भोपाल: इंदौर के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. एक तरफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस मामले मे सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि किसी का भी बेटा हो इस मामले की जांच होगी और कार्रवाई की जाएगी. इधर घटना से प्रदेश का संत समाज भी नाराज़ है.
अखिल भारतीय संत समिति के प्रदेश प्रवक्ता अनिलानंद महाराज का कहना है कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सबक सिखाना आवश्यक है. ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो.
वीडी शर्मा ने कहा, किसी का बेटा हो जांच तो होगी
बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला के देवास के चामुंडा माता मंदिर के पट खुलवाने के मामले को अभी तक कांग्रेस मुद्दा बना रही थी. लेकिन जिस तरह से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का मीडिया में बयान सामने आया है. पार्टी संगठन भी इस मामले को गंभीरता से ले रहा है.
भोपाल में मीडिया से बात करते हुए प्रदेश बीजेपी अधयक्ष वीडी शर्मा ने कहा "किसी का भी बेटा हो इस मामले की जांच होगी और कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी."
संत समाज की चेतावनी, घटना दोहराई ना जाए
उधर संत समाज भी इस घटना से आहत है. अखिल भारतीय संत समिति के प्रदेश प्रवक्ता अनिलानंद महाराज ने कहा "जो घटना हुई है, वह निंदनीय है. विधायक गोलू शुक्ला के बेटे ने माता की टेकरी पर जाकर मंदिर के पट खुलवाने का दबाव बनाया और फिर पुजारी को जान से मारने की धमकी दी. उनके साथ मारपीट की गई. जो भी वहां गए थे उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. जो मदिर में गए थे क्या वो सनातनी नहीं थे?"
- 'पन्ना में वक्फ की संपत्ति के नाम पर चल रहा अवैध मदरसा', वीडी शर्मा से किसने की शिकायत
- 'विपक्ष में हिम्मत है तो बजट में बिहार के लिए घोषणाओं का विरोध करे', वीडी शर्मा का पलटवार
"उन्हें नहीं मालूम कि भगवान के शयन का समय होता है. इस तरह की घटनाएं मध्य प्रदेश में आगे ना हो इसके लिए त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए." उन्होने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा "जो कृत्य हुआ है संपूर्ण संत समाज उसकी कड़े शब्दों में भर्त्सना करता है. कोई कितना रसूखदार हो इस तरह की जो घटना हुई है उसके बाद दोषी बख्शे नहीं जाने चाहिए."
क्या है पूरा मामला
असल में इंदौर से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष शुक्ला शुक्रवार की देर रात लाल बत्ती कार और हूटर के साथ देवास के चामुंडा माता मंदिर पहुंचा था. पुजारी उपदेशनाथ का आरोप है कि एक दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे विधायक पुत्र ने जबरन मंदिर का पट खुलवाने की मांग की. जब मंदिर के पुजारी ने इसके लिए मना किया तो विधायक पुत्र ने पुजारी के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. पुजारी का आरोप है कि मंदिर के पट खुलवाने पर तुले इन लोगों ने मना करने पर उन्हे पीटा.