ETV Bharat / state

हल्द्वानी में प्रॉपर्टी डीलर का हाईवे किनारे मिला शव, मचा हड़कंप - PROPERTY DEALER DEATH IN HALDWANI

हल्द्वानी रुद्रपुर हाईवे पर प्रॉपर्टी डीलर का शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Haldwani Police
प्रॉपर्टी डीलर का हाईवे के किनारे मिला शव (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 3, 2025 at 12:40 PM IST

2 Min Read

हल्द्वानी: हल्द्वानी-रुद्रपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय सनसनी फैल गई, जब राहगीरों ने हाईवे से लगे जंगल किनारे अज्ञात शव पड़ा देखा. यह घटना एस-बैंड के आगे की बताई जा रही है, जहां सड़क किनारे झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. राहगीरों द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही हल्द्वानी कोतवाल राजेश कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल के बाद मृतक की शिनाख्त कौशल कुमार सती के रूप में हुई है, जो जज फार्म हल्द्वानी के रहने वाला था और प्रॉपर्टी डीलिंग का व्यवसाय करता था. घटनास्थल के पास ही उसकी स्कूटी भी खड़ी मिली है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वह अपने वाहन से मौके तक पहुंचा था. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के कारणों की हर एंगल से गहनता से जांच की जा रही है.

रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात शव: दूसरी ओर लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लालकुआं काशीपुर रेल मार्ग पर अवंतिका मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात शव मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची लालकुआं जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जीआरपी के मुताबिक रात में गुजरने वाली किसी ट्रेन से घटना हुई होगी. आशंका जताई जा रही है कि संभवत कोई रेल यात्री ट्रेन से गिरने के बाद चपेट में आया होगा. मृतक के पास से किसी तरह के कोई कागजात नहीं मिला है. पूरे मामले की जीआरपी पुलिस जांच कर रही है.

पढ़ें-

हल्द्वानी: हल्द्वानी-रुद्रपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय सनसनी फैल गई, जब राहगीरों ने हाईवे से लगे जंगल किनारे अज्ञात शव पड़ा देखा. यह घटना एस-बैंड के आगे की बताई जा रही है, जहां सड़क किनारे झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. राहगीरों द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही हल्द्वानी कोतवाल राजेश कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल के बाद मृतक की शिनाख्त कौशल कुमार सती के रूप में हुई है, जो जज फार्म हल्द्वानी के रहने वाला था और प्रॉपर्टी डीलिंग का व्यवसाय करता था. घटनास्थल के पास ही उसकी स्कूटी भी खड़ी मिली है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वह अपने वाहन से मौके तक पहुंचा था. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के कारणों की हर एंगल से गहनता से जांच की जा रही है.

रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात शव: दूसरी ओर लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लालकुआं काशीपुर रेल मार्ग पर अवंतिका मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात शव मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची लालकुआं जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जीआरपी के मुताबिक रात में गुजरने वाली किसी ट्रेन से घटना हुई होगी. आशंका जताई जा रही है कि संभवत कोई रेल यात्री ट्रेन से गिरने के बाद चपेट में आया होगा. मृतक के पास से किसी तरह के कोई कागजात नहीं मिला है. पूरे मामले की जीआरपी पुलिस जांच कर रही है.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.