कुल्लू: जिला के बंजार उपमंडल के तहत लारजी में बीते कल पिन पार्वती नदी में नहाने उतरे दोनों युवकों के शव पुलिस की टीम ने 19 घंटे बाद ढूंढ लिए है, पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. पोस्टमार्टम करने के बाद दोनों मृतक युवकों के शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. वहीं, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आईटीआई थलोट के कुछ प्रशिक्षु छात्र प्रशिक्षण के लिए लारजी आए हुए थे. गुरुवार को दोपहर 1 बजे के करीब दोनों कुछ दूरी पर स्थित पार्वती नदी में नहाने चले गए थे, लेकिन पानी गहरा होने के चलते दोनों उसमें डूब गए. इन दो छात्रों के साथ तीसरा छात्र भी था, जिसने नहाने से इंकार कर दिया था और वो आसपास घूमने चला गया था. बाद में जब तीसरा छात्र लौटा तो देखा दोनों वहां नहीं थे और उनके कपड़े-जूते नदी के किनारे मिले, इसके बाद मामले की सूचना आईटीआई प्रशासन और पुलिस को दी गई. बड़ी संख्या में लोग भी मौके पर जमा हो गए और दोनों की तलाश शुरू की गई, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी इसके बाद गोताखोरों की टीम बुलाई गई और दोनों युवकों के शव आज बरामद कर लिए गए.
मृतक युवकों की पहचान धर्मेंद्र पुत्र गीतानंद निवासी गांव भुराह डाक घर गुराण तहसील बाली चौकी, आयु 18 वर्ष और घनश्याम सिंह पुत्र दया राम गांव काहरा डाकघर. खलवान तहसील बाली चौकी जिला मण्डी आयु 18 वर्ष के रूप में हुई है. डीएसपी बंजार शेर सिंह ने बताया कि, 'दोनों युवकों के शवों को बरामद कर लिया गया और शव जल्द ही परिजनों को सौंप दिए जाएंगे. अन्य लोगों से भी आग्रह है कि वो नदी नालों के किनारे ना जाएं क्योंकि कुछ जगह पर पानी गहरा होने के चलते कोई भी दुर्घटना हो सकती है.'
ये भी पढ़ें: धर्मशाला में NRI महिला से दुष्कर्म, तिब्बती शिक्षक पर लगे आरोप