गोड्डाः नेता प्रतिपक्ष सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने डीजीपी के बहाने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा है. गोड्डा में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने हेमंत सरकार पर तीखा प्रहार किया है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं, रोज हत्या व दुष्कर्म की घटना घट रही है. झारखंड देश का इकलौता राज्य है जहां महीने भर से कोई डीजीपी नहीं है. ऐसे में कानून व्यवस्था का क्या हाल होगा इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.
बाबूलाल मरांडी ने गोड्डा में पिछले दिनों हुई घटनाओं पर कहा कि इन इलाकों मे भी कानून व्यवस्था चरमरा गयी है. जिला में बालू का अवैध कारोबार कर रहे माफिया द्वारा पत्रकारों पर आये दिन हमले हो रहे हैं गोड्डा में भी ऐसे घटना हुईं है जो दुःखद है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा जिला इकाई हर जिला में इसी माह स्थानीय समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन करेगी. साथ ही केंद्र की योजना को आम लोगों तक चरणबद्ध तरीके घर-घर पहुंचाएगी. वहीं कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो कांग्रेस खुद संविधान की धज्जियां आपातकाल मे उड़ा चुकी है वो संविधान की पुस्तक लेकर घूम रहे हैं. इसी वर्ष 25 जून को आपातकाल के 50 वर्ष पूरा होने पर भाजपा देश भर मे कार्यक्रम चलाएगी और लोगों के सामने कांग्रेस का चेहरा प्रस्तुत करेगी.
इसे भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी पर आग बबूला हुए कांग्रेस-झामुमो के नेता! जानें, किस बात पर साधा निशाना
इसे भी पढ़ें- निर्माण शुरू होने से पहले रिम्स-2 की जमीन को लेकर गहराया विवाद, बाबूलाल मरांडी ने दी आंदोलन की चेतावनी
इसे भी पढ़ें- अगली बारी मुख्यमंत्री की! जानें, बाबूलाल मरांडी ने क्यों कही ये बात