ETV Bharat / state

BJP नेता की दिनदहाड़े धारदार हथियारों से बदमाशों ने की हत्या, मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे - JHALAWAR MURDER

झालावाड़ में BJP के नेता सुरेंद्र मेवाड़ा की सोमवार सुबह बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े हत्या कर दी गई.

झालावाड़ में हत्या से सनसनी
झालावाड़ में हत्या से सनसनी (फोटो ईटीवी भारत झालावाड़)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 2, 2025 at 11:40 AM IST

2 Min Read

झालावाड़: जिले में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई जब मंडावर थाना क्षेत्र में भाजपा से जुड़े नेता सुरेंद्र मेवाड़ा की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि सुरेंद्र मेवाड़ा रोज की तरह मंदिर दर्शन के लिए गए थे और लौटते समय कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर अचानक हमला कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

मंडावर थाने के सब इंस्पेक्टर इशाक मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है. उन्होंने कहा कि घटना के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है. मृतक के बेटे अभिषेक मेवाड़ा ने बताया कि उनके पिता प्रतिदिन बालाजी मंदिर दर्शन के लिए जाते थे. आज भी वे रोजाना की तरह घर से निकले थे, लेकिन लौटते वक्त हमला हो गया.

भाजपा नेता की दिनदहाड़े हत्या (फोटो ईटीवी भारत झालावाड़)

इसे भी पढ़ें: महिला के अधजले शव के टुकड़े मिले, पोटली में समेटने पड़े अवशेष, हत्या का मामला दर्ज

हत्या की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया. वहीं, जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली. सुरक्षा के लिहाज से मंडावर क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. गौरतलब है कि सुरेंद्र मेवाड़ा का नाम 2012 में चर्चित सत्तू चौधरी हत्याकांड से जुड़ा रहा है. ऐसे में इस वारदात को भी उसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाने का दावा कर रही है.

झालावाड़: जिले में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई जब मंडावर थाना क्षेत्र में भाजपा से जुड़े नेता सुरेंद्र मेवाड़ा की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि सुरेंद्र मेवाड़ा रोज की तरह मंदिर दर्शन के लिए गए थे और लौटते समय कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर अचानक हमला कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

मंडावर थाने के सब इंस्पेक्टर इशाक मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है. उन्होंने कहा कि घटना के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है. मृतक के बेटे अभिषेक मेवाड़ा ने बताया कि उनके पिता प्रतिदिन बालाजी मंदिर दर्शन के लिए जाते थे. आज भी वे रोजाना की तरह घर से निकले थे, लेकिन लौटते वक्त हमला हो गया.

भाजपा नेता की दिनदहाड़े हत्या (फोटो ईटीवी भारत झालावाड़)

इसे भी पढ़ें: महिला के अधजले शव के टुकड़े मिले, पोटली में समेटने पड़े अवशेष, हत्या का मामला दर्ज

हत्या की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया. वहीं, जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली. सुरक्षा के लिहाज से मंडावर क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. गौरतलब है कि सुरेंद्र मेवाड़ा का नाम 2012 में चर्चित सत्तू चौधरी हत्याकांड से जुड़ा रहा है. ऐसे में इस वारदात को भी उसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाने का दावा कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.