बक्सर: बिहार के बक्सर के नगर थाना क्षेत्र में वीर कुंवर सिंह सेतु पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर पर चढ़ने के बाद रेलिंग तोड़कर गंगा नदी में जा गिरी. चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने वाहन को बाहर निकाला. पुलिस के मुताबिक कार में दो लोग सवार थे. दोनों का शव बरामद कर लिया गया है.
दोनों का शव बरामद: मृतक की पहचान अर्जुन सिंह और हर्ष सिंह के रूप में हुई है जो सिमरी थाना क्षेत्र के दुल्हपुर गांव के रहने वाले हैं. अर्जुन सिंह का शव रात में ही बरामद कर लिया गया था. हर्ष सिंह का शव शनिवार की सुबह बरामद की गयी है. पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कब हुआ ये हादसा: एसपी शुभम आर्य ने बताया कि हादसा रात करीब 9 बजे हुआ. बलिया की ओर से आ रही स्कॉर्पियो ने डिवाइडर पर चढ़ने के बाद सेतु की रेलिंग तोड़ दी. रेलिंग के आधा दर्जन पोल टूटने से साफ है कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.
"एसडीआरएफ की टीम ने कठिन परिस्थितियों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. चार घंटे की मेहनत के बाद स्कार्पियो को गंगा नदी से बाहर निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर के सरकारी अस्पताल भेजा गया है." -शुभम आर्य, एसपी, बक्सर
पूर्व केंद्रीय मंत्री पहुंचे घटनास्थल: हादसे की सूचना मिलते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे देर रात घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों और अधिकारियों से बातचीत की और रेस्क्यू कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह, एसपी शुभम आर्य और तीन थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही. प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्परता दिखाई.

दूसरे शख्स की तलाश जारी: जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने शुक्रवार की रात जानकारी देते हुए बताया कि स्कार्पियो में दो लोग सवार थे. एक शव मिलने के बाद अब दूसरे व्यक्ति की तलाश में एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें जुटी हैं. हालांकि शनिवार की सुबह दूसरे व्यक्ति की भी लाश मिल गयी थी.
"स्कार्पियो बलिया की तरफ से आ रही थी. इसी बीच यह दुखद घटना हुई है. घटना स्थल पर एसडीआरएफ की टीम आई है. स्कार्पियो को बाहर निकाल लिया गया है. जिसमें से एक शव बरामद हुआ है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. स्कार्पियो में एक और व्यक्ति के होने की बात कही जा रही है, जिसकी तलाश जारी है."-डॉ. विद्यानंद सिंह, जिलाधिकारी

क्या कहती है पुलिस?: घटना को लेकर एसपी ने बताया कि पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वाहन की तेज रफ्तार के पीछे क्या कारण था और क्या यह हादसा किसी तकनीकी खराबी का नतीजा था.
"घटना रात 9 बजे के करीब की है. डिवाइडर पर चढ़ते हुए रेलिंग तोड़कर गंगा नदी में तेज रफ्तार स्कार्पियो गिरी है. जिस तरह से रेलिंग की आधा दर्जन पोल टूटे हैं, उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी."- शुभम आर्य, एसपी, बक्सर
ये भी पढ़ें-
बिहार में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, तीन की दर्दनाक मौत