ETV Bharat / state

'डॉ इरफान अंसारी के शरीर में जिन्ना का भूत', जानें क्यों और किसने कही ये बात - BJP TARGETED HEALTH MINISTER

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बयान के बाद झारखंड की राजनीति गरमा गई है. वहीं बीजेपी ने इस पर पलटवार किया है.

Minister Irfan Ansari On BJP
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 10, 2025 at 6:11 PM IST

3 Min Read

रांची: झारखंड कांग्रेस के विधायक और स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने भाजपा को लेकर फिर ऐसा बयान दे दिया है कि भाजपा के नेता उन पर बिफर पड़े. झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि मोहम्मद अली जिन्ना का भूत डॉ इरफान अंसारी के शरीर में प्रवेश कर गया है.

और क्या कहा डॉ इरफान अंसारी ने

कांग्रेस नेता और स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि "भाजपा, अगर अब देश में रह गई तो आनेवाली नस्लें हमें कभी माफ नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने समाज को लाल और हरे रंग में बांट दिया है. अभी हाल ही में हमसे लोग हरा और भगवा गमछा की मांग कर रहे थे तो मैंने कहा कि हमसे कलम मांगों, किताब मांगों, मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेज मांगों इस तरह से अलग-अलग रंग का गमछा मत मांगों. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि उनके नेता युवाओं के आइकॉन राहुल गांधी हैं.

बयान देते स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और भाजपा प्रवक्ता अजय साह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

भाजपा को सिर्फ कांग्रेस ही हरा सकती है. देश के सामने विकल्प सिर्फ कांग्रेस ही है. लोगों को यह विश्वास हो गया है कि भाजपा को राहुल गांधी और कांग्रेस ही हरा सकती है. जुल्म इतना कीजिये जो सहा जा सके. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि देश में कांग्रेस के लिए समा बन गया है, अब भाजपा की खैर नहीं. हमारे नेता राहुल गांधी कलम किताब की बात करते हैं. आगे अगर भाजपा रह गई तो आनेवाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी. इसलिए अब भाजपा का डाउनफॉल शुरू और बिहार चुनाव से कांग्रेस की प्रगति शुरू.

इरफान के अंदर जिन्ना का भूत समा गया है-अजय

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि डॉ इरफान अंसारी लगातार इस तरह के बयान देकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं. कांग्रेस पार्टी भी उनके बयानों से परेशान रहती है. अजय साह ने कहा कि डॉ इरफान अंसारी लगातार विवादास्पद बयान देकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं.

पूर्व में शिवरात्रि के समय भी उन्होंने इस तरह का ही भड़काऊ बयान दिया था . भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हमें लगता है कि डॉ इरफान अंसारी के अंदर मोहम्मद अली जिन्ना का भूत घुस गया है. इसलिए वह लगातार अलगाववाद की बात कर रहे हैं. डॉ इरफान अंसारी मुस्लिम लीग के एजेंडे पर चल रहे हैं. गुजरात के एक 100% सोलर गांव का जिक्र करते हुए अजय साह ने कहा कि हम टेक्नोलॉजी और सनातनी ज्ञान दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ते हैं.

ये भी पढ़ें-

केंद्र सरकार वापस ले वक्फ संशोधन बिल, अल्पसंख्यक समुदाय को बदनाम करने की साजिश: मंत्री इरफान अंसारी

वक्फ बिल को लेकर केंद्र सरकार पर बरसे मंत्री इरफान अंसारी, बोले- मुसलमान को अपमानित कर रही बीजेपी

मंत्री इरफान अंसारी की केंद्र को चेतावनी, आंखें ना दिखाएं नहीं तो दिल्ली का बोरिया बिस्तर कर देंगे बंद

इरफान अंसारी का बीजेपी पर विवादित बयान, कहा- सांप मर चुका है लेकिन अभी तक डंक मारना नहीं छोड़ा

रांची: झारखंड कांग्रेस के विधायक और स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने भाजपा को लेकर फिर ऐसा बयान दे दिया है कि भाजपा के नेता उन पर बिफर पड़े. झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि मोहम्मद अली जिन्ना का भूत डॉ इरफान अंसारी के शरीर में प्रवेश कर गया है.

और क्या कहा डॉ इरफान अंसारी ने

कांग्रेस नेता और स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि "भाजपा, अगर अब देश में रह गई तो आनेवाली नस्लें हमें कभी माफ नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने समाज को लाल और हरे रंग में बांट दिया है. अभी हाल ही में हमसे लोग हरा और भगवा गमछा की मांग कर रहे थे तो मैंने कहा कि हमसे कलम मांगों, किताब मांगों, मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेज मांगों इस तरह से अलग-अलग रंग का गमछा मत मांगों. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि उनके नेता युवाओं के आइकॉन राहुल गांधी हैं.

बयान देते स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और भाजपा प्रवक्ता अजय साह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

भाजपा को सिर्फ कांग्रेस ही हरा सकती है. देश के सामने विकल्प सिर्फ कांग्रेस ही है. लोगों को यह विश्वास हो गया है कि भाजपा को राहुल गांधी और कांग्रेस ही हरा सकती है. जुल्म इतना कीजिये जो सहा जा सके. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि देश में कांग्रेस के लिए समा बन गया है, अब भाजपा की खैर नहीं. हमारे नेता राहुल गांधी कलम किताब की बात करते हैं. आगे अगर भाजपा रह गई तो आनेवाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी. इसलिए अब भाजपा का डाउनफॉल शुरू और बिहार चुनाव से कांग्रेस की प्रगति शुरू.

इरफान के अंदर जिन्ना का भूत समा गया है-अजय

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि डॉ इरफान अंसारी लगातार इस तरह के बयान देकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं. कांग्रेस पार्टी भी उनके बयानों से परेशान रहती है. अजय साह ने कहा कि डॉ इरफान अंसारी लगातार विवादास्पद बयान देकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं.

पूर्व में शिवरात्रि के समय भी उन्होंने इस तरह का ही भड़काऊ बयान दिया था . भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हमें लगता है कि डॉ इरफान अंसारी के अंदर मोहम्मद अली जिन्ना का भूत घुस गया है. इसलिए वह लगातार अलगाववाद की बात कर रहे हैं. डॉ इरफान अंसारी मुस्लिम लीग के एजेंडे पर चल रहे हैं. गुजरात के एक 100% सोलर गांव का जिक्र करते हुए अजय साह ने कहा कि हम टेक्नोलॉजी और सनातनी ज्ञान दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ते हैं.

ये भी पढ़ें-

केंद्र सरकार वापस ले वक्फ संशोधन बिल, अल्पसंख्यक समुदाय को बदनाम करने की साजिश: मंत्री इरफान अंसारी

वक्फ बिल को लेकर केंद्र सरकार पर बरसे मंत्री इरफान अंसारी, बोले- मुसलमान को अपमानित कर रही बीजेपी

मंत्री इरफान अंसारी की केंद्र को चेतावनी, आंखें ना दिखाएं नहीं तो दिल्ली का बोरिया बिस्तर कर देंगे बंद

इरफान अंसारी का बीजेपी पर विवादित बयान, कहा- सांप मर चुका है लेकिन अभी तक डंक मारना नहीं छोड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.