ETV Bharat / state

हफीजुल हसन के बयान पर भाजपा हमलावर, बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस और झामुमो से कर दी बड़ी मांग - BABULAL MARANDI

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंत्री हफीजुल हसन के बयान पर कांग्रेस और झामुमो पर जोरदार हमला बोला है.

Statement of Hafizul Hasan
मीडियाकर्मियों से बात करते भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बूलाल मरांडी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 14, 2025 at 6:47 PM IST

3 Min Read

गिरिडीह: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सूबे के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी के एक बयान पर आपत्ति दर्ज करते हुए ऐसे बयान को देश के लिए खतरा बताया है. साथ ही साथ हफीजुल हसन के बहाने बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस और जेएमएम पर भी सवाल खड़ा किया है.

गिरिडीह परिसदन भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पिछले दिनों मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने बयान दिया था कि हम शरीयत को संविधान से ऊपर मानते हैं. जेब में संविधान की कॉपी लेकर चलने वाले कांग्रेस और जेएमएम के नेता की वास्तविकता हफीजुल हसन के बयान से स्पष्ट हो गई.

बयान देते भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Etv Bharat)

ऐसे मंत्री को ड्राप करना चाहिए- बाबूलाल मरांडी

उन्होंंने कहा कि जो बाबा साहब अंबेडकर द्वारा लिखित भारत के संविधान को नहीं मानता है या जो संविधान से ऊपर शरीयत को मानता है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी यह मांग करती है कांग्रेस पार्टी और जेएमएम को पूरी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए और ऐसे मंत्री को ड्राप करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि आज रामनवमी और हिंदुओं के पर्व त्यौहारों में हमला होना यह बताता है कि इनकी मानसिकता क्या है. कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म का मानने वाला हो यदि खुद को संविधान से ऊपर मानता है तो वैसे व्यक्ति को संवैधानिक पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है.

उन्होंने कहा कि इसलिए कांग्रेस और जेएमएम को यह साफ करना चाहिए कि वे लोग हफीजुल हसन के बयान से सहमत हैं या असहमत हैं. असहमत हैं तो वे लोग हफीजुल हसन को मंत्रीमंडल से फौरन हटाएं. नहीं तो यही माना जायेगा कि जेएमएम और कांग्रेस संविधान को बचाने का ढोंग करती है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के लोग खुद को संविधान से ऊपर मानते हैं.

भाजपा करेगी आंदोलन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस विषय को लेकर भाजपा आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि आंदोलन के माध्यम से प्रदेश और देश की जनता को बताया जायेगा कि कांग्रेस और जेएमएम संविधान को मानती नहीं बल्कि शरीयत के आधार पर देश को और प्रदेश को चलाना चाहती है.

प्रदेश अध्यक्ष बनाने का काम चल रहा है

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रदेश के नए अध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया है, जिसपर काम चल रहा है. पहले बूथ कमेटी बनेगी, इसके बाद मंडल कमेटी, जिला कमेटी बनेगी, फिर प्रदेश की कमेटी बनेगी.

ये भी पढ़ें:
झारखंड के मंत्री ने संविधान और शरीयत को लेकर दिया विवादित बयान, बीजेपी ने किया पलटवार

सदन में फोन पर बात कर रहे थे मंत्री हफीजुल हसन, स्पीकर ने मोबाइल किया जब्त

गिरिडीह: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सूबे के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी के एक बयान पर आपत्ति दर्ज करते हुए ऐसे बयान को देश के लिए खतरा बताया है. साथ ही साथ हफीजुल हसन के बहाने बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस और जेएमएम पर भी सवाल खड़ा किया है.

गिरिडीह परिसदन भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पिछले दिनों मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने बयान दिया था कि हम शरीयत को संविधान से ऊपर मानते हैं. जेब में संविधान की कॉपी लेकर चलने वाले कांग्रेस और जेएमएम के नेता की वास्तविकता हफीजुल हसन के बयान से स्पष्ट हो गई.

बयान देते भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Etv Bharat)

ऐसे मंत्री को ड्राप करना चाहिए- बाबूलाल मरांडी

उन्होंंने कहा कि जो बाबा साहब अंबेडकर द्वारा लिखित भारत के संविधान को नहीं मानता है या जो संविधान से ऊपर शरीयत को मानता है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी यह मांग करती है कांग्रेस पार्टी और जेएमएम को पूरी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए और ऐसे मंत्री को ड्राप करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि आज रामनवमी और हिंदुओं के पर्व त्यौहारों में हमला होना यह बताता है कि इनकी मानसिकता क्या है. कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म का मानने वाला हो यदि खुद को संविधान से ऊपर मानता है तो वैसे व्यक्ति को संवैधानिक पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है.

उन्होंने कहा कि इसलिए कांग्रेस और जेएमएम को यह साफ करना चाहिए कि वे लोग हफीजुल हसन के बयान से सहमत हैं या असहमत हैं. असहमत हैं तो वे लोग हफीजुल हसन को मंत्रीमंडल से फौरन हटाएं. नहीं तो यही माना जायेगा कि जेएमएम और कांग्रेस संविधान को बचाने का ढोंग करती है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के लोग खुद को संविधान से ऊपर मानते हैं.

भाजपा करेगी आंदोलन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस विषय को लेकर भाजपा आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि आंदोलन के माध्यम से प्रदेश और देश की जनता को बताया जायेगा कि कांग्रेस और जेएमएम संविधान को मानती नहीं बल्कि शरीयत के आधार पर देश को और प्रदेश को चलाना चाहती है.

प्रदेश अध्यक्ष बनाने का काम चल रहा है

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रदेश के नए अध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया है, जिसपर काम चल रहा है. पहले बूथ कमेटी बनेगी, इसके बाद मंडल कमेटी, जिला कमेटी बनेगी, फिर प्रदेश की कमेटी बनेगी.

ये भी पढ़ें:
झारखंड के मंत्री ने संविधान और शरीयत को लेकर दिया विवादित बयान, बीजेपी ने किया पलटवार

सदन में फोन पर बात कर रहे थे मंत्री हफीजुल हसन, स्पीकर ने मोबाइल किया जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.