जयपुर: राजधानी जयपुर में हिट एंड रन मामले में सियासी रंग भी चढ़ने लगा है. इस घटना का आरोपी कांग्रेस नेता है. इसका नाम सामने आने और घटनास्थल मंदिर के सामने होने के बाद अब बीजेपी इस पूरे मामले को अलग ही तरह से जोड़कर देख रही है. भाजपा अब कांग्रेस को निशाने पर ले रही है. पार्टी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस को अपनी पार्टी के नेता उस्मान खान के इस कृत्य को गंभीरता से लेना चाहिए. इसमें कई मासूम लोगों की जान चली गई. बीजेपी ने तो यहां तक कह दिया कि इस पूरे मामले में कहीं कोई और मंशा तो नहीं थी, इसलिए इसकी पूरी जांच की जाएगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि इस घटना का आरोपी कांग्रेस नेता उस्मान खान है. उसने मंदिर के बाहर खड़े लोगों के ऊपर कार चढ़ाने का काम किया है. कांग्रेस को इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए, लेकिन इस विषय पर बोलने की बजाय, जो मुद्दा नहीं है, उसे तूल दिया जा रहा है.
पढ़ें: जयपुर में हिट एंड रन : कंपनी के CEO ने कई लोगों को कुचला, 3 की मौत, सड़क पर उतरे लोग
उन्होंने कहा कि उस्मान ही नहीं, कर्नाटक के एक कांग्रेसी सांसद ने तो सदन में वक्फ बिल चर्चा के दौरान कांच की बोतल को तोड़कर संयुक्त संसदीय समिति के चेयरमैन जगदंबिका पाल पर फेंकने जैसा घोर निदंनीय कृत्य किया था. कांग्रेस को इन विषयों को गंभीरता से लेना चाहिए, लेकिन कांग्रेस इन विषयों पर बोलने की बजाय जो मुद्दा नहीं है, उसे मुद्दा बना रही है यह सही नहीं है.
घटना की पूरी जांच होगी: उधर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने इस घटना के पीछे अलग तरह की मंशा का अंदेशा जताते हुए कहा कि इस पूरे मामले की सरकार गंभीरता से जांच करवाएगी. जिस तरह से मंदिर के बाहर खड़े लोगों पर बेरहमी से गाड़ी चलाई चढ़ाई गई और उन्हें कुचला गया, इसमें कहीं किसी तरह की कोई और मंशा तो नहीं है, इसको लेकर जांच होगी. भारद्वाज ने कहा कि इस घटना में कांग्रेस नेता का नाम है, इसलिए कांग्रेस को तो कम से कम इस मुद्दे पर मानवता की बात करने का अधिकार ही नहीं है. उनके पार्टी के नेता ने किस तरह से बेरहमी से इतने लोगों को कुचल दिया, यह कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं को दिखाई नहीं दे रहा है. इस घटना की पूरी निष्पक्ष जांच होगी. तमाम उन बिंदुओं को देखा जाएगा कि कहीं कोई और इंटेंशन तो नहीं था.