ETV Bharat / state

शिमला में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक, 27 मार्च को सुक्खू सरकार के खिलाफ बीजेपी की विशाल रैली - BJP MEETING IN SHIMLA

शिमला में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें 27 मार्च को सुक्खू सरकार के खिलाफ विशाल रैली करने को लेकर चर्चा हुई.

शिमला में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक
शिमला में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 21, 2025 at 10:00 PM IST

2 Min Read

शिमला: 27 मार्च को भाजपा हिमाचल विधानसभा का घेराव करने जा रही है. इस दौरान शिमला के चौड़ा मैदान में विशाल रैली का आयोजन भी किया जाएगा. रैली को लेकर भाजपा तैयारी में जुट गई है. शुक्रवार को देर शाम विधि पार्क में भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित की गई.

बैठक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विशेष रूप से प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थ सहित सभी विधायक मौजूद रहे. बैठक में 27 मार्च को होने वाली रैली को लेकर रणनीति बनाई गई. साथ ही सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रैली में शामिल करने की दिशा निर्देश दिए गए.

भाजपा की विधायक रणधीर शर्मा ने कहा, "विधायक दल की बैठक में 27 मार्च को होने वाले विशाल प्रदर्शन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. इस दौरान प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा का भी मार्गदर्शन विधायक दल को प्राप्त हुआ. भारतीय जनता पार्टी वर्तमान कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर घेरेगी.जिस प्रकार से हिमाचल में माफिया राज चल रहा है, उसको जनता के सामने एक्सपोज करेगी".

रणधीर शर्मा ने कहा यह प्रदर्शन प्रदेशव्यापी होगा. हर जिले एवं विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में भाग लेंगे. हर प्रश्न पर एवं हर मोर्चे पर प्रदेश सरकार विधानसभा के अंदर चर्चा से भागती दिखाई दी. अब विधानसभा के बाहर भी सरकार, विपक्ष और जनता से भागती दिखाई देगी.

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में केवल दो ही क्षेत्रों में विकास हो रहा है, एक नादौन और दूसरा देहरा. कुछ नेताओं के दबाव में हरोली में भी थोड़ा बहुत विकास हो ही रहा है पर बाकी प्रदेश तो पिछड़ता जा रहा हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक महीने में करुणामूलक रोजगार नीति लाएगी सरकार, आउटसोर्स नीति में भी होगा बदलाव

शिमला: 27 मार्च को भाजपा हिमाचल विधानसभा का घेराव करने जा रही है. इस दौरान शिमला के चौड़ा मैदान में विशाल रैली का आयोजन भी किया जाएगा. रैली को लेकर भाजपा तैयारी में जुट गई है. शुक्रवार को देर शाम विधि पार्क में भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित की गई.

बैठक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विशेष रूप से प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थ सहित सभी विधायक मौजूद रहे. बैठक में 27 मार्च को होने वाली रैली को लेकर रणनीति बनाई गई. साथ ही सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रैली में शामिल करने की दिशा निर्देश दिए गए.

भाजपा की विधायक रणधीर शर्मा ने कहा, "विधायक दल की बैठक में 27 मार्च को होने वाले विशाल प्रदर्शन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. इस दौरान प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा का भी मार्गदर्शन विधायक दल को प्राप्त हुआ. भारतीय जनता पार्टी वर्तमान कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर घेरेगी.जिस प्रकार से हिमाचल में माफिया राज चल रहा है, उसको जनता के सामने एक्सपोज करेगी".

रणधीर शर्मा ने कहा यह प्रदर्शन प्रदेशव्यापी होगा. हर जिले एवं विधानसभा क्षेत्र से भारी संख्या में कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में भाग लेंगे. हर प्रश्न पर एवं हर मोर्चे पर प्रदेश सरकार विधानसभा के अंदर चर्चा से भागती दिखाई दी. अब विधानसभा के बाहर भी सरकार, विपक्ष और जनता से भागती दिखाई देगी.

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में केवल दो ही क्षेत्रों में विकास हो रहा है, एक नादौन और दूसरा देहरा. कुछ नेताओं के दबाव में हरोली में भी थोड़ा बहुत विकास हो ही रहा है पर बाकी प्रदेश तो पिछड़ता जा रहा हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक महीने में करुणामूलक रोजगार नीति लाएगी सरकार, आउटसोर्स नीति में भी होगा बदलाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.