ETV Bharat / state

हिमाचल में पत्थर बांध कर तालाब में फेंका नवजात, पानी में बहता मिला शव - NEWBORN BABY BODY FOUND IN UNA

तालाब में एक नवजात का शव तैरता हुआ मिला. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.

तालाब में मिला तैरता हुआ शव
तालाब में मिला तैरता हुआ शव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 16, 2025 at 11:35 AM IST

Updated : April 17, 2025 at 10:29 AM IST

2 Min Read

ऊना: उपमंडल बंगाणा की धुंधला पंचायत की अप्पर धुंधला गांव स्थित श्मशान घाट के पास तालाब में एक नवजात का शव तैरता हुआ पाया गया. शव देख कर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. नवजात के गले में पत्थर बांध कर फेंका गया था. ग्रामीणों ने जैसे ही बच्चे का शव देखा तुरंत इसकी सूचना पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही पुलिस टीम थाना प्रभारी रोहित कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि शिशु (मेल) का जन्म हाल ही में हुआ था और जन्म के तुरंत बाद उसे तालाब में फेंक दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है. थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि बच्चे को गले में पत्थर बांधकर फेंका गया था. पंचायत उप-प्रधान रमन कुमार ने बताया कि 'मुझे जैसे ही शव की जानकारी मिली. तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.' नवजात का शव देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों में इस घटना के बाद आक्रोश है. ग्रामीणों ने तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं को अंजाम न दिया जा सके.

वहीं, इस अमानवीय घटना की पूरे क्षेत्र में चर्चा है. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि शिशु किसका है. उधर, जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि, 'शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. साथ ही मामला दर्ज कर अगली जांच शुरू कर दी है.'

प्रशासन ने की लोगों से ये अपील

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इस घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो वो तुरंत पुलिस को दें. साथ ही, गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की सुरक्षा को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: उदयपुर किलाड़ सड़क पर आया फ्लैश फ्लड, 66 पुलिस जवान और HRTC बसें फंसी

ऊना: उपमंडल बंगाणा की धुंधला पंचायत की अप्पर धुंधला गांव स्थित श्मशान घाट के पास तालाब में एक नवजात का शव तैरता हुआ पाया गया. शव देख कर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. नवजात के गले में पत्थर बांध कर फेंका गया था. ग्रामीणों ने जैसे ही बच्चे का शव देखा तुरंत इसकी सूचना पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही पुलिस टीम थाना प्रभारी रोहित कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि शिशु (मेल) का जन्म हाल ही में हुआ था और जन्म के तुरंत बाद उसे तालाब में फेंक दिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है. थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि बच्चे को गले में पत्थर बांधकर फेंका गया था. पंचायत उप-प्रधान रमन कुमार ने बताया कि 'मुझे जैसे ही शव की जानकारी मिली. तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.' नवजात का शव देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों में इस घटना के बाद आक्रोश है. ग्रामीणों ने तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं को अंजाम न दिया जा सके.

वहीं, इस अमानवीय घटना की पूरे क्षेत्र में चर्चा है. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि शिशु किसका है. उधर, जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि, 'शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. साथ ही मामला दर्ज कर अगली जांच शुरू कर दी है.'

प्रशासन ने की लोगों से ये अपील

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इस घटना से जुड़ी कोई भी जानकारी हो तो वो तुरंत पुलिस को दें. साथ ही, गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की सुरक्षा को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: उदयपुर किलाड़ सड़क पर आया फ्लैश फ्लड, 66 पुलिस जवान और HRTC बसें फंसी

Last Updated : April 17, 2025 at 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.