रांचीः वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने वृहत जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है. केन्द्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देश पर आज 8 अप्रैल को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह की मौजूदगी में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही, भाजपा प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे.
वन नेशन वन इलेक्शन से समय और सरकारी पैसा दोनों बचेंगे
निर्णय के मुताबिक प्रदेश भाजपा वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों के बीच विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उनके सुझाव को एकत्रित करने का काम करेगी. बैठक के बाद भाजपा सांसद प्रदीप वर्मा ने वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन करते हुए कहा कि यह देश की आम जनता की मांग है कि विधानसभा, लोकसभा और स्थानीय निकाय चुनाव एक साथ कराये जाएं जिससे समय के साथ-साथ सरकारी पैसे का दुरुपयोग ना हो.
प्रदीप वर्मा ने कहा कि इस संबंध में काफी विचार विमर्श के बाद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में बनी कमेटी ने अपना रिपोर्ट सौंपा था. उन्होंने कहा कि देश की जनता चाहती है कि जल्द से जल्द वन नेशन वन इलेक्शन की शुरुआत हो. इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार तत्पर है.
वन नेशन वन इलेक्शन से होगा देश को फायदा
आजादी के समय देश में एक साथ चुनाव कराने की परंपरा थी, मगर बाद के वर्षों में यह बदलता चला गया और आज हालत यह है कि सालों भर देश में कोई ना कोई चुनाव होता ही रहता है. ऐसे में सरकार की मशीनरी चुनाव कार्य में ही लगी ही रहती है.
वन नेशन वन इलेक्शन से सरकारी कामकाज के साथ-साथ चुनाव को लेकर होने वाले सरकारी पैसे के खर्चे में भी कमी आएगी. राज्यसभा सांसद और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा कहते हैं कि जब विकसित भारत की सोच के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं तो ऐसे में देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए आगे होना पड़ेगा. वर्तमान समय में आए दिन हो रहे चुनाव की वजह से स्कूलों में शैक्षणिक कार्य जहां बाधित होते रहते हैं वहीं सरकार के विकास कार्यों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है.
ये भी पढ़ें:
एक देश एक चुनाव : संयुक्त संसदीय समिति के सामने कानूनी पक्षों पर विचार
वन नेशन वन इलेक्शन पर JPC की बैठक आज, AGI वेंकटरमणि और जस्टिस डीएन पटेल करेंगे चर्चा