नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में फैसला हो गया है कि आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इसको लेकर अब बीजेपी की प्रतिक्रिया भी आ गई है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने मजबूरी में बनाया है क्योंकि वे चाह कर भी अपनी मन मर्जी का मुख्यमंत्री नहीं बनवा सकें. मनीष सिसोदिया के कहने पर आतिशी को सारे विभाग दे दिए गए और मनीष सिसोदिया के दवाब में ही आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया है. मैं कह रहा हूं कि चेहरा बदल गया है लेकिन AAP का भ्रष्टाचारी चरित्र वही है."
#WATCH दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाए जाने की खबरों पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, " अरविंद केजरीवाल ने मजबूरी में बनाया है क्योंकि वे चाह कर भी अपनी मन मर्जी का मुख्यमंत्री नहीं बनवा सकें। मनीष सिसोदिया के कहने पर आतिशी को सारे… pic.twitter.com/TxQyKLEnd9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2024
केजरीवाल के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं: वहीं, दक्षिणी दिल्ली से पूर्व भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नौटंकी कर रहे हैं. वह आतिशी को मुख्यमंत्री बनाएंगे क्योंकि उनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने उनको ऑफिस जाने और किसी फाइल पर साइन करने से रोक दिया है. इसीलिए वह मजबूरन दूसरे को मुख्यमंत्री बना रहे हैं.
पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा हैं कि, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नौटंकी कर रहे हैं जब वह जेल गए थे तभी उनको इस्तीफा देना चाहिए था लेकिन उन्होंने नैतिकता नहीं दिखाई. इससे अधिक नैतिकता तो लालू यादव ने दिखाई थी जब वह जेल गए थे तो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया था. और अब जब केजरीवाल को बेल मिला है और उनको सुप्रीम कोर्ट ने ऑफिस जाने से और फाइल पर साइन करने से रोका है तो मजबूरन वह मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने की नौटंकी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में नाम पर लगी फाइनल मुहर
दिल्ली भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल एक कठपुतली/अस्थायी व्यक्ति को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. उन्हें अपनी पार्टी पर भरोसा नहीं है, इसलिए वह पार्टी में उनसे कमजोर किसी व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. आप में अंदरूनी सत्ता संघर्ष चल रहा है. इस अंदरूनी सत्ता संघर्ष के कारण दिल्ली की जनता त्रस्त है. आगामी चुनाव में मुकाबला जनता बनाम आप होने जा रहा है और भाजपा दिल्ली की जनता का माध्यम बनेगी..."
#WATCH | Delhi: BJP national spokesperson Pradeep Bhandari says, " arvind kejriwal wants to make a puppet="" temporary person the chief minister of delhi. he has no confidence in his party that's why he wants to make someone the cm who is weaker than him in the party. there is an… pic.twitter.com/CFLCTtpykE
— ANI (@ANI) September 17, 2024
सीपीआई नेता ने आतिशी को दी शुभकामनाएं
आतिशी के दिल्ली के नए सीएम बनने पर सीपीआई नेता डी राजा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं. उनके इस्तीफा देने के बाद पार्टी को मुख्यमंत्री के रूप में किसी अन्य नेता को चुनना होगा. मैं अपनी पार्टी की ओर से आतिशी को शुभकामनाएं देता हूं..."
#WATCH | On Atishi to be new Delhi CM, CPI leader D Raja says, " arvind kejriwal has announced that he is resigning as the chief minister. once he resigns the party will have to choose another leader as the chief minister. i convey good wishes to atishi on behalf of our party..." pic.twitter.com/R78XIq6sED
— ANI (@ANI) September 17, 2024
यह भी पढ़ें- जानिए कौन हैं आतिशी, जो होंगी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री