ETV Bharat / state

दूध पीते लल्ला नहीं हो... पब्लिक कूट-कूट कर सिखा देगी, बिजली कटौती पर भड़कीं BJP विधायक ने अधिकारियों को लगाई फटकार - BJP MLA MUKTA RAJA

भाजपा विधायक मुक्ता राजा के आवास पर बिजली कटौती और विद्युत विभाग की लापरवाही की शिकायत लेकर जनता और व्यापारी पहुंचे थे.

भाजपा विधायक ने एई और जेई को लगाई कड़ी फटकार.
भाजपा विधायक ने एई और जेई को लगाई कड़ी फटकार. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 5, 2025 at 5:58 PM IST

2 Min Read

अलीगढ़: अलीगढ़ शहर से भाजपा विधायक मुक्ता राजा गुरुवार को सासनी गेट स्थित अपने आवास पर विद्युत विभाग के एक्सईएन, AE और JE को तलब कर कड़ी फटकार लगाई. विधायक मुक्ता राजा ने यह फटकार शहर में लगातार हो रही बिजली कटौती और विद्युत विभाग की लापरवाही पर लगाई है. दरअसल, गुरुवार को भाजपा विधायक मुक्ता राजा के आवास पर शिकायत लेकर जनता और व्यापारी पहुंचे थे. इसके बाद भाजपा विधायक ने बिजली विभाग के AE और JE को अपने आवास पर बुलाया था.

वहीं, इस दौरान मौजूद व्यापारियों ने अधिकारियों पर अभद्रता, अनसुनी और खराब ट्रांसफार्मर को समय पर रिपेयर न करने जैसे गंभीर आरोप लगाए. शिकायतों के अंबार पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ये दूध पीते लल्ला नहीं हैं. जनता सबक सिखाना जानती है. पब्लिक कूट-कूट कर सिखा देगी... सुधर जाइये, लाइन पर आइए. विभाग का यही रवैया रहा तो व्यापारी कैसे काम करेगा और आम लोग कैसे चैन से रहेगा. उन्होंने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब बेईमानी नहीं चलेगी. वहीं, विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिससे विभाग में हड़कंप मचा गया है.

भाजपा विधायक ने एई और जेई को लगाई कड़ी फटकार. (Video Credit; ETV Bharat)

अलीगढ़: अलीगढ़ शहर से भाजपा विधायक मुक्ता राजा गुरुवार को सासनी गेट स्थित अपने आवास पर विद्युत विभाग के एक्सईएन, AE और JE को तलब कर कड़ी फटकार लगाई. विधायक मुक्ता राजा ने यह फटकार शहर में लगातार हो रही बिजली कटौती और विद्युत विभाग की लापरवाही पर लगाई है. दरअसल, गुरुवार को भाजपा विधायक मुक्ता राजा के आवास पर शिकायत लेकर जनता और व्यापारी पहुंचे थे. इसके बाद भाजपा विधायक ने बिजली विभाग के AE और JE को अपने आवास पर बुलाया था.

वहीं, इस दौरान मौजूद व्यापारियों ने अधिकारियों पर अभद्रता, अनसुनी और खराब ट्रांसफार्मर को समय पर रिपेयर न करने जैसे गंभीर आरोप लगाए. शिकायतों के अंबार पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ये दूध पीते लल्ला नहीं हैं. जनता सबक सिखाना जानती है. पब्लिक कूट-कूट कर सिखा देगी... सुधर जाइये, लाइन पर आइए. विभाग का यही रवैया रहा तो व्यापारी कैसे काम करेगा और आम लोग कैसे चैन से रहेगा. उन्होंने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब बेईमानी नहीं चलेगी. वहीं, विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिससे विभाग में हड़कंप मचा गया है.

भाजपा विधायक ने एई और जेई को लगाई कड़ी फटकार. (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि बिजली विभाग की समस्या को लेकर सासनी गेट इलाके के आम लोग बिजली उपकेंद्र पर धरने पर भी बैठे थे.

यह भी पढ़ें: विधायक मुक्ता राजा का पत्र वायरल, कहा- मेरे साथ अभद्रता करना तो दूर, मुझे कोई गलत दृष्टि से देख भी नहीं सकता

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ के भाजपा सांसद सतीश गौतम की हरकत ने सोशल मीडिया में लगाई आग, देखें कौन क्या कह रहा


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.