ETV Bharat / state

सियासी सरगर्मियों के बीच उत्तराखंड पहुंचा बीजेपी का ये बड़ा नेता, जानिये वजह - VINOD TAWDE UTTARAKHAND VISIT

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े उत्तराखंड पहुंचे, सीएम धामी के साथ प्रदेश अध्यक्ष के साथ कार्यक्रम में की शिरकत

VINOD TAWDE UTTARAKHAND VISIT
विनोद तावड़े उत्तराखंड दौरा (फोटो सोर्स @pushkardhami)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 1, 2025 at 1:24 PM IST

2 Min Read

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी में इन दिनों प्रदेश अध्यक्ष बदलने को लेकर चर्चाएं आम हैं. इसके साथ ही धामी कैबिनेट विस्तार की भी गाहे बगाहे चर्चा होती रहती है. उत्तराखंड बीजेपी के बड़े नेताओं के दिल्ली दौरे से इन चर्चाओं को और भी अधिक बल मिलता है, मगर इस बार भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े उत्तराखंड पहुंचे हैं. विनोद तावड़े की गिनती बीजेपी के कद्दावर नेताओं में होती है. इसलिए उनके इस दौरे को अलग नजर से देखा जा रहा है.

बता दें शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े उत्तराखंड पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने CM आवास में देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान के अंतर्गत आयोजित संगोष्ठी में भाग लियाय भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रतिभाग किया. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर महारानी अहिल्याबाई के जीवन पर प्रकाश डाला.

उन्होंने कहा अहिल्याबाई किसी बड़े राज्य की रानी नहीं थी. उनका कार्यक्षेत्र अपेक्षाकृत सीमित था. फिर भी उन्होंने जो कुछ किया, उससे आश्चर्य होता है. विनोद तावड़े ने कहा यह आयोजन भारत की विरासत की स्मृति का उत्सव मनाने तथा भारत की सांस्कृतिक एवं सामाजिक नींव को आकार देने वाले महान दूरदर्शी लोगों को याद करने और उन्हें सम्मानित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा प्रयासों का एक हिस्सा है.

वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि एक बुद्धिमान, तीक्ष्ण सोच और स्वस्फूर्त शासक के तौर पर अहिल्याबाई को याद किया जाता है. हर दिन वह अपनी प्रजा से बात करती थी. उनकी समस्याएं सुनती थी. सीएम धामी ने कहा अहिल्याबाई राज्य में जाति भेद को कोई मान्यता नहीं . सारी प्रजा समान रूप से आदर की हकदार थीं.

पढ़ें-उत्तराखंड बीजेपी को मिल सकती है पहली महिला अध्यक्ष, जानिये वजह, चर्चाओं में ये दो नाम

पढ़ें- कौन होगा उत्तराखंड बीजेपी का नया 'BIG BOSS', 'समीकरणों से समझिये सियासत

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी में इन दिनों प्रदेश अध्यक्ष बदलने को लेकर चर्चाएं आम हैं. इसके साथ ही धामी कैबिनेट विस्तार की भी गाहे बगाहे चर्चा होती रहती है. उत्तराखंड बीजेपी के बड़े नेताओं के दिल्ली दौरे से इन चर्चाओं को और भी अधिक बल मिलता है, मगर इस बार भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े उत्तराखंड पहुंचे हैं. विनोद तावड़े की गिनती बीजेपी के कद्दावर नेताओं में होती है. इसलिए उनके इस दौरे को अलग नजर से देखा जा रहा है.

बता दें शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े उत्तराखंड पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने CM आवास में देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान के अंतर्गत आयोजित संगोष्ठी में भाग लियाय भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रतिभाग किया. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर महारानी अहिल्याबाई के जीवन पर प्रकाश डाला.

उन्होंने कहा अहिल्याबाई किसी बड़े राज्य की रानी नहीं थी. उनका कार्यक्षेत्र अपेक्षाकृत सीमित था. फिर भी उन्होंने जो कुछ किया, उससे आश्चर्य होता है. विनोद तावड़े ने कहा यह आयोजन भारत की विरासत की स्मृति का उत्सव मनाने तथा भारत की सांस्कृतिक एवं सामाजिक नींव को आकार देने वाले महान दूरदर्शी लोगों को याद करने और उन्हें सम्मानित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा प्रयासों का एक हिस्सा है.

वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि एक बुद्धिमान, तीक्ष्ण सोच और स्वस्फूर्त शासक के तौर पर अहिल्याबाई को याद किया जाता है. हर दिन वह अपनी प्रजा से बात करती थी. उनकी समस्याएं सुनती थी. सीएम धामी ने कहा अहिल्याबाई राज्य में जाति भेद को कोई मान्यता नहीं . सारी प्रजा समान रूप से आदर की हकदार थीं.

पढ़ें-उत्तराखंड बीजेपी को मिल सकती है पहली महिला अध्यक्ष, जानिये वजह, चर्चाओं में ये दो नाम

पढ़ें- कौन होगा उत्तराखंड बीजेपी का नया 'BIG BOSS', 'समीकरणों से समझिये सियासत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.