ETV Bharat / state

घर से गायब युवक का शव तालाब से बरामद, हत्या की आशंका - DEAD BODY RECOVERED FROM POND

रांची के हेसल गांव का रहने वाला रिजवान अंसारी आठ अप्रैल से गयाब था. उसका शव आज तालाब से बरामद किया गया है.

DEAD BODY RECOVERED FROM POND
रिजवान अंसारी की फाइल फोटो (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 11, 2025 at 2:11 PM IST

2 Min Read

रांचीः अनगड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का शव तालाब से बरामद किया गया है. रिजवान अंसारी नाम का युवक आठ अप्रैल से गयाब था, परिजनों ने अंसारी की हत्या की आशंका जताई है. मामले को लेकर परिजनों के द्वारा हंगामा भी किया गया.

क्या है पूरा मामला

रिजवान अंसारी आठ अप्रैल से ही अपने घर से गायब था. शुक्रवार की सुबह गांव के ही तालाब में एक शव होने की सूचना मिली, जिसके बाद अनगड़ा पुलिस और रिजवान के परिजन तालाब पहुंचे, तालाब से जो शव बरामद हुआ वह रिजवान अंसारी का ही निकला. 32 वर्षीय रिजवान अंसारी आठ अप्रैल से गायब था, रिजवान की गुमशुदगी को लेकर परिजनों ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

DEAD BODY RECOVERED FROM POND
हेसल गांव में पहुंची पुलिस (Etv Bharat)

हत्या की आशंका

वहीं, दूसरी तरफ रिजवान का शव जैसे ही तालाब में मिला, परिजन और कुछ ग्रामीण हंगामा करने लगे. परिजनों का आरोप है कि रिजवान की हत्या कर उसके शव को तालाब में फेंका गया था. गांव के ही एक युवक पर रिजवान की हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने काफी हंगामा किया. तनाव को देखते हुए आसपास के थानों की टीम भी गांव पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर वापस भेजा.

मृतक पर लगा था छेड़खानी का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार मृतक रिजवान अंसारी पर उसके ही गांव के रहने वाली एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया था. जिसके बाद महिला के पति ने इस संबंध में थाने में सूचना भी दी थी. रिजवान के परिजनों को आशंका है कि इस युवक के द्वारा ही रिजवान की हत्या कर दी गई है.

जांच के बाद कारवाई

मामले को लेकर सिल्ली डीएसपी अनुज ने बताया कि रिजवान की मौत कैसे हुई है, इसकी जांच की जा रही है. परिजनों के आरोप को देखते हुए एफएसएल की टीम के द्वारा भी जांच करवाई गई है. फिलहाल रिजवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बहुत कुछ क्लियर हो जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

हत्या या हादसा! रांची में गड्ढे से मिला एक साथ दो युवकों का शव, मौके से हथियार भी बरामद

झाड़ियों में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव, परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

रांचीः अनगड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का शव तालाब से बरामद किया गया है. रिजवान अंसारी नाम का युवक आठ अप्रैल से गयाब था, परिजनों ने अंसारी की हत्या की आशंका जताई है. मामले को लेकर परिजनों के द्वारा हंगामा भी किया गया.

क्या है पूरा मामला

रिजवान अंसारी आठ अप्रैल से ही अपने घर से गायब था. शुक्रवार की सुबह गांव के ही तालाब में एक शव होने की सूचना मिली, जिसके बाद अनगड़ा पुलिस और रिजवान के परिजन तालाब पहुंचे, तालाब से जो शव बरामद हुआ वह रिजवान अंसारी का ही निकला. 32 वर्षीय रिजवान अंसारी आठ अप्रैल से गायब था, रिजवान की गुमशुदगी को लेकर परिजनों ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

DEAD BODY RECOVERED FROM POND
हेसल गांव में पहुंची पुलिस (Etv Bharat)

हत्या की आशंका

वहीं, दूसरी तरफ रिजवान का शव जैसे ही तालाब में मिला, परिजन और कुछ ग्रामीण हंगामा करने लगे. परिजनों का आरोप है कि रिजवान की हत्या कर उसके शव को तालाब में फेंका गया था. गांव के ही एक युवक पर रिजवान की हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने काफी हंगामा किया. तनाव को देखते हुए आसपास के थानों की टीम भी गांव पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर वापस भेजा.

मृतक पर लगा था छेड़खानी का आरोप

मिली जानकारी के अनुसार मृतक रिजवान अंसारी पर उसके ही गांव के रहने वाली एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया था. जिसके बाद महिला के पति ने इस संबंध में थाने में सूचना भी दी थी. रिजवान के परिजनों को आशंका है कि इस युवक के द्वारा ही रिजवान की हत्या कर दी गई है.

जांच के बाद कारवाई

मामले को लेकर सिल्ली डीएसपी अनुज ने बताया कि रिजवान की मौत कैसे हुई है, इसकी जांच की जा रही है. परिजनों के आरोप को देखते हुए एफएसएल की टीम के द्वारा भी जांच करवाई गई है. फिलहाल रिजवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बहुत कुछ क्लियर हो जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

हत्या या हादसा! रांची में गड्ढे से मिला एक साथ दो युवकों का शव, मौके से हथियार भी बरामद

झाड़ियों में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव, परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.