रांची/हजारीबागः विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रदेश भाजपा ने पीएम मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. 15 अगस्त तक चलनेवाले इस खास अभियान में लाखों की संख्या में पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें हर जिला में पार्टी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में पड़ लगाएंगे.
इस अभियान के पहले दिन बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक के नेताओं, कार्यकर्ताओं और पार्टी के जन प्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण किया. प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने सांगठनिक प्रवास के दौरान साहिबगंज जिला मुख्यालय स्थित गौशाला परिसर में वृक्षारोपण किया.

वहीं प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू ने सरस्वती शिशु मंदिर कूल्ही ओरमांझी में, डॉ. प्रदीप वर्मा ने नामकुम में इसी तरह विधायक सीपी सिंह ने लालपुर में, नवीन जायसवाल अरगोड़ा में, बालमुकुंद सहाय ने पहाड़ी मंदिर के समीप पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिए.
पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय ने अपने पैतृक गांव में वृक्षारोपण करते हुए कहा कि भारत की संस्कृति जंगलों में प्रकृति के बीच पुष्पित पल्लवित और विकसित हुई है. सनातन संस्कृति के व्यवहार संस्कार सभी प्रकृति से जुड़े हैं. सनातन में प्रकृति मां जैसी पूजनीय है. उन्होंने कहा कि भारत की सांस्कृतिक सुरक्षा पर्यावरण की सुरक्षा से ही संभव है.
इस अवसर पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत तेजी से विकास पथ पर अग्रसर है लेकिन विकसित भारत का संकल्प पर्यावरण की रक्षा के बिना अधूरा होगा. उन्होंने कहा कि विकसित भारत, मजबूत भारत के साथ हमे हरित भारत भी बनाना है. भारत की सनातन परम्परा ने मां भारती का स्वरूप शस्य, श्यामला, सुजलाम, सुफलाम है.
5 जून से 15 अगस्त तक लगेंगे लाखों पेड़
5 जून से 15 अगस्त तक भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में लाखों पेड़ लगाए जाएंगे. पार्टी ने प्रदेश के सभी 29000 बूथों के प्रत्येक गांव टोल मोहल्ले में पेड़ लगाने का आह्वान किया है. पार्टी का मानना है कि भाजपा का कार्यकर्ता केवल राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं है बल्कि एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है इन्हें समाज के बीच आ रही समस्याओं की भी चिंता होती है. इसलिए पर्यावरण संरक्षण के लिए बिना विकसित भारत का संकल्प अधूरा होगा.
हजारीबाग में विधायक प्रदीप प्रसाद ने लगाया पौधा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आशीर्वाद मिलने के बाद सदर विधायक प्रदीप प्रसाद इस मानसून में लगभग डेढ़ लाख पौधे लगाने का निर्णय लिया है. यह पौधा हजारीबाग के विभिन्न इलाकों में लगाया जाएगा. प्राथमिकता वैसे लोगों को दी जाएगी जो अपने घर में पौधा लगाए ताकि पौधा सुरक्षित रह सके. पिछले साल इन्होंने एक लाख पौधा का वितरण किया था.
विधायक प्रदीप प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आशीर्वाद मिलने के बाद पूरे उत्साह और ताकत से पौधा लगाया जाएगा. पिछले मानसून में इन्होंने एक लाख पौधा लगाया था. इस काम से प्रसन्न होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदीप प्रसाद को शाबाशी भी दी थी.

उनका यह भी मानना है कि उनके इस प्रयास से खुश होकर ही पार्टी ने हजारीबाग से भाजपा का उम्मीदवार बनाया था. भाजपा इस मानसून में बड़ा अभियान चला रही है जिसमें एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाना है. इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए डेढ़ लाख पौधा का वितरण और लगाया जाएगा.
विधायक प्रदीप प्रसाद का यह भी कहना है कि यह पौधा हजारीबाग के विभिन्न इलाकों में लगाया जाएगा. कोशिश यही किया जाएगा कि हर एक व्यक्ति को पौधा दिया जाए ताकि वे अपने घर में पौधा लगा सके. खुले में पौधा लगाने से सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो जाता है. इसे देखते हुए अधिक से अधिक पौधा घर में लगाने के लिए लोगों को दी जाएगी. अलग अलग क्षेत्र में पौधों का वितरण किया जाएगा. कुछ पौधे जंगल और शहर में भी लगाने की तैयारी चल रही है.
इसे भी पढ़ें- दो शिक्षकों ने उठाया बीड़ा, एक हैं बरगद बाबा तो दूसरे 35 साल से गीत गाकर लोगों को कर रहे हैं जागरूक
इसे भी पढ़ें- क्या है 900 साल पुराने इस पेड़ का रहस्य? नहीं लगाया जा सका नया पौधा! भारत में बचे हैं सिर्फ 500 के करीब पेड़
इसे भी पढ़ें- ज्योतिष के 27 नक्षत्रों पर आधारित है रांची का नक्षत्र वन, 9 ग्रहों के लिए हैं 9 पेड़, और भी बहुत कुछ खास