ETV Bharat / state

जोरदार धमाके से दहला हरिद्वार का गांव, धुएं का गुबार देख सहमे लोग, पुलिस ने मौके पर शुरू की जांच - BLAST IN PATHRI

हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव में हुआ जोरदार ब्लास्ट, दो लोगों के घायल होने की सूचना

haridwar
जोरदार धमाके से दहला पूरा गांव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 14, 2025 at 2:04 PM IST

Updated : April 14, 2025 at 2:30 PM IST

2 Min Read

लक्सर: हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज से पूरा गांव दहल गया था. धमाके के बाद चारों और धुएं का गुबार ही नजर आ रहा था.

जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार 14 अप्रैल की है. बताया जा रहा है कि पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव के लोग उस सहम गए, जब उन्हें जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी. धमाके की आवाज सुन लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े तो देखा कि वहां दो लोग घायल पड़े हुए हैं. ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी.

Haridwar
धमाके के बाद धुएं का गुबार (ETV Bharat)

धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. इसके साथ ही पुलिस ने घायलों को पास के हॉस्पिटल भी भिजवाया. इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि मुस्तफा कबाड़ी को पड़ोसी ने थिनर के डिब्बे बेचे थे, जिनको फोड़ते समय अचानक धमाका हुआ है.

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में कबाड़ी मुस्तफा और दिलशाद नाम का व्यक्ति घायल हुए हैं. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि तीन दिन पहले भी थाना श्यामपुर के गाजीवाली में भी एक मकान में जोरदार विस्फोट हुआ था. उसमें भी कई लोग घायल हो गए थे. इसके अलावा पिरान कलियर क्षेत्र में भी कबाड़ी की दुकान में इसी तरह का धमाका हुआ था, जिसमें कबाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया था.

पढ़ें---

लक्सर: हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज से पूरा गांव दहल गया था. धमाके के बाद चारों और धुएं का गुबार ही नजर आ रहा था.

जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार 14 अप्रैल की है. बताया जा रहा है कि पथरी थाना क्षेत्र के धनपुरा गांव के लोग उस सहम गए, जब उन्हें जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी. धमाके की आवाज सुन लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े तो देखा कि वहां दो लोग घायल पड़े हुए हैं. ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी.

Haridwar
धमाके के बाद धुएं का गुबार (ETV Bharat)

धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. इसके साथ ही पुलिस ने घायलों को पास के हॉस्पिटल भी भिजवाया. इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि मुस्तफा कबाड़ी को पड़ोसी ने थिनर के डिब्बे बेचे थे, जिनको फोड़ते समय अचानक धमाका हुआ है.

पुलिस के मुताबिक इस हादसे में कबाड़ी मुस्तफा और दिलशाद नाम का व्यक्ति घायल हुए हैं. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि तीन दिन पहले भी थाना श्यामपुर के गाजीवाली में भी एक मकान में जोरदार विस्फोट हुआ था. उसमें भी कई लोग घायल हो गए थे. इसके अलावा पिरान कलियर क्षेत्र में भी कबाड़ी की दुकान में इसी तरह का धमाका हुआ था, जिसमें कबाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया था.

पढ़ें---

Last Updated : April 14, 2025 at 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.