झालावाड़: जिले में गत 8 जून को हुए नगर निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. जिले के तीन प्रमुख क्षेत्रों में हुए उपचुनावों में से दो पर भाजपा ने जीत हासिल की, जबकि एक सीट पर कांग्रेस ने बाज़ी मारी.
झालरापाटन नगर पालिका– वार्ड नंबर 13: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन में वार्ड नंबर 13 के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पुलकित अग्रवाल ने जीत दर्ज की. रिटर्निंग अधिकारी अजय सिंह राठौड़ के अनुसार, पुलकित अग्रवाल को कुल 549 मत प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा तिवारी को 147 मतों से संतोष करना पड़ा. 18 मत नोटा (NOTA) को गए. इस प्रकार भाजपा उम्मीदवार ने कांग्रेस प्रत्याशी को 402 मतों के भारी अंतर से पराजित किया.
इसे भी पढ़ें- निकाय-पंचायत चुनावों में क्षेत्रीय दल भी दिखाएंगे दमखम, भाजपा-कांग्रेस को देंगे चुनौती
अकलेरा नगर पालिका– वार्ड नंबर 5: वहीं, नगर पालिका अकलेरा के वार्ड नंबर 5 में कांग्रेस प्रत्याशी ललिता बाई ने जीत दर्ज की. उन्हें कुल 178 मत मिले, जबकि भाजपा की पूजा जाटव को 61 मत प्राप्त हुए. 5 मत नोटा में डाले गए. इस तरह कांग्रेस उम्मीदवार ललिता बाई ने 117 मतों के अंतर से सफलता हासिल की.
जिला परिषद सदस्य– वार्ड नंबर 5: पंचायती राज संस्थाओं के अंतर्गत हुए जिला परिषद सदस्य वार्ड संख्या 5 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कैलाश चंद्र वर्मा ने शानदार जीत दर्ज की. उन्हें कुल 5492 मत प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस के मनोज कुमार को 4318 मत मिले. 315 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना. भाजपा उम्मीदवार कैलाश चंद्र वर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी को 1174 मतों से पराजित किया.
मतदान प्रतिशत: राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 8 जून को उपचुनाव कराए गए थे. मतदान प्रतिशत की बात करें तो जिला परिषद सदस्य वार्ड संख्या 5 में 35.10 प्रतिशत, नगर पालिका झालरापाटन वार्ड संख्या 13 में 70.14 प्रतिशत तथा अकलेरा नगर पालिका वार्ड संख्या 5 में सर्वाधिक 80.79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.