मेरठ: थाना भावनपुर क्षेत्र के गेसुपुर के जंगलों में शुक्रवार को एक महिला का शव मिलने पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही सीओ देहात भी मौके पर पहुंचे. महिला का शव जमीन में दबा हुआ था. लाश को जंगली कुत्तों ने नोच-नोच कर जमीन से बाहर निकाल लिया था. वहां से गुजर रहे लोगों ने शव देखा, तो उन्होंने इसकी सूचना जमीन के मालिक को दी.
सीओ देहात शिवप्रताप ने कहा कि भावनपुर क्षेत्र के गेसुपुर के जंगल में महिला के शव मिलने की सूचना मिली थी. महिला की लाश जमीन में दबी हुई थी. उसे जंगली कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे थे. वहां से गुजर रहे लोगों ने महिला के शव को देखा था. उन्होंने इसकी सूचना जमीन मालिक मनोज कुमार को दी. बाग मालिक मनोज कुमार ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी.

सीओ देहात शिवप्रताप भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि महिला की उम्र लगभग 35 साल लग रही है. लाश की शिनाख्त की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रथम दृष्टया महिला की हत्या कर शव को यहां लाकर दबाने का अनुमान है. शव जमीन में गड्ढा खोदकर दबाया गया था, जिसे निकालकर जंगली कुत्ते नोच रहे थे. फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाने की कोशिश की.
सीओ देहात शिवप्रताप ने बताया कि महिला का शव बाग में मिला है. शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है. आशंका है कि कहीं और हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है. शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का बनारस दौरा; प्रधानमंत्री बोले- 2036 का ओलंपिक भारत में कराने की चल रही तैयारी