ETV Bharat / state

"कांग्रेस ले रही जनविरोधी फैसले, हर मुद्दे पर सुक्खू सरकार को घेरेगी बीजेपी" - BJP MLA meeting in Shimla

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 11, 2024, 10:20 PM IST

BJP MLA meeting in Shimla: बीजेपी विधायकों ने शिमला में मानसून सत्र में कांग्रेस को घेरने के लिए एक बैठक कर रणनीति बनाई. बीजेपी ने कांग्रेस पर जन विरोधी फैसले लेने का आरोप लगाया. डिटेल में पढ़ें खबर...

BJP MLA MEETING IN SHIMLA
बीजेपी विधायक दल की शिमला में बैठक (ETV Bharat)

शिमला: भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला के विली पार्क में संपन्न हुई. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल विशेष रूप से मौजूद रहे.

बैठक में आगामी मानसून सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई. इसके अलावा हिमाचल में आपदा में मृत लोगों को लेकर एक शोक प्रस्ताव पारित किया गया. प्रस्ताव में प्रदेश में आई आपदा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया साथ ही बैठक में 2 मिनट का मौन रखा गया.

इसके साथ ही तीन नए विधायकों का स्वागत भी किया गया. बैठक में सुधीर शर्मा, इंद्रदत्त लखनपाल और आशीष शर्मा पहली बार शामिल हुए. भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने बताया की भाजपा विधायक 25 से 28 हुए हैं और लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है. इसके लिए जनता का आभार व्यक्त किया गया.

बीजेपी विधायक दल ने पीएम मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी. रणधीर शर्मा ने बताया विधानसभा सत्र को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई और जिस प्रकार से कांग्रेस की वर्तमान सरकार ने जयराम ठाकुर की भाजपा सरकार के सभी जनकल्याणकारी फैसलों को पलटने का काम किया है यह प्रदेश हित में नहीं है.

कांग्रेस सरकार एक के बाद एक जन विरोधी फैसले ले रही है जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में पानी पर शुल्क लगाना, बिजली के दाम, हिम केयर योजना, एचआरटीसी में यात्रा को महंगा करना, महिलाओं को दी गई सुविधाओं को वापस लेना. ऐसे में साफ होता है कि ये सरकार जनविरोधी है, इसको लेकर भाजपा विधायक दल विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस पर आक्रामक होगा. उन्होंने कहा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने नेतृत्व में विधायक दल कांग्रेस पार्टी को हर मुद्दे पर घेरेगी.

ये भी पढ़ें: शांता कुमार की सहानुभूति मनीष सिसोदिया के साथ, सोशल मीडिया पर लिख डाली मन की बात

शिमला: भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला के विली पार्क में संपन्न हुई. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल विशेष रूप से मौजूद रहे.

बैठक में आगामी मानसून सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की गई. इसके अलावा हिमाचल में आपदा में मृत लोगों को लेकर एक शोक प्रस्ताव पारित किया गया. प्रस्ताव में प्रदेश में आई आपदा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया गया साथ ही बैठक में 2 मिनट का मौन रखा गया.

इसके साथ ही तीन नए विधायकों का स्वागत भी किया गया. बैठक में सुधीर शर्मा, इंद्रदत्त लखनपाल और आशीष शर्मा पहली बार शामिल हुए. भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने बताया की भाजपा विधायक 25 से 28 हुए हैं और लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है. इसके लिए जनता का आभार व्यक्त किया गया.

बीजेपी विधायक दल ने पीएम मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी. रणधीर शर्मा ने बताया विधानसभा सत्र को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई और जिस प्रकार से कांग्रेस की वर्तमान सरकार ने जयराम ठाकुर की भाजपा सरकार के सभी जनकल्याणकारी फैसलों को पलटने का काम किया है यह प्रदेश हित में नहीं है.

कांग्रेस सरकार एक के बाद एक जन विरोधी फैसले ले रही है जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में पानी पर शुल्क लगाना, बिजली के दाम, हिम केयर योजना, एचआरटीसी में यात्रा को महंगा करना, महिलाओं को दी गई सुविधाओं को वापस लेना. ऐसे में साफ होता है कि ये सरकार जनविरोधी है, इसको लेकर भाजपा विधायक दल विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस पर आक्रामक होगा. उन्होंने कहा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने नेतृत्व में विधायक दल कांग्रेस पार्टी को हर मुद्दे पर घेरेगी.

ये भी पढ़ें: शांता कुमार की सहानुभूति मनीष सिसोदिया के साथ, सोशल मीडिया पर लिख डाली मन की बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.