ETV Bharat / state

हिसार में मंच से उतारे जाने पर बोले रणधीर पनिहार, कहा- किसी से कोई नाराजगी नहीं, लोकल स्तर की हो सकती है राजनीति - BJP MLA HISAR STAGE CONTROVERSY

अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान मंच से उतारे जाने के विवाद में नलवा से बीजेपी विधायक रणधीर पनिहार ने अपना पक्ष रखा है.

BJP MLA HISAR STAGE CONTROVERSY
केंद्रीय मंत्री अमित शाह का स्वागत करते विधायक रणधीर परिहार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 2, 2025 at 4:02 PM IST

3 Min Read

हिसारः हरियाणा के हिसार में 31 मार्च को अग्रोहा मेडिकल कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान वीआईपी अतिथियों के लिए मंच पर कुर्सियां लगाई गई थी. इसी दौरान नलवा से भाजपा विधायक रणधीर पनिहार स्टेज पर लगी एक कुर्सी पर जाकर बैठ गए. उनकी कुर्सी नीचे होने का हवाला देते हुए उन्हें मंच से नीचे उतरने को कहा गया. इसके बाद वे मंच से नीचे उतर कर वहां लगी कुर्सी पर बैठ गए. इसका वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस मामले में विधायक रणधीर पनिहार ने बुधवार को कहा कि "मेरी किसी से कोई नाराजगी नहीं है. लोकल स्तर की राजनीति हो सकती है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भले आदमी हैं. वह अपने साथ मुझे हेलीकाप्टर में बैठा कर चंडीगड़ ले गए."

BJP MLA Randhir Panihar
सीएम नायब सिंह सैनी के साथ हेलीकाप्टर में सवार होते विधायक रणधीर परिहार (Etv Bharat)

सीएम भाप गए थे विधायक की नाराजगीः इसको लेकर रणधीर पनिहार के समर्थको ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है. इस मामले को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी रणधीर पनिहार की नाराजगी भाप गए थे. सीएम ने रणधीर परिहार को अपने साथ रखा और हेलीकॉप्टर में अपने साथ चंडीगढ़ लेकर गए थे. बता दें कि विधायक रणधीर परिहार कुलदीप बिश्नोई के काफी नजदीकी हैं.

BJP MLA Randhir Panihar
कुलदीप बिश्नोई के साथ विधायक रणधीर परिहार के साथ (Etv Bharat)

मामले को बेवजह दिया जा रहा है तूल: विधायक ने कहा कि "आयोजक से किसी प्रकार से गलती हुई है. प्रोटोकॉल के अनुसार हमें मंच पर ले जाया गया. हमारे दो सीनियर नेता आ गए थे. मैं सबसे छोटा नेता था. मैं नीचे आ गया. विधायक ने कहा कि कार्यक्रम के लिए गाड़ी भी अलाट की हुई थी. जिस गेट से गृहमंत्री अमित शाह गए थे. उसी गेट से हमारी एंट्री हुई. मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है."

हिसार में अमित शाह के कार्यक्रम का फाइल वीडियो (Etv Bharat)

सीनियर खड़े रहें और मैं बैठू मेरे ऐसे संस्कार नहींः रणधीर पनिहार ने कहा कि मैंने अपना कर्तव्य निभाया है. मैंने अपना दायित्व निभाते हुए मंच से नीचे अपना स्थान ले लिया. मुझे लगा की मैनेजमेंट की कुछ कमी हुई है. मेरा किसी से कोई गिला शिकवा नहीं है. कार्यक्रम के बाद सीएम साहब मुझे चंडीगढ़ ले गए. मैंने अपने क्षेत्र के लिए उनसे कुछ विचार विमर्श भी किया. मेरा किसी से गिला शिकवा नहीं है. मुझे प्रोटोकॉल के अनुसार बुलाया गया था मेरी पार्टी के सीनियर लीडर खड़े रहें और मैं बैठू मेरे ऐसे संस्कार नहीं हैं. मैंने तुरंत अपनी कुर्सी खाली करके अपने पार्टी के सीनियर नेताओं को सम्मान दिया. मैंने पूरा कार्यक्रम अटेंड किया है. बाद में सीएम के साथ चंडीगढ़ चला गया था.

क्या है पूरा मामलाः स्टेज पर कार्यक्रम के लिए सात कुर्सियां लगाई गई थी. गृह मंत्री अमित शाह, विधायक सावित्री जिंदल, राज्य सभा सांसद डीपी वत्स, कैबिनेट मंत्री आरती राव, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा स्टेज पर जाकर चेयर पर बैठ गए थे. विधायक विनोद भयाना की चेयर अलग लगाई गई और विधायक रणधीर परिहार भी स्टेज पर जाकर बैठ गए थे. ऐसे में सांसद नवीन जिंदल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन बडौली स्टेड पर कुर्सीयों के पीछे खड़े हो गए. तभी स्टेज पर मौजूद एक अधिकारी की ओर से विधायक रणधीर पनिहार से रिक्वेस्ट की गई थी कि विधायक रणधीर पनिहार की जगह यहां नहीं है. इसके बाद विधायक रणधीर पनिहार उठकर नीचे की कतार में जाकर बैठ गए थे.

ये भी पढ़ेंः

हिसार में अमित शाह ने की हरियाणा सरकार की तारीफ, कुर्सी पर बैठे MLA रणधीर पनिहार को स्टेज से नीचे उतारा गया - AMIT SHAH IN HISAR

हिसारः हरियाणा के हिसार में 31 मार्च को अग्रोहा मेडिकल कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान वीआईपी अतिथियों के लिए मंच पर कुर्सियां लगाई गई थी. इसी दौरान नलवा से भाजपा विधायक रणधीर पनिहार स्टेज पर लगी एक कुर्सी पर जाकर बैठ गए. उनकी कुर्सी नीचे होने का हवाला देते हुए उन्हें मंच से नीचे उतरने को कहा गया. इसके बाद वे मंच से नीचे उतर कर वहां लगी कुर्सी पर बैठ गए. इसका वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस मामले में विधायक रणधीर पनिहार ने बुधवार को कहा कि "मेरी किसी से कोई नाराजगी नहीं है. लोकल स्तर की राजनीति हो सकती है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भले आदमी हैं. वह अपने साथ मुझे हेलीकाप्टर में बैठा कर चंडीगड़ ले गए."

BJP MLA Randhir Panihar
सीएम नायब सिंह सैनी के साथ हेलीकाप्टर में सवार होते विधायक रणधीर परिहार (Etv Bharat)

सीएम भाप गए थे विधायक की नाराजगीः इसको लेकर रणधीर पनिहार के समर्थको ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है. इस मामले को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी रणधीर पनिहार की नाराजगी भाप गए थे. सीएम ने रणधीर परिहार को अपने साथ रखा और हेलीकॉप्टर में अपने साथ चंडीगढ़ लेकर गए थे. बता दें कि विधायक रणधीर परिहार कुलदीप बिश्नोई के काफी नजदीकी हैं.

BJP MLA Randhir Panihar
कुलदीप बिश्नोई के साथ विधायक रणधीर परिहार के साथ (Etv Bharat)

मामले को बेवजह दिया जा रहा है तूल: विधायक ने कहा कि "आयोजक से किसी प्रकार से गलती हुई है. प्रोटोकॉल के अनुसार हमें मंच पर ले जाया गया. हमारे दो सीनियर नेता आ गए थे. मैं सबसे छोटा नेता था. मैं नीचे आ गया. विधायक ने कहा कि कार्यक्रम के लिए गाड़ी भी अलाट की हुई थी. जिस गेट से गृहमंत्री अमित शाह गए थे. उसी गेट से हमारी एंट्री हुई. मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है."

हिसार में अमित शाह के कार्यक्रम का फाइल वीडियो (Etv Bharat)

सीनियर खड़े रहें और मैं बैठू मेरे ऐसे संस्कार नहींः रणधीर पनिहार ने कहा कि मैंने अपना कर्तव्य निभाया है. मैंने अपना दायित्व निभाते हुए मंच से नीचे अपना स्थान ले लिया. मुझे लगा की मैनेजमेंट की कुछ कमी हुई है. मेरा किसी से कोई गिला शिकवा नहीं है. कार्यक्रम के बाद सीएम साहब मुझे चंडीगढ़ ले गए. मैंने अपने क्षेत्र के लिए उनसे कुछ विचार विमर्श भी किया. मेरा किसी से गिला शिकवा नहीं है. मुझे प्रोटोकॉल के अनुसार बुलाया गया था मेरी पार्टी के सीनियर लीडर खड़े रहें और मैं बैठू मेरे ऐसे संस्कार नहीं हैं. मैंने तुरंत अपनी कुर्सी खाली करके अपने पार्टी के सीनियर नेताओं को सम्मान दिया. मैंने पूरा कार्यक्रम अटेंड किया है. बाद में सीएम के साथ चंडीगढ़ चला गया था.

क्या है पूरा मामलाः स्टेज पर कार्यक्रम के लिए सात कुर्सियां लगाई गई थी. गृह मंत्री अमित शाह, विधायक सावित्री जिंदल, राज्य सभा सांसद डीपी वत्स, कैबिनेट मंत्री आरती राव, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा स्टेज पर जाकर चेयर पर बैठ गए थे. विधायक विनोद भयाना की चेयर अलग लगाई गई और विधायक रणधीर परिहार भी स्टेज पर जाकर बैठ गए थे. ऐसे में सांसद नवीन जिंदल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन बडौली स्टेड पर कुर्सीयों के पीछे खड़े हो गए. तभी स्टेज पर मौजूद एक अधिकारी की ओर से विधायक रणधीर पनिहार से रिक्वेस्ट की गई थी कि विधायक रणधीर पनिहार की जगह यहां नहीं है. इसके बाद विधायक रणधीर पनिहार उठकर नीचे की कतार में जाकर बैठ गए थे.

ये भी पढ़ेंः

हिसार में अमित शाह ने की हरियाणा सरकार की तारीफ, कुर्सी पर बैठे MLA रणधीर पनिहार को स्टेज से नीचे उतारा गया - AMIT SHAH IN HISAR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.