जशपुर: जशपुर में के मयाली नेचर पार्क में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. बोटिंग के दौरान एक नाव पलट गई. इस नाव में सात लोग सवार थे. गनीमत रही कि सभी लोगों ने लाइफ सेविंग जैकेट पहन रखी थी. यही वजह है कि सभी लोगों की जान बच गई. अगर लोगों ने लाइफ सेविंग जैकेट नहीं पहनी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. SDRF की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया.
सेल्फी लेने के चक्कर में हुआ हादसा: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा सेल्फी लेने के चक्कर में हुआ. सेल्फी लेने के लिए सभी लोग एक तरफ झुक गए. जिससे नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई. घटना के बाद हड़कंप की स्थिति हो गई. लोगों ने एक चिल्लाना शुरू कर दिया. मौके पर एसडीआरएफ की टीम मौजूद थी. एसडीआरएफ की टीम तुरंत हरकत में आई और लोगों को बचाने के लिए गोताखोरों की टीम वाटर पार्क में उतरी. उसके बाद लोगों को सही सलामत बचा लिया गया.
मयाली डैम में बोटिंग करते वक्त सेल्फी लेने के चक्कर में नाव पलट गई. उस वक्त नाव पर 6 लोग सवार थे. जिसमें एक महिला और पांच पुरुष थे. सभी को बचा लिया गया है.- शशिमोहन सिंह, एसपी, जशपुर

प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की: एसपी शशिमोहन सिंह ने मयाली वाटर पार्क में घूमने आ रहे लोगो से अपील की है. उन्होंने कहा है कि जो लोग घूमने आ रहे हैं वह सुरक्षा के नियमों का पालन करें. बोटिंग करते वक्त लाइफ सेविंग जैकेट जरूर पहने. पार्क में सावधानियां बरतें. इन दिनों शिव महापुराण कथा की वजह से पार्क में काफी भीड़ हो रही है.