ETV Bharat / state

बीजेपी स्थापना दिवस पर चलाएगी 'गांव-बस्ती चलो अभियान', केंद्र सरकार की उपलब्धियां को जनता पहुंचाएंगे पार्टी कार्यकर्ता - BJP FOUNDATION DAY IN JHARKHAND

बीजेपी रांची में अपना 46वां स्थापना दिवस मनाने में जुटी है. पार्टी गांव और बस्ती चलो अभियान के जरिए केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाएगी.

BJP foundation day in Jharkhand
भाजपा रांची में धूमधाम से मनाएगी अपना 46वां स्थापना दिवस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 5, 2025 at 7:56 PM IST

Updated : April 6, 2025 at 6:43 AM IST

2 Min Read

रांचीः अपने स्थापना दिवस के मौके पर झारखंड बीजेपी गांव और बस्ती चलो अभियान के जरिए चौपाल लगाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने का काम करेगी. अपने 46 वें स्थापना दिवस को अलग ढंग से मनाने में जुटी बीजेपी ने 07 से 12 अप्रैल तक के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई है.

बीजेपी मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने जानकारी देते हुए कहा कि यह सुखद संयोग है कि रामनवमी और पार्टी का स्थापना दिवस एक ही दिन 06 अप्रैल को है. बीजेपी कार्यकर्ता इसे उत्सव के रूप में मनाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता स्थापना दिवस के मौके पर अपने-अपने घर पर पार्टी का झंडा लगाएंगे. 07 से 12 अप्रैल तक पार्टी कार्यकर्ता गांव-बस्ती चलो अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम, मंदिरों, जलाशयों, स्कूल जैसे सार्वजनिक स्थलों पर चलाए जाएंगे.

बात करते बीजेपी मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक (Etv Bharat)

46 वें स्थापना दिवस को भव्य बनाने में जुटी बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 06 अप्रैल 1980 को हुई थी. अपने स्थापना दिवस के मौके पर घोषित कार्यक्रम के अनुसार गांव मोहल्लों में भाजपा कार्यकर्ता और नेता यात्रा निकालकर संध्या में चौपाल लगाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा आपातकाल, नसबंदी पर प्रकाश डाला जाएगा और कारसेवकों को सम्मानित भी किया जाएगा.

स्थापना दिवस को लेकर पार्टी द्वारा घोषित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी निर्वाचित सांसद और विधायक के अलावा पार्टी ने सभी पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से जिम्मेदारी दी है.

सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में जगह-जगह विचार गोष्ठी और सम्मान समारोह का कार्यक्रम पार्टी ने निर्धारित किया है. इधर स्थापना दिवस को लेकर पार्टी कार्यालय को भव्य रूप से सजाया गया है. पार्टी के बड़े नेताओं की तस्वीर के साथ बीजेपी दफ्तर को बिजली के रंग बिरंगे बल्बों से खास तौर पर सजाया गया है.
ये भी पढ़ें:

वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के बहाने रघुवर का प्रहार, कहा- झारखंड का जनजातीय समाज कांग्रेस और जेएमएम का करे सामाजिक बहिष्कार

पीएम मोदी की जमीन पर बैठे पुरानी तस्वीर आखिर क्यों हुआ वायरल? बीजेपी स्थापना दिवस

रांचीः अपने स्थापना दिवस के मौके पर झारखंड बीजेपी गांव और बस्ती चलो अभियान के जरिए चौपाल लगाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने का काम करेगी. अपने 46 वें स्थापना दिवस को अलग ढंग से मनाने में जुटी बीजेपी ने 07 से 12 अप्रैल तक के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई है.

बीजेपी मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने जानकारी देते हुए कहा कि यह सुखद संयोग है कि रामनवमी और पार्टी का स्थापना दिवस एक ही दिन 06 अप्रैल को है. बीजेपी कार्यकर्ता इसे उत्सव के रूप में मनाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता स्थापना दिवस के मौके पर अपने-अपने घर पर पार्टी का झंडा लगाएंगे. 07 से 12 अप्रैल तक पार्टी कार्यकर्ता गांव-बस्ती चलो अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम, मंदिरों, जलाशयों, स्कूल जैसे सार्वजनिक स्थलों पर चलाए जाएंगे.

बात करते बीजेपी मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक (Etv Bharat)

46 वें स्थापना दिवस को भव्य बनाने में जुटी बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 06 अप्रैल 1980 को हुई थी. अपने स्थापना दिवस के मौके पर घोषित कार्यक्रम के अनुसार गांव मोहल्लों में भाजपा कार्यकर्ता और नेता यात्रा निकालकर संध्या में चौपाल लगाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा आपातकाल, नसबंदी पर प्रकाश डाला जाएगा और कारसेवकों को सम्मानित भी किया जाएगा.

स्थापना दिवस को लेकर पार्टी द्वारा घोषित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी निर्वाचित सांसद और विधायक के अलावा पार्टी ने सभी पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से जिम्मेदारी दी है.

सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में जगह-जगह विचार गोष्ठी और सम्मान समारोह का कार्यक्रम पार्टी ने निर्धारित किया है. इधर स्थापना दिवस को लेकर पार्टी कार्यालय को भव्य रूप से सजाया गया है. पार्टी के बड़े नेताओं की तस्वीर के साथ बीजेपी दफ्तर को बिजली के रंग बिरंगे बल्बों से खास तौर पर सजाया गया है.
ये भी पढ़ें:

वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के बहाने रघुवर का प्रहार, कहा- झारखंड का जनजातीय समाज कांग्रेस और जेएमएम का करे सामाजिक बहिष्कार

पीएम मोदी की जमीन पर बैठे पुरानी तस्वीर आखिर क्यों हुआ वायरल? बीजेपी स्थापना दिवस

Last Updated : April 6, 2025 at 6:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.