएचएफ की ओर से उन्हें क्वालीफाई किया गया है. पूरे देश और प्रदेश के लिए गौरव की बात है.

'बॉडी बिल्डर बनने की ठानी': सनमीत ने बताया कि उन्होंने छोटी सी उम्र से ही जिम जाने और बॉडी बिल्डर बनने की ठानी थी. सनमीत सिंह गिल की उम्र 28 साल है और हाइट करीब 5 फुट 8 इंच है. वजन करीब 90 किलो के आसपास है. सनमीत बतातें हैं कि दिनभर में करीब 5 बार हाई प्रोटीन डाइट लेते हैं. सनमीत ने 12वीं तक पढ़ाई की है और कंप्यूटर एप्लिकेशन की पढ़ाई की हुई है.

'पहले भी प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा': सनमीत ने बताया कि 2023 में नई दिल्ली में प्रगति मैदान पर आयोजित शेरू क्लासिक भारत आईएफबीबी प्रो लीग में भाग लिया था. उसमें उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया था. वहीं, साल 2024 में भी नई दिल्ली में आयोजित आईएफबीबी प्रो लीग क्वालीफायर में भाग लिया, इसमें भी तीसरा स्थान हासिल किया. इसके बाद सनमीत ने दोगुना जोश व हौसले के साथ तैयारी शुरू कर दी.

इस बार जीता गोल्ड: सनमीत ने इस साल यानी 2025 में दोबारा से नई दिल्ली में आयोजित भारत प्रो लीग में हिस्सा लिया और पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. यह खिताब पाने वाले सनमीत सिंह पहले भारतीय सिख हैं. अब अमेरिका के लॉश वेगस में इंटरनेशनल स्तर पर प्रो शो प्रतियोगिता अक्टूबर में होनी है. जिसके चलते सनमीत की तैयारियां जोरों पर है.

बॉडी बिल्डर सनमीत सिंह गिल (Etv Bharat)

'परिजनों का भी मिला फुल स्पोर्ट': सनमीत ने बताया कि परिवार की तरफ से पूरा स्पोर्ट मिला. लेकिन कई बार परिवार को भी समझाने में दिक्क़त होती थी. उन्होंने बताया कि भारत में टेलेंट की कमी नहीं है, लेकिन प्रोत्साहन न मिलने की वजह से वो पीछे छूट जाते हैं. वहीं, सनमीत ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग को अभी इतनी पहचान नहीं मिली. जिसके चलते सरकार की तरफ से कोई प्रोत्साहन नहीं मिलता. सनमीत गिल ने बताया कि मिस्टर ओलिंपया के लिए पहले सिख के तौर पर क्वालीफाई करने पर उन्हें गर्व है कि वो सिख कौम की पगड़ी को यहां तक ला पाये. उन्होंने उम्मीद जताई कि वो इस टाइटल को जीतेंगे और उनकी इच्छा है कि हर साल वो इस टाइटल के लिए क्वालीफाई करे.

ये भी पढ़ें: कोको गौफ ने पहली बार जीता फ्रेंच ओपन का खिताब, विश्व की नंबर एक खिलाड़ी को फाइनल में हराया

ये भी पढ़ें: कार्लोस अल्काराज ने रचा इतिहास, वर्ल्ड नंबर-1 को हराकर लगातार दूसरी बार जीता फ्रेंच ओपन का खिताब

सिरसा: हरियाणा में सिरसा के बॉडी बिल्डर सनमीत सिंह गिल ने भारत प्रो शो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. इस जीत के साथ वह प्रतिष्ठित मिस्टर ओलंपिया प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले सिख एथलीट बन गए हैं. अक्टूबर में होने वाली इस इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए आईएचएचएफ की ओर से उन्हें क्वालीफाई किया गया है. पूरे देश और प्रदेश के लिए गौरव की बात है.

'बॉडी बिल्डर बनने की ठानी': सनमीत ने बताया कि उन्होंने छोटी सी उम्र से ही जिम जाने और बॉडी बिल्डर बनने की ठानी थी. सनमीत सिंह गिल की उम्र 28 साल है और हाइट करीब 5 फुट 8 इंच है. वजन करीब 90 किलो के आसपास है. सनमीत बतातें हैं कि दिनभर में करीब 5 बार हाई प्रोटीन डाइट लेते हैं. सनमीत ने 12वीं तक पढ़ाई की है और कंप्यूटर एप्लिकेशन की पढ़ाई की हुई है.

'पहले भी प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सा': सनमीत ने बताया कि 2023 में नई दिल्ली में प्रगति मैदान पर आयोजित शेरू क्लासिक भारत आईएफबीबी प्रो लीग में भाग लिया था. उसमें उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया था. वहीं, साल 2024 में भी नई दिल्ली में आयोजित आईएफबीबी प्रो लीग क्वालीफायर में भाग लिया, इसमें भी तीसरा स्थान हासिल किया. इसके बाद सनमीत ने दोगुना जोश व हौसले के साथ तैयारी शुरू कर दी.

इस बार जीता गोल्ड: सनमीत ने इस साल यानी 2025 में दोबारा से नई दिल्ली में आयोजित भारत प्रो लीग में हिस्सा लिया और पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. यह खिताब पाने वाले सनमीत सिंह पहले भारतीय सिख हैं. अब अमेरिका के लॉश वेगस में इंटरनेशनल स्तर पर प्रो शो प्रतियोगिता अक्टूबर में होनी है. जिसके चलते सनमीत की तैयारियां जोरों पर है.

बॉडी बिल्डर सनमीत सिंह गिल (Etv Bharat)

'परिजनों का भी मिला फुल स्पोर्ट': सनमीत ने बताया कि परिवार की तरफ से पूरा स्पोर्ट मिला. लेकिन कई बार परिवार को भी समझाने में दिक्क़त होती थी. उन्होंने बताया कि भारत में टेलेंट की कमी नहीं है, लेकिन प्रोत्साहन न मिलने की वजह से वो पीछे छूट जाते हैं. वहीं, सनमीत ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग को अभी इतनी पहचान नहीं मिली. जिसके चलते सरकार की तरफ से कोई प्रोत्साहन नहीं मिलता. सनमीत गिल ने बताया कि मिस्टर ओलिंपया के लिए पहले सिख के तौर पर क्वालीफाई करने पर उन्हें गर्व है कि वो सिख कौम की पगड़ी को यहां तक ला पाये. उन्होंने उम्मीद जताई कि वो इस टाइटल को जीतेंगे और उनकी इच्छा है कि हर साल वो इस टाइटल के लिए क्वालीफाई करे.

ये भी पढ़ें: कोको गौफ ने पहली बार जीता फ्रेंच ओपन का खिताब, विश्व की नंबर एक खिलाड़ी को फाइनल में हराया

ये भी पढ़ें: कार्लोस अल्काराज ने रचा इतिहास, वर्ल्ड नंबर-1 को हराकर लगातार दूसरी बार जीता फ्रेंच ओपन का खिताब

Last Updated : June 9, 2025 at 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.