ETV Bharat / state

लक्सर ब्लास्ट में चौंकाने वाला खुलासा, अवैध पटाखे बनाने का आरोपी शौकीन गिरफ्तार, बजरंग दल ने की ये मांग - LAKSAR BLAST

धनपुरा में धमाके में आया नया मोड़,आतिशबाजी बनाने के बारूद में हुआ था धमाका, बजरंग दल की आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने की मांग

LAKSAR BLAST
अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 15, 2025 at 11:12 AM IST

Updated : April 15, 2025 at 2:31 PM IST

4 Min Read

लक्सर: हरिद्वार के धनपुरा गांव में हुए ब्लास्ट की कहानी में अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जो धमाका पहले थिनर के ड्रम फटने का बताया जा रहा था, वो असल में अवैध पटाखा फैक्ट्री का खेल निकला. एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने खुलासा किया कि गोदाम की आड़ में पटाखे बनाने का काम चल रहा था. वहीं से यह धमाका हुआ. धनपुरा के कबाड़ी गोदाम में हुए इस तेज धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया था. धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. पुलिस ने बताया है कि गोदाम में गैर कानूनी रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे.

अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुआ था विस्फोट: सोमवार को हुई इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया है कि-

लक्सर ब्लास्ट में चौंकाने वाला खुलासा (Video- ETV Bharat)

प्रारंभिक जांच में ये सामने आया है कि धमाके की वजह थिनर नहीं, बल्कि गोदाम में चल रहा अवैध पटाखा निर्माण था. इस पर FIR दर्ज कर ली गई है. साथ ही इस मामले में आगे की जांच जारी है. घटना के बाद कई लोग घायल हुए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने गोदाम मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
-शेखर चंद्र सुयाल, एसपी, हरिद्वार ग्रामीण-

इस हादसे में कई लोग हुए घायल: बताते चलें कि हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र के धनपुरा इलाके में सोमवार (14 अप्रैल 2025) की दोपहर एक कबाड़ी के गोदाम में अचानक तेज धमाका हो गया था. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया था कि यह धमाका गोदाम में रखे थिनर ड्रमों के फटने से हुआ है. हादसे के वक्त गोदाम में काम कर रहे कई लोग इसकी चपेट में आ गए थे. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है. उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

लोग लंबे समय से कर रहे थे शिकायत: इस धमाके से गोदाम के भीतर रखा काफी सामान जलकर खाक हो गया और गोदाम की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. वहीं एफएसएल और बम स्क्वॉड की टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया, जिसमें बारूद और अन्य खतरनाक पदार्थों के अवशेष मिले हैं. शौकीन नाम का युवक आतिशबाजी के बम बनाने का ये कारोबार अवैध रूप से कर रहा था. इसकी स्थानीय लोग भी लंबे समय से शिकायत कर रहे थे. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे एसपी देहात शेखर सुयाल का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

लक्सर ब्लास्ट का मुख्य आरोपी शौकीन गिरफ्तार हो चुका है. जहां ब्लास्ट हुआ था वो गोदाम शौकीन का था. बजरंग दल द्वारा आज हरिद्वार में प्रेस वार्ता कर पथरी में हुए विस्फोटक की घटना में थाना पुलिस की जांच पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए घटना को देश और प्रदेश की सुरक्षा को खतरा बताते हुए अति गंभीर प्रकृति का बताया गया है. उक्त मामले में दर्ज मुकदमे में धाराएं बदलते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा की धाराएं लगाई जाने की मांग की है.

घटना के विषय मे जानकारी देते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि घटना कि-

जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और बीडीएस की टीम ने मौके पर पहुंच कर अपनी जांच की जिसमें पुलिस को अवैध पटाखा बनाने के विस्फोटक ओर अन्य सामान बरामद हुए थे. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए गोदाम के मालिक शौकीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार शौकीन ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि दो वर्ष पूर्व उसके परिवार द्वारा पटाखा फैक्ट्री का संचालन किया जाता था, जिसका समान उक्त गोदाम में रखा हुआ था जिसमें विस्फोट हुए था. मामले की जांच की जा रही ताकि अगर कोई अन्य इसमें शामिल हो तो उसको भी पकड़ा जा सके.
-प्रमेंद्र डोबाल, एसएसपी, हरिद्वार-

ये भी पढ़ें: जोरदार धमाके से दहला हरिद्वार का गांव, धुएं का गुबार देख सहमे लोग, पुलिस ने मौके पर शुरू की जांच

लक्सर: हरिद्वार के धनपुरा गांव में हुए ब्लास्ट की कहानी में अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जो धमाका पहले थिनर के ड्रम फटने का बताया जा रहा था, वो असल में अवैध पटाखा फैक्ट्री का खेल निकला. एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने खुलासा किया कि गोदाम की आड़ में पटाखे बनाने का काम चल रहा था. वहीं से यह धमाका हुआ. धनपुरा के कबाड़ी गोदाम में हुए इस तेज धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया था. धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी थी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. पुलिस ने बताया है कि गोदाम में गैर कानूनी रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे.

अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुआ था विस्फोट: सोमवार को हुई इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया है कि-

लक्सर ब्लास्ट में चौंकाने वाला खुलासा (Video- ETV Bharat)

प्रारंभिक जांच में ये सामने आया है कि धमाके की वजह थिनर नहीं, बल्कि गोदाम में चल रहा अवैध पटाखा निर्माण था. इस पर FIR दर्ज कर ली गई है. साथ ही इस मामले में आगे की जांच जारी है. घटना के बाद कई लोग घायल हुए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने गोदाम मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
-शेखर चंद्र सुयाल, एसपी, हरिद्वार ग्रामीण-

इस हादसे में कई लोग हुए घायल: बताते चलें कि हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र के धनपुरा इलाके में सोमवार (14 अप्रैल 2025) की दोपहर एक कबाड़ी के गोदाम में अचानक तेज धमाका हो गया था. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया था कि यह धमाका गोदाम में रखे थिनर ड्रमों के फटने से हुआ है. हादसे के वक्त गोदाम में काम कर रहे कई लोग इसकी चपेट में आ गए थे. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है. उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

लोग लंबे समय से कर रहे थे शिकायत: इस धमाके से गोदाम के भीतर रखा काफी सामान जलकर खाक हो गया और गोदाम की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. वहीं एफएसएल और बम स्क्वॉड की टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया, जिसमें बारूद और अन्य खतरनाक पदार्थों के अवशेष मिले हैं. शौकीन नाम का युवक आतिशबाजी के बम बनाने का ये कारोबार अवैध रूप से कर रहा था. इसकी स्थानीय लोग भी लंबे समय से शिकायत कर रहे थे. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे एसपी देहात शेखर सुयाल का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

लक्सर ब्लास्ट का मुख्य आरोपी शौकीन गिरफ्तार हो चुका है. जहां ब्लास्ट हुआ था वो गोदाम शौकीन का था. बजरंग दल द्वारा आज हरिद्वार में प्रेस वार्ता कर पथरी में हुए विस्फोटक की घटना में थाना पुलिस की जांच पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए घटना को देश और प्रदेश की सुरक्षा को खतरा बताते हुए अति गंभीर प्रकृति का बताया गया है. उक्त मामले में दर्ज मुकदमे में धाराएं बदलते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा की धाराएं लगाई जाने की मांग की है.

घटना के विषय मे जानकारी देते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि घटना कि-

जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और बीडीएस की टीम ने मौके पर पहुंच कर अपनी जांच की जिसमें पुलिस को अवैध पटाखा बनाने के विस्फोटक ओर अन्य सामान बरामद हुए थे. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए गोदाम के मालिक शौकीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार शौकीन ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि दो वर्ष पूर्व उसके परिवार द्वारा पटाखा फैक्ट्री का संचालन किया जाता था, जिसका समान उक्त गोदाम में रखा हुआ था जिसमें विस्फोट हुए था. मामले की जांच की जा रही ताकि अगर कोई अन्य इसमें शामिल हो तो उसको भी पकड़ा जा सके.
-प्रमेंद्र डोबाल, एसएसपी, हरिद्वार-

ये भी पढ़ें: जोरदार धमाके से दहला हरिद्वार का गांव, धुएं का गुबार देख सहमे लोग, पुलिस ने मौके पर शुरू की जांच

Last Updated : April 15, 2025 at 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.