ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा के बाहर भाजपा का हल्ला बोल, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सरकार को घेरा - BJP PROTEST IN SHIMLA

हिमाचल विधानसभा के बाहर भाजपा नेताओं ने सुक्खू सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. बीजेपी ने सरकार को कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर घेरा.

सुक्खू सरकार के खिलाफ भाजपा की रैली
सुक्खू सरकार के खिलाफ भाजपा की रैली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 27, 2025 at 5:59 PM IST

Updated : March 27, 2025 at 8:38 PM IST

3 Min Read

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा ने सुखविंदर सरकार के खिलाफ विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. चौड़ा मैदान में अयोजित आक्रोश रैली में प्रदेश भर से कार्यकर्ता शामिल हुए और भाजपा नेताओं ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस की सूक्खु सरकार पर निशाना साधा. भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने रैली को संबोधित किया और सरकार पर निशाना साधा.

भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने कहा, "ढाई साल में कांग्रेस सरकार ने हिमाचल को अपराध, माफिया राज और कर्ज के दलदल में धकेल दिया है. जनता के बीच भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ आक्रोश चरम पर है. अब यह सरकार ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं. कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. अपराधियों को कांग्रेस सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है".

हिमाचल विधानसभा के बाहर भाजपा का हल्ला बोल
हिमाचल विधानसभा के बाहर भाजपा का हल्ला बोल (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि हिमाचल में जंगलराज अपने चरम पर है. मंडी, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और अन्य जिलों में गैंगवार और गोलीबारी आम बात हो गई है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि ईमानदार अधिकारियों को खुलेआम धमकाया और मारा जा रहा है. माफिया तंत्र ने प्रशासन और कानून को बंधक बना दिया है, लेकिन कांग्रेस सरकार इस पर मौन साधे बैठी है.

जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला (ETV Bharat)

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "यह सरकार माफिया राज और भ्रष्टाचार के मकड़जाल में जकड़ गई है. प्रदेश में हर तरफ अराजकता और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. सरकार के संरक्षण में प्रदेश में माफिया राज फल फूल रहा है. आज तक भ्रष्टाचार को सरकार से इस तरह से संरक्षण नहीं मिला है. आज जो हो रहा है, वह न प्रदेश में पहले कभी हुआ है और न ही देवभूमि की संस्कृति के अनुरूप है".

उन्होंने कहा कि प्रदेश में वन माफिया लाखों पेड़ो की कटान कर रहा है और सरकार उस पर कार्रवाई करने के बजाय संरक्षण दे रही है. सरकार में मित्रों का जो बोलबाला है, वह प्रदेश के हितों पर भारी पड़ रहा है. अब उसमें अफसरशाही भी शामिल हो गई है. जिसकी वजह से विमल नेगी जैसे ईमानदार, कर्मठ और सुलझे हुए अधिकारी आज हमारे बीच नहीं हैं. सुक्खू सरकार प्रदेश मित्र होने के बजाय मित्र मंडली हितैषी सरकार है, जो झूठ के भरोसे सत्ता में आई और झूठ और महा झूठ के भरोसे सत्ता में बनी रहना चाहती है.

जयराम ठाकुर ने कहा सिर्फ इस साल में 14 युवा की मौत हुई है. प्रदेश में दो साल के कार्यकाल में 180 से ज्यादा हत्या, 600 से ज्यादा रेप और 2500 से ज्यादा चोरी की घटनाएं हुई हैं. इसके अलावा प्रदेश में इस समय ट्रांसफर माफिया खूब फल फूल रहा है. क्या ट्रांसफर माफिया बिना सरकार के काम कर सकता है.

आउटसोर्सिंग भर्ती पर कोर्ट की रोक है, लेकिन आउट सोर्स के नाम पर माफिया प्रदेश में खूब वसूली कर रहा है. स्क्रैप माफिया जिस तरह से उद्योगों में उत्पात मचा रहा है. वह किसी से छुपा नहीं हैं. उद्योग नगरी में किस तरह से माफिया दनदना रहा है. किस तरह से उद्योगों से वसूली की जा रही है. किस तरह से उन्हें डराया धमकाया जा रहा है, किस तरह से उन्हें पलायन के मजबूर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स को इस माह मिलेगा डीए, सीएम सुक्खू ने किया ऐलान

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा ने सुखविंदर सरकार के खिलाफ विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. चौड़ा मैदान में अयोजित आक्रोश रैली में प्रदेश भर से कार्यकर्ता शामिल हुए और भाजपा नेताओं ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस की सूक्खु सरकार पर निशाना साधा. भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने रैली को संबोधित किया और सरकार पर निशाना साधा.

भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने कहा, "ढाई साल में कांग्रेस सरकार ने हिमाचल को अपराध, माफिया राज और कर्ज के दलदल में धकेल दिया है. जनता के बीच भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ आक्रोश चरम पर है. अब यह सरकार ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं. कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. अपराधियों को कांग्रेस सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है".

हिमाचल विधानसभा के बाहर भाजपा का हल्ला बोल
हिमाचल विधानसभा के बाहर भाजपा का हल्ला बोल (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि हिमाचल में जंगलराज अपने चरम पर है. मंडी, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और अन्य जिलों में गैंगवार और गोलीबारी आम बात हो गई है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि ईमानदार अधिकारियों को खुलेआम धमकाया और मारा जा रहा है. माफिया तंत्र ने प्रशासन और कानून को बंधक बना दिया है, लेकिन कांग्रेस सरकार इस पर मौन साधे बैठी है.

जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला (ETV Bharat)

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "यह सरकार माफिया राज और भ्रष्टाचार के मकड़जाल में जकड़ गई है. प्रदेश में हर तरफ अराजकता और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. सरकार के संरक्षण में प्रदेश में माफिया राज फल फूल रहा है. आज तक भ्रष्टाचार को सरकार से इस तरह से संरक्षण नहीं मिला है. आज जो हो रहा है, वह न प्रदेश में पहले कभी हुआ है और न ही देवभूमि की संस्कृति के अनुरूप है".

उन्होंने कहा कि प्रदेश में वन माफिया लाखों पेड़ो की कटान कर रहा है और सरकार उस पर कार्रवाई करने के बजाय संरक्षण दे रही है. सरकार में मित्रों का जो बोलबाला है, वह प्रदेश के हितों पर भारी पड़ रहा है. अब उसमें अफसरशाही भी शामिल हो गई है. जिसकी वजह से विमल नेगी जैसे ईमानदार, कर्मठ और सुलझे हुए अधिकारी आज हमारे बीच नहीं हैं. सुक्खू सरकार प्रदेश मित्र होने के बजाय मित्र मंडली हितैषी सरकार है, जो झूठ के भरोसे सत्ता में आई और झूठ और महा झूठ के भरोसे सत्ता में बनी रहना चाहती है.

जयराम ठाकुर ने कहा सिर्फ इस साल में 14 युवा की मौत हुई है. प्रदेश में दो साल के कार्यकाल में 180 से ज्यादा हत्या, 600 से ज्यादा रेप और 2500 से ज्यादा चोरी की घटनाएं हुई हैं. इसके अलावा प्रदेश में इस समय ट्रांसफर माफिया खूब फल फूल रहा है. क्या ट्रांसफर माफिया बिना सरकार के काम कर सकता है.

आउटसोर्सिंग भर्ती पर कोर्ट की रोक है, लेकिन आउट सोर्स के नाम पर माफिया प्रदेश में खूब वसूली कर रहा है. स्क्रैप माफिया जिस तरह से उद्योगों में उत्पात मचा रहा है. वह किसी से छुपा नहीं हैं. उद्योग नगरी में किस तरह से माफिया दनदना रहा है. किस तरह से उद्योगों से वसूली की जा रही है. किस तरह से उन्हें डराया धमकाया जा रहा है, किस तरह से उन्हें पलायन के मजबूर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर्स को इस माह मिलेगा डीए, सीएम सुक्खू ने किया ऐलान

Last Updated : March 27, 2025 at 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.