ETV Bharat / state

रोहित नेगी हत्याकांड: साहब माफ कर दो...अब नहीं करूंगा...मुठभेड़ के बाद गिड़गिड़ाता दिखा अजहर, देखें वीडियो - ROHIT NEGI MURDER CASE

बीजेपी नेता रोहित नेगी का हत्या आरोपी मोहम्मद अजहर पुलिस से माफी मांगता नजर आया, पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है

ROHIT NEGI MURDER CASE
बीजेपी नेता रोहित नेगी हत्याकांड (Photo courtesy- Dehradun Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 6, 2025 at 3:56 PM IST

Updated : June 6, 2025 at 4:54 PM IST

4 Min Read

देहरादून: रोहित नेगी के हत्या आरोपियों का जब एनकाउंटर हुआ तो उनके चेहरों पर पुलिस का भरपूर खौफ दिखाई दिया. जब एनकाउंटर के बाद पुलिस दोनों हत्या आरोपियों को अस्पताल ले जा रही थी तो उस समय का वीडियो बदमाशों में खौफ पैदा करने के लिए काफी है.

बीजेपी नेता रोहित नेगी हत्याकांड: 3 मई की रात बीजेपी नेता रोहित नेगी की राजधानी देहरादून में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के कुख्यात बदमाश मोहम्मद अजहर पर लगा था. पुलिस तभी से इसकी और इसके सहयोगी की तलाश में थी. उत्तराखंड की देहरादून पुलिस ने कई टीमें बनाकर उत्तराखंड से लेकर यूपी तक ताबड़तोड़ छापे मारे.

एनकाउंटर में घायल हत्या आरोपियों को ले जाती पुलिस (Video courtesy- Dehradun Police)

हत्यारोपी दो बदमाशों का एनकाउंटर: आखिरकार बीजेपी नेता रोहित नेगी की हत्या के 60 घंटे बाद उत्तराखंड पुलिस की मुख्य आरोपी मोहम्मद अजहर और आयुष उर्फ सिकंदर के साथ मुजफ्फरनगर-मंगलौर बॉर्डर पर मुठभेड़ हुई. पुलिस के अनुसार जब दोनों बदमाशों को रुकने को कहा गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायर खोला.

हत्यारोपी घायल बदमाश गिड़गिड़ाते नजर आए: पुलिस की गोली रोहित नेगी के हत्या आरोपी मोहम्मद अजहर और आयुष उर्फ सिकंदर को लग गई. जिसके बाद दोनों भाग नहीं सके और पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस जब इनको पकड़कर अस्पताल ले जा रही थी तो उस समय का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है.

पुलिस से माफी मांग रहे थे दोनों घायल बदमाश: वीडियो में दोनों हत्या आरोपी पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते नजर आ रहे हैं. वीडियो से जो आवाजें आ रही हैं, उनमें...साब अब आगे कभी ऐसा नहीं करेंगे...आह मर गया...अब नहीं करूंगा...माफ कर दो साहब...जैसी आवाजें सुनाई दे रही हैं. ये उन्हीं बदमाशों की आवाजें हैं जिन्होंने अति सुरक्षित मानी जाने वाली उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में खुलेआम बीजेपी नेता रोहित नेगी की गोली मारकर हत्या की थी.

बदमाशों के लिए सबक हैं ये आवाजें: ये आवाजें उन अपराधियों के लिए एक सबक हैं जो थोड़ा सा भौकाल दिखाने के लिए हत्या जैसी वारदात करने से नहीं चूकते. लेकिन उनका फिर ऐसे ही एनकाउंटर से होता है. फिर वो पुलिस के सामने इसी तरह गिड़गिड़ाते हैं.

3 जून को हुई थी बीजेपी नेता रोहित नेगी की हत्या: बताते चलें कि 3 जून की रात एक मामूली विवाद में मोहम्मद अजहर और आयुष उर्फ सिकंदर ने उत्तराखंड बीजेपी के नेता रोहित नेगी को गोली मार दी थी. रोहित की मौत हो गई थी. रोहित की हत्या के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जन मानस में रोष था. लोग हत्या आरोपी मोहम्मद अजहर की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. आज 6 जून को हत्या आरोपी मोहम्मद अजहर और उसके साथी आयुष उर्फ सिकंदर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

मामूली विवाद, जो बना जानलेवा: जानकारी के अनुसार, जानलेवा विवाद 3 जून को एक पार्टी से शुरू हुआ. बीजेपी नेता रोहित नेगी के एक दोस्त की महिला मित्र को आरोपी अजहर ने फोन पर गाली दी थी. रोहित ने जब उसे ऐसा करने से मना किया तो दोनों के बीच थोड़ा विवाद हो गया था.

इसके बाद देर रात मांडुवाला के पीपल चौक पर बाइक सवार मोहम्मद अजहर और आयुष उर्फ सिकंदर ने बोलेरो में सवार रोहित नेगी पर गोली चला दी. गोली रोहित की गर्दन में जा लगी. उसे गंभीर हालत में ग्राफिक एरा अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या का आरोप यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी अजहर मलिक उर्फ अजहर त्यागी पर लगाया.
रोहित नेगी हत्याकांड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

देहरादून: रोहित नेगी के हत्या आरोपियों का जब एनकाउंटर हुआ तो उनके चेहरों पर पुलिस का भरपूर खौफ दिखाई दिया. जब एनकाउंटर के बाद पुलिस दोनों हत्या आरोपियों को अस्पताल ले जा रही थी तो उस समय का वीडियो बदमाशों में खौफ पैदा करने के लिए काफी है.

बीजेपी नेता रोहित नेगी हत्याकांड: 3 मई की रात बीजेपी नेता रोहित नेगी की राजधानी देहरादून में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के कुख्यात बदमाश मोहम्मद अजहर पर लगा था. पुलिस तभी से इसकी और इसके सहयोगी की तलाश में थी. उत्तराखंड की देहरादून पुलिस ने कई टीमें बनाकर उत्तराखंड से लेकर यूपी तक ताबड़तोड़ छापे मारे.

एनकाउंटर में घायल हत्या आरोपियों को ले जाती पुलिस (Video courtesy- Dehradun Police)

हत्यारोपी दो बदमाशों का एनकाउंटर: आखिरकार बीजेपी नेता रोहित नेगी की हत्या के 60 घंटे बाद उत्तराखंड पुलिस की मुख्य आरोपी मोहम्मद अजहर और आयुष उर्फ सिकंदर के साथ मुजफ्फरनगर-मंगलौर बॉर्डर पर मुठभेड़ हुई. पुलिस के अनुसार जब दोनों बदमाशों को रुकने को कहा गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायर खोला.

हत्यारोपी घायल बदमाश गिड़गिड़ाते नजर आए: पुलिस की गोली रोहित नेगी के हत्या आरोपी मोहम्मद अजहर और आयुष उर्फ सिकंदर को लग गई. जिसके बाद दोनों भाग नहीं सके और पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस जब इनको पकड़कर अस्पताल ले जा रही थी तो उस समय का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है.

पुलिस से माफी मांग रहे थे दोनों घायल बदमाश: वीडियो में दोनों हत्या आरोपी पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते नजर आ रहे हैं. वीडियो से जो आवाजें आ रही हैं, उनमें...साब अब आगे कभी ऐसा नहीं करेंगे...आह मर गया...अब नहीं करूंगा...माफ कर दो साहब...जैसी आवाजें सुनाई दे रही हैं. ये उन्हीं बदमाशों की आवाजें हैं जिन्होंने अति सुरक्षित मानी जाने वाली उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में खुलेआम बीजेपी नेता रोहित नेगी की गोली मारकर हत्या की थी.

बदमाशों के लिए सबक हैं ये आवाजें: ये आवाजें उन अपराधियों के लिए एक सबक हैं जो थोड़ा सा भौकाल दिखाने के लिए हत्या जैसी वारदात करने से नहीं चूकते. लेकिन उनका फिर ऐसे ही एनकाउंटर से होता है. फिर वो पुलिस के सामने इसी तरह गिड़गिड़ाते हैं.

3 जून को हुई थी बीजेपी नेता रोहित नेगी की हत्या: बताते चलें कि 3 जून की रात एक मामूली विवाद में मोहम्मद अजहर और आयुष उर्फ सिकंदर ने उत्तराखंड बीजेपी के नेता रोहित नेगी को गोली मार दी थी. रोहित की मौत हो गई थी. रोहित की हत्या के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जन मानस में रोष था. लोग हत्या आरोपी मोहम्मद अजहर की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. आज 6 जून को हत्या आरोपी मोहम्मद अजहर और उसके साथी आयुष उर्फ सिकंदर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

मामूली विवाद, जो बना जानलेवा: जानकारी के अनुसार, जानलेवा विवाद 3 जून को एक पार्टी से शुरू हुआ. बीजेपी नेता रोहित नेगी के एक दोस्त की महिला मित्र को आरोपी अजहर ने फोन पर गाली दी थी. रोहित ने जब उसे ऐसा करने से मना किया तो दोनों के बीच थोड़ा विवाद हो गया था.

इसके बाद देर रात मांडुवाला के पीपल चौक पर बाइक सवार मोहम्मद अजहर और आयुष उर्फ सिकंदर ने बोलेरो में सवार रोहित नेगी पर गोली चला दी. गोली रोहित की गर्दन में जा लगी. उसे गंभीर हालत में ग्राफिक एरा अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या का आरोप यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी अजहर मलिक उर्फ अजहर त्यागी पर लगाया.
रोहित नेगी हत्याकांड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

Last Updated : June 6, 2025 at 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.