देहरादून: मोदी सरकार के कार्यकाल को 11 साल पूरे होने पर उत्तराखंड में भाजपा पत्रकार वार्ता, कार्यशालाएं, विकास प्रदर्शनी, विधानसभा स्तर पर केंद्रीय योजनाओं के पंजीकरण शिविरों का आयोजन करेगी. उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 जून को मोदी सरकार के शानदार 11 साल पूरे होने जा रहे हैं.
प्रदेश महामंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने इस कार्यकाल में अनेकों उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की है. विकास, विरासत और जनकल्याण के सिद्धांत पर आगे बढ़ते हुए भारत अब विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है और विकसित भारत बनने जा रहा है. लिहाजा भाजपा, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर केंद्र की 11 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित 'संकल्प से सिद्धि तक' राष्ट्रव्यापी अभियान चलाने जा रही है. जिसे प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में राज्यभर में विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों से जनसभागिता के साथ मनाया जाएगा.
8 जून को CM और प्रदेश अध्यक्ष करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस: इन कार्यक्रमों के संचालन के लिए 4 सदस्य जिला समिति और 3 सदस्य मंडल समिति का गठन किया गया है. तैयारी के क्रम में प्रदेश की वर्चुअल कार्यशाला के बाद 4 से 6 जून तक जिला स्तर पर प्रत्यक्ष कार्यशालाएं संपन्न की जाएंगी. इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा 8 जून को दिल्ली में और देहरादून में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष 9 जून को प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. इसी तरह 'मोदी सरकार के 11 साल- संकल्प से सिद्धि तक' विषय पर जिला स्तर पर 10, 11 जून को प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी. वहीं प्रत्येक जिले में प्रोफेशनल मीट भी आयोजित की जाएगी, जिसमें 3 वक्ता सरकार की उपलब्धियों से संबंधित तीन विषयों पर अपनी बात रखेंगे.
12 से 14 जून तक 'विकसित भारत संकल्प सभा': इस अभियान के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रत्येक मंडल में 12 से 14 जून तक 'विकसित भारत संकल्प सभा' आयोजित की जाएगी. जिसमें उपस्थित जनसमूह के साथ विकसित भारत के लिए संकल्प लिया जाएगा. वहीं 15-17 जून तक शहरों में मोहल्ला चौपाल और ग्राम पंचायत केंद्रों में पंचायत चौपाल भी आयोजित की जाएंगी. उनमें भी उपस्थित लोगों द्वारा विकसित भारत का संकल्प लिया जाएगा और मोदी सरकार की उपलब्धियों का पत्रक घर-घर वितरित किया जाना जाएगा
विधानसभाओं में पंजीकरण शिविर: इसके अलावा विधानसभावार केंद्र प्रायोजित योजनाओं हेतु पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे. वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत योजना का पंजीकरण 100 प्रतिशत सुनिश्चित करने हेतु घर-घर पहुंचा जाएगा. इन कार्यक्रमों में विधायक, पूर्व विधायक, दायित्वधारी, मेयर, नगर पालिका/पंचायत अध्यक्ष, पार्षद, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्यों अग्रणी भूमिका निभाएंगे. डिजिटल प्रतियोगिता जिसमें सभी जिलों में लंबे और छोटे वीडियो एवं चित्रात्मक ग्राफिक्स संबंधित प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी. वहीं सभी जिला केंद्रों पर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: