ETV Bharat / state

'एक्सपोर्ट क्वालिटी' विवाद : मदन राठौड़ बोले- सुमन शर्मा योग्य नेता और मेरी बहन हैं - MADAN RATHORE CONTROVERSY

'एक्सपोर्ट क्वालिटी की नेता' बयान पर विवाद. टीकाराम जूली ने की माफी की मांग की तो राठौड़ ने कही बड़ी बात. खुद सुनिए...

Madan Rathore
मीडिया से मुखातिब होते भाजपा प्रदेशाध्यक्ष (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 14, 2025 at 3:11 PM IST

Updated : April 14, 2025 at 3:22 PM IST

3 Min Read

जोधपुर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ जयपुर में एक महिला नेत्री को एक्सपोर्ट क्वालिटी की नेता बताए जाने के बयान पर अब घिरते नजर आ रहे हैं. प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली ने इसको लेकर राठौड़ पर हमला बोलते हुए महिलाओं के लिए ऐसे शब्दों के उपयोग करने पर माफी मांगने की बात कही है. वहीं, दूसरी ओर राठौड़ का कहना है कि कांग्रेस के पास कोई मुदृदा नहीं है.

हालांकि, राठौड़ अपने बयान पर अब कह रहे हैं कि वह हमारी योग्य व एक्सपर्ट नेता हैं. ऐसे में वह और भी जगह जाकर काम कर सकती हैं. इसलिए मैंने यह बात कही. सोमवार को जोधपुर में भाजपा कार्यालय में आयेाजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस विषय को लेकर पूछे गए सवाल पर राठौड़ ने कहा कि सुमन शर्मा बिहार की बेटी हैं और जयपुर की बहू हैं. प्रदेश महिला की महिला आयोग की अध्यक्ष रही हैं. वह एक योग्य नेता हैं, इसलिए मैंने कहा कि उनकी योग्यता का उपयोग और क्षेत्रों में भेजकर किया जाना चाहिए.

मदन राठौड़ ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jodhpur)

राठौड़ ने कहा कि वह मेरी बहन हैं. योग्य हैं. मेरे शब्दों का दुरुपयोग नहीं किया जा सकता. उल्लेखनीय है कि जयपुर में बिहार दिवस पर आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने सुनम शर्मा से कहा था कि यह हमारी एक्सपोर्ट क्वलिटी की नेता हैं. इन्हें वहां भेजेंगे, वोट मांगने के लिए. जिसके बाद वे महिला नेता के लिए ऐसे शब्दों के उपयोग को लेकर कांग्रेस के निशाने पर हैं.

पढ़ें : आहूजा बोले-ज्ञानदेव ने न कभी माफी मांगी है और ना मांगेगा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने कहा-कार्रवाई होगी - GYAN DEV AHUJA CONTROVERSY

गलती करने वाले दंडित होंगे : मदन राठौड़ ने कहा कि संविधान निर्माता भीमवराव अंबेडकर को कांग्रेस ने हमेशा पीछे रखा. राजनीति में उनको हराया. संसद में उनका चित्र तक नहीं लगाया. अटल सरकार ने बाबा साहब को भारत रत्न से सम्मानित किया. मोदी सरकार ने संसद में उनका चित्र लगाया. ज​ब उनसे पूछा गया कि भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी ने निलंबति कर दिया, लेकिन टीकाराम जूली कह रहे हैं कि यह दिखावे की कार्रवाई है. इस पर राठौड़ ने कहा कि आहूजा ने गलती की है. उनको दंडित किया जाएगा. पार्टी की एक प्रक्रिया है. उनका जवाब आ गया है. उन्होंने कहा कि मेरे घर पर बैरवा ही पानी भरते हैं. अनुशासन समिति के पास उनका जवाब है. गलती करने पर दंडित होंगे.

वक्फ बिल से गरीबों को फायदा : प्रेसवार्ता में वक्फ बिल पर बोलते हुए राठौड़ ने कहा कि गरीब मुसलमानों का इससे भला होगा. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, उनकी फाइव स्टार होटल्स हैं. उनको क्या पता गरीब कितना परेशान है. वक्फ बिल में यह स्पष्ट किया गया है कि इसके संचालन में कोई गैर मुस्लिम नहीं होगा. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश में बदलाव हो रहा है. तीन तलाक बंद हुए हैं. वक्फ बिल में संशोधन हुआ है. आगे-आगे बहुत कुछ जनमानस की भावना के अनुरूप होगा.

जोधपुर: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ जयपुर में एक महिला नेत्री को एक्सपोर्ट क्वालिटी की नेता बताए जाने के बयान पर अब घिरते नजर आ रहे हैं. प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली ने इसको लेकर राठौड़ पर हमला बोलते हुए महिलाओं के लिए ऐसे शब्दों के उपयोग करने पर माफी मांगने की बात कही है. वहीं, दूसरी ओर राठौड़ का कहना है कि कांग्रेस के पास कोई मुदृदा नहीं है.

हालांकि, राठौड़ अपने बयान पर अब कह रहे हैं कि वह हमारी योग्य व एक्सपर्ट नेता हैं. ऐसे में वह और भी जगह जाकर काम कर सकती हैं. इसलिए मैंने यह बात कही. सोमवार को जोधपुर में भाजपा कार्यालय में आयेाजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस विषय को लेकर पूछे गए सवाल पर राठौड़ ने कहा कि सुमन शर्मा बिहार की बेटी हैं और जयपुर की बहू हैं. प्रदेश महिला की महिला आयोग की अध्यक्ष रही हैं. वह एक योग्य नेता हैं, इसलिए मैंने कहा कि उनकी योग्यता का उपयोग और क्षेत्रों में भेजकर किया जाना चाहिए.

मदन राठौड़ ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jodhpur)

राठौड़ ने कहा कि वह मेरी बहन हैं. योग्य हैं. मेरे शब्दों का दुरुपयोग नहीं किया जा सकता. उल्लेखनीय है कि जयपुर में बिहार दिवस पर आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने सुनम शर्मा से कहा था कि यह हमारी एक्सपोर्ट क्वलिटी की नेता हैं. इन्हें वहां भेजेंगे, वोट मांगने के लिए. जिसके बाद वे महिला नेता के लिए ऐसे शब्दों के उपयोग को लेकर कांग्रेस के निशाने पर हैं.

पढ़ें : आहूजा बोले-ज्ञानदेव ने न कभी माफी मांगी है और ना मांगेगा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने कहा-कार्रवाई होगी - GYAN DEV AHUJA CONTROVERSY

गलती करने वाले दंडित होंगे : मदन राठौड़ ने कहा कि संविधान निर्माता भीमवराव अंबेडकर को कांग्रेस ने हमेशा पीछे रखा. राजनीति में उनको हराया. संसद में उनका चित्र तक नहीं लगाया. अटल सरकार ने बाबा साहब को भारत रत्न से सम्मानित किया. मोदी सरकार ने संसद में उनका चित्र लगाया. ज​ब उनसे पूछा गया कि भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी ने निलंबति कर दिया, लेकिन टीकाराम जूली कह रहे हैं कि यह दिखावे की कार्रवाई है. इस पर राठौड़ ने कहा कि आहूजा ने गलती की है. उनको दंडित किया जाएगा. पार्टी की एक प्रक्रिया है. उनका जवाब आ गया है. उन्होंने कहा कि मेरे घर पर बैरवा ही पानी भरते हैं. अनुशासन समिति के पास उनका जवाब है. गलती करने पर दंडित होंगे.

वक्फ बिल से गरीबों को फायदा : प्रेसवार्ता में वक्फ बिल पर बोलते हुए राठौड़ ने कहा कि गरीब मुसलमानों का इससे भला होगा. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, उनकी फाइव स्टार होटल्स हैं. उनको क्या पता गरीब कितना परेशान है. वक्फ बिल में यह स्पष्ट किया गया है कि इसके संचालन में कोई गैर मुस्लिम नहीं होगा. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश में बदलाव हो रहा है. तीन तलाक बंद हुए हैं. वक्फ बिल में संशोधन हुआ है. आगे-आगे बहुत कुछ जनमानस की भावना के अनुरूप होगा.

Last Updated : April 14, 2025 at 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.