देहरादून: बीजेपी नेता रोहित नेगी हत्याकांड मामले में पुलिस एक्शन में है. पुलिस ने हत्याकांड के दो आरोपियों को मुजफ्फरनगर मंगलौर बॉर्डर पर मुठभेड़ में घायल कर दिया है. घायल आरोपियों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया गया है.
भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष रोहित नेगी (32 वर्षीय) को गोली मारने वाले आरोपियों को मुठभेड़ में पुलिस ने घायल कर दिया है. इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने महज 60 घंटे में बड़ा एक्शन किया. पुलिस टीमों ने दिन-रात लगतक पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, खतौली, मेरठ, शामली, बागपत से लेकर दिल्ली व हरियाणा तक की खाक छानी.
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों शातिरों ने अपना मोबाइल बंद कर दिया था. दोनों आरोपी दूसरे फोन का इस्तेमाल कर पुलिस को गुमराह कर रहे थे. साथ ही वो बार बार अपना ठिकाना बदल रहे थे, जिस कारण पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में टाइम लगा. एसएसपी देहरादून के निर्देश पर मैन्युअल पुलिसिंग के बाद टीमें मिनट टू मिनट अलग-अलग स्थानों में फिल्मी तर्ज पर गाड़ी दौड़ाते-दौड़ाते आखिकार हत्यारों तक पहुंची.
हत्या के आरोपी विशेष धर्म (समुदाय) के होने के कारण मुजफ्फरनगर मंगलौर बॉर्डर पर उन्हें पकड़ने में एक बार फिर संवेदनशील स्थिति बन आयी. ऐसे में यह भी एक कारण रहा कि हत्यारों के साथ मुठभेड़ की घटना सामने आयी.
हत्यारोपी अजहर त्यागी की गिरफ्तारी के बाद रोहित की मां सोम बाला और बहन ने पुलिस कार्रवाई पर संतोष तो जताया है. उन्होंने कहा आरोपियों के पैर में नहीं बल्कि सीने पर गोली मारनी चाहिए थी. रोहित घर का इकलौता बेटा था. रोहित नेगी स्टोन क्रशर चलाते थे और भाजपा में पूर्व मंडल अध्यक्ष रह चुके थे. उनके पीछे पिता ऋषिराज नेगी, मां सोम बाला और बहन है. पिता ऋषिराज नेगी के पैर में चोट लगने के कारण उनका इलाज चल रहा है, इसलिए रोहित का अंतिम संस्कार भी रिश्तेदारों ने किया. इन दिनों रोहित नेगी की शादी को लेकर भी घर में चर्चा चल रही थी.
प्रेमनगर थानाक्षेत्र में रोहित नेगी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल,
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) June 6, 2025
गिरफ्तारी से बचने के लिए भागने के दौरान अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर किया जानलेवा हमला, आत्मरक्षा में की गई पुलिस की जवाबी फायरिंग में 02 अभियुक्त हुए घायल।https://t.co/1XvBJ0TQfO pic.twitter.com/ru49MduIKV
बता दें, थाना प्रेमनगर क्षेत्र के मांडूवाला में 3 मई की रात को दो बाइक सवार युवकों ने भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित नेगी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद थाना प्रेमनगर में मुकदमा लिखने में भी लापरवाही सामने आई. स्थानीय लोगों के दबाव पर पुलिस ने दो आरोपी अजहर त्यागी और आयुष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद भी दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों के आक्रोश ओर स्थानीय विधायक ने भी सड़क पर उतरने की चेतावनी दी. साथ ही युवाओं ने एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन किया, जिसके बाद मामले में एक्शन हुआ है.
पढ़ें-
- देहरादून में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
- अवैध संबंधों के शक में पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या, कूकर से वार कर फिर गला रेता
- अवैध संबंधों के शक में की गर्भवती पत्नी की हत्या, कोर्ट ने पति को सुनाई उम्रकैद
- ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न और हत्या की धमकी देने का आरोप, विवाहिता ने दर्ज कराया मुकदमा
- बीजेपी नेता रोहित नेगी हत्याकांड: दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, एम्स में भर्ती, बॉर्डर पर अलर्ट