ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ बोले-संघीय ढांचे को चुनौती दे रही हैं ममता, जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा - RAJASTHAN BJP

राठौड़ ने कहा कि बंगाल की सीएम ममता वक्फ कानून पर संघीय ढांचे को चुनौती दे रही हैं. दूसरे विकल्पों पर विचार करना पड़ेगा.

BJP state president Madan Rathod interacting media in Jaipur
जयपुर में मीडिया से रूबरू होते भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 16, 2025 at 4:05 PM IST

2 Min Read

जयपुर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि वक्फ पर देश भर में कानून लागू हो चुका है, लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में लागू करने से मना कर रही है. ऐसा कर ममता देश के संघीय ढांचे को चुनौती दे रही हैं, जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बंगाल के हिंसा भरे मौजूदा हालात पर केंद्र सरकार की नजर है. हर नागरिक को सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है. इसके लिए हर उचित निर्णय लिया जाएगा. राठौड़ बुधवार को भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे.

प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि बंगाल में लगी आग ठीक नहीं है. हिंदुस्तान की एक प्रांत की मुख्यमंत्री संघीय ढांचे का विरोध कर रही है, जो अत्यंत निंदनीय है. संघीय ढांचे में साफ है कि केंद्र का कानून राज्यों को मानना है, लेकिन ममता बनर्जी कह रही हैं कि वक्फ कानून बंगाल में लागू नहीं करेंगी. यह एक तरह से संघीय ढांचे को चुनौती है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे. बंगाल में हिंदुओं को परेशान किया जा रहा है. बहन बेटियों को परेशान करने सरीखे हालात ठीक नहीं है. हिंदुओं को बहन बेटियों की इज्जत बचाने के लिए पलायन करना पड़ रहा है, उससे बुरी बात क्या होगी.

मदन राठौड़, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें:गिरिराज सिंह बोले, 'वक्फ के नाम पर ममता फैला रहीं भ्रम, बंगाल को बनाना चाहती हैं बांग्लादेश, हिंदू पलायन को मजबूर' -

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मौजूदा बिगड़े हालात को ठीक करने का जिम्मा मुख्यमंत्री ममता का है, लेकिन वे इस ओर ध्यान नहीं दे रही हैं. बंगाल में हर व्यक्ति को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी सरकार की है, लेकिन ममता इसे पूरा नहीं कर रही हैं. सरकार वहां नागरिकों को सुरक्षा दें और हालात ठीक करें अन्यथा दूसरी व्यवस्था पर विचार करना पड़ेगा. यह बीएसएफ लगानी हो या अन्य कोई विकल्प, केंद्र सरकार की उस पर नजर है.

जयपुर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि वक्फ पर देश भर में कानून लागू हो चुका है, लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में लागू करने से मना कर रही है. ऐसा कर ममता देश के संघीय ढांचे को चुनौती दे रही हैं, जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बंगाल के हिंसा भरे मौजूदा हालात पर केंद्र सरकार की नजर है. हर नागरिक को सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है. इसके लिए हर उचित निर्णय लिया जाएगा. राठौड़ बुधवार को भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे.

प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि बंगाल में लगी आग ठीक नहीं है. हिंदुस्तान की एक प्रांत की मुख्यमंत्री संघीय ढांचे का विरोध कर रही है, जो अत्यंत निंदनीय है. संघीय ढांचे में साफ है कि केंद्र का कानून राज्यों को मानना है, लेकिन ममता बनर्जी कह रही हैं कि वक्फ कानून बंगाल में लागू नहीं करेंगी. यह एक तरह से संघीय ढांचे को चुनौती है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे. बंगाल में हिंदुओं को परेशान किया जा रहा है. बहन बेटियों को परेशान करने सरीखे हालात ठीक नहीं है. हिंदुओं को बहन बेटियों की इज्जत बचाने के लिए पलायन करना पड़ रहा है, उससे बुरी बात क्या होगी.

मदन राठौड़, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें:गिरिराज सिंह बोले, 'वक्फ के नाम पर ममता फैला रहीं भ्रम, बंगाल को बनाना चाहती हैं बांग्लादेश, हिंदू पलायन को मजबूर' -

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मौजूदा बिगड़े हालात को ठीक करने का जिम्मा मुख्यमंत्री ममता का है, लेकिन वे इस ओर ध्यान नहीं दे रही हैं. बंगाल में हर व्यक्ति को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी सरकार की है, लेकिन ममता इसे पूरा नहीं कर रही हैं. सरकार वहां नागरिकों को सुरक्षा दें और हालात ठीक करें अन्यथा दूसरी व्यवस्था पर विचार करना पड़ेगा. यह बीएसएफ लगानी हो या अन्य कोई विकल्प, केंद्र सरकार की उस पर नजर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.