रामपुर: हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई को आई आपदा के बाद अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं, आपदा प्रभावितों का हालचाल जानने भाजपा सांसद कंगना रनौत शिमला जिले के रामपुर के समेज गांव पहुंचीं. बीते दिन सोमवार शाम को कंगना रनौत शिमला के रामपुर पहुंची और यहां पर रात्रि ठहराव किया. इसके बाद कंगना आज सुबह सबसे पहले रामपुर के गानवी गांव का दौरा किया और फिर समेज में प्रभावितों से मिलने पहुंची. इस दौरान आपदा पीड़ितों का दर्द सुनकर कंगना रनौत की भी आंखें छलक गई.
आपदा प्रभावितों से मिलने के लिए आज भाजपा सांसद कंगना रनौत समेज पहुंची. जहां समेत गांव की हालत और प्रभावितों के हालात देखकर कंगना भावुक हो गईं. इस दौरान जब एक बुजुर्ग महिला उनसे मिली और उसने अपना दर्द सुनाया तो कंगना रनौत के आंखों में भी आंसू गए. इस दौरान आपदा प्रभावित बुजुर्ग महिला ने रोते हुए कंगना को अपना दर्द सुनाया. इस दौरान कंगना रनौत सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा.
वहीं, मीडिया से बातचीत में कंगना रनौत ने कहा, "ये एक दिल दहलाने वाली त्रासदी हैं, जो हमारे हिमाचल के लोगों पर आईं हैं. मेरे पास लोगों के दुख को बयां करने के लिए शब्द नहीं है और लोगों ने अपने पूरे-पूरे परिवार को खो दिया हैं. परिवार बच्चों के साथ बह गए हैं. लोग डरे हुए हैं. मैं उम्मीद करूंगी कि जल्द से सरकार से मदद मिले".
gets.js" charset="utf-8">Today visiting flood hit areas in Himachal Pradesh. We are so vulnerable before this vast universe…. Oh goddess earth, mother of life be kind to us … pic.twitter.com/tJQmgFLXfx
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 6, 2024
कंगना रनौत ने कहा, "मलाणा जैसी जगह का संपर्क टूट गया और राज्य सरकार ने एक भी काम नहीं किया है. ऐसे में केंद्र सरकार फंड्स जारी करेगी. लेकिन सरकार ने पहले भी फंड्स दिए गए थे, जिनका कुछ अता-पता नहीं हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री ने वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया है और केंद्र सरकार से बात करेंगी".
It is also very shameful that flood affected people are not getting any help from the state government… wherever I am going in flood affected areas, helpless people are complaining about the cruel and unconcerned treatment of the state government towards them. It is tragic and… https://t.co/gambG7fZ1i
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 6, 2024
वहीं, बीजेपी सांसद कगंना रनौत ने सोशल मीडिया पर सुक्खू सरकार को जमकर घेरा है. उन्होंने लिखा, "यह भी बहुत शर्मनाक है कि बाढ़ प्रभावित लोगों को राज्य सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मैं जहां भी जा रही हूं, असहाय लोग राज्य सरकार के उनके प्रति क्रूर और उदासीन व्यवहार की शिकायत कर रहे हैं. यह दुखद और अमानवीय है".
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ने आपदा प्रभावित समेज गांव का किया दौरा, पीड़ितों से की मुलाकात, सुक्खू सरकार पर बरसीं सांसद